इस लेख में आप 12th Pass Government Job – How to get a Government Job After 12th? Details in Hindi – 12वीं Pass Govt Jobs for Women – इसके बारे में विस्तारपूर्वक डिटेल्स में जानेंगे.
दोस्तों अक्षर युवापीढ़ी 10वीं एवं 12वीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए? इसकी तलाश में होते हैं. लेकिन वे यह तय नहीं कर पाते हैं कि 12वीं के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करे.
ऐसे छात्रों के लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है. क्योकि इसमें हम बताएंगे कि 12वीं पास के बाद उन्हें कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है.
वैसे तो ग्रेजुएशन के बाद कई उच्च स्तरीय सरकारी नौकरियां हासिल की जा सकती हैं. लेकिन अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी (12th Pass Government Job) पाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार मार्फ़त रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होते हैं. जिसमें आप अपनी राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी के लिए आजमा सकते हैं.
अगर आप भी उन छात्रों में से एक हैं जो 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते है और इसकी जानकारी की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 12th Pass Government Job – 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं? तो बने रहें इस लेख के साथ अंत तक –
12वी के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए? (12th Pass Government Job Details in Hindi)
अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी के कई विकल्प मौजूद होते हैं. जहां आप अपने राज्य के अनुसार अपनी पसंदीदा सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. नीचे हम आपको कुछ सरकारी नौकरी पदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.
Indian Army
12वीं के बाद आप भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. क्योंकि हर साल भारतीय सेना की भर्ती समय समय पर निकलती रहती है. अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं या सीमा पर देश की रक्षा करना चाहते हैं तो आप भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं.
Indian Army में आप तीन तरह से शामिल हो सकते हैं. जैसे की National Defense Academy Examination, Technical Entry Scheme, Indian Army Rally आदि.
इन तीन विधियों का चयन तीन चरणों में किया जाता है. पहले दो तरीकों यानी एनडीए परीक्षा और टीईएस के माध्यम से चयनित होने के लिए, आपको पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद एसएसबी साक्षात्कार और अंत में मेडिकल टेस्ट देना होगा.
इसी तरह इंडियन आर्मी रैली के जरिए चयन होने के लिए पहले लिखित परीक्षा, फिर मेडिकल टेस्ट और अंत में फिटनेस टेस्ट देना होता है, इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होता है.
Forest Guard
इस पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या सरकार द्वारा अनुमोदित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
वन रक्षक के लिए चयन प्रक्रिया में Physical Efficiency Test, Physical Measurement Test, Written Test और एक Personal Interview जैसी स्टेज को पार करना होता है, उसके बाद ही चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है. अगर आप इन स्टेजों को पूरा करते है, तो आपका चयन वन रक्षक के लिए होता है.
Indian Air Force – भारतीय वायु सेना
एनडीए परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भारतीय वायु सेना के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है.
अगर आप इन तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो आपको दो और टेस्ट देने होंगे. पहला Pilot Aptitude Battery Test (PABT) और दूसरा Computerized Pilot Selection System (CPSS), आपको इन दोनों परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण करना होगा.
इसके अलावा, यदि आप Indian Air Force X, Y Group के माध्यम से भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको भारतीय वायु सेना में एक एयरमैन के रूप में भर्ती लिया जाता है. जिसके लिए 16.5 से 19.5 वर्ष की आयु के अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के एक्सवाई ग्रुप में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा होती है. इसलिए आपको इस परीक्षा के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
साथ ही बता दें कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप एक्स के अंतर्गत आने वाले पद के लिए आपका साइंस (पीसीएम) स्ट्रीम से 55% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है या फिर डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक किया हो. ग्रुप वाई में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए 55% अंकों के साथ 12वीं साइंस (पीसीबी) पास होना अनिवार्य है.
कांस्टेबल – Constable
SSC (General Duty) GD Exam BSF, CISF, ITBP, CRPF, Rifleman आदि में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. जिसके लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास करना होगा उसके बाद ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
एसएससी GD Exam अधिसूचना जारी करके इस परीक्षा की प्रोसेस शुरू करता है. जो उम्मीदवार इस जीडी परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
क्योंकि इसमें 12वीं के बाद विभिन्न राज्य पुलिस की नौकरी करने के अवसर देते हैं. इसमें कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और आरक्षित सशस्त्र पुलिस जैसे पदों पर भर्ती की जाती है. जिसके लिए आप कोशिश कर सकते हैं.
Indian Navy – भारतीय नौसेना
इस पद के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है जिसमें विषय मैथ्स और फिजिक्स होना चाहिए. देखा जाए तो कुछ गैर-तकनीकी पदों के लिए स्ट्रीम की कोई पाबंदी नहीं है, इसके लिए किसी भी स्ट्रीम वाले उन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय नौसेना में पांच मुख्य शाखाएं हैं। जैसे Executive, Engineering, Electrical, Education, Medicine आदि. इन शाखाओं में अधिकतर पदों पर भर्ती चार चरणों में की जाती है. पहले लिखित परीक्षा, फिर एसएसबी इंटरव्यू, फिर फिजिकल टेस्ट और अंत में मेडिकल टेस्ट, जो छात्र इन चरणों को पास करता है उसे ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है.
एसएससी स्टेनोग्राफर – SSC Stenographer
Staff Selection Commission या एसएससी स्टेनोग्राफर (Grade C & D) के पद के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. इसके लिए आवेदक को केंद्रीय या राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
साथ ही इस पद के लिए उसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उसके बाद ही एसएससी स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन कर सकते है.
SSC Multi-Tasking Staff
एसएससी विभिन्न विभागों में विभिन्न गैर-तकनीकी पदों के लिए योग्य कर्मियों की भर्ती के लिए एसएससी एमटीएस अधिसूचना की घोषणा करके केंद्र सरकार के मंत्रालयों में भर्ती करता है. उम्मीदवार 10वीं पास करने के बाद एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
जो लोग SSC Multitasking Staff Exam में शामिल होना चाहते हैं, वे संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Lower Divisional Clerk
लोअर डिविजनल क्लर्क का पद रक्षा और विभिन्न मंत्रालयों में होता है. इसलिए इसकी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ही करवाता है. जिसके लिए आपको सबसे पहले एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) की परीक्षा देनी होगी. फिर इसे पास करने के बाद आपका टाइपिंग टेस्ट होता है.
टाइपिंग टेस्ट में आपकी अंग्रेजी टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. अगर आप 3-4 साल तक इस पद पर अच्छे से काम करते हैं तो आपकी पदोन्नति हो सकती है. जो प्रमोशन के बाद आपको अपर डिविजनल क्लर्क का पद मिलता है.
12वीं के बाद एसएससी भर्ती (SSC Recruitment after 12th)
SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा आयोजित करता है.
जिनकी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है. साथ ही बता दें कि इसके तहत कई पद हैं, जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA), कोर्ट क्लर्क आदि. सरकारी मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के तहत काम करने वालों की एसएससी परीक्षाओं के माध्यम से भर्ती की जाती है.
12वीं के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भर्ती (Railway Recruitment Board Recruitment after 12th)
12वीं पास छात्रों के लिए भारतीय रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में कई रिक्तियों की भर्ती समय-समय पर करता है. जिसमें कुछ मुख्य रिक्तियां सहायक लोको पायलट, कार्यालय सहायक, स्टेशन मास्टर और टिकट कलेक्टर की होती हैं. इन पदों के लिए आप आवेदन कर सकते है. इसमें लिखित परीक्षा में पहले प्री और फिर मेन परीक्षा होती है. और साथ ही इस फील्ड में कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
इसके अलावा 12वीं पास छात्रों के लिए Railway Recruitment Board (RRB) NTPC-Train Clerk,Ticket Clerk, Accounts Clerk cum Typist level, Junior Clerk level, Junior Time Keeper जैसे अन्य कई पोस्ट पर भर्तियां होती हैं। जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है.
Recruitment Exam for Government Jobs after 12th
सार्वजनिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कई नौकरियां हैं जिनके लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास के बाद आवेदन कर सकते हैं. जो लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे नीचे दिए गए सूचि के अनुसार अपना क्षेत्र चुनकर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा प्रयास कर सकते है.
1. एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC Combined Higher Secondary Level)
- Upper Division Clerk
- Lower Division Clerk (LDC)
- Postal Assistant
- Data Entry Operator
- Sorting Assistant
- SSC Multi Tasking Staff
- SSC General Duty Constable
- एसएससी Grade C and Grade D Stenographer
- RRB Assistant Loco Pilot
- Railway Group D (RRB / RRC Group D)
- Indian Army Exam for the Post of Technical Entry Scheme, Junior Commissioned Officer for Women Constables, Soldiers, Catering
- Indian Navy Examination for the post of Sailor, Artificer Apprentice and Senior Secondary Recruit (SSR)
- Security Forces
- Border Security Force (BSF)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- Indian Coast Guard Examination for the post of Sailors, Technicians, Assistant Commandants and Airmen
- All India Entrance Examination for Armed Forces NDA (National Defense Academy)
उपरोक्त दिए गए सूचि के अनुसार आप 12वीं कक्षा के बाद सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर सफल होने का प्रयास कर सकते है.
12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए डिपार्टमेंट (Department for Government Jobs after 12th)
- भारतीय सेना भर्ती
- पुलिस भर्ती
- रेलवे
- बैंकिंग
- एयरपोर्ट्स
- Indian Navy
- Air force
- सेंट्रल गवर्नमेंट
- AGNEEPATH Recruitment
इसके अलावा आप Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police Force (ITBP), Central Industrial Security Force (CISF) आदि में 12वीं के बाद आप अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं.
12वीं पास स्टूडेंट के लिए अन्य सरकारी नौकरी की लिस्ट
जिन छात्रों ने Arts, Science or Commerce से 12वीं पास की है, वे छात्र 12वीं के बाद नीचे दी गई अन्य सरकारी नौकरियों की सूची के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
- सेल्स एक्जीक्यूटिव
- पुलिस कांस्टेबल
- फील्ड वर्कर
- पोस्टमैन
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- गार्डनर
- मल्टी टास्किंग स्टाफ
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- आंगनवाड़ी सहायक
- ग्राम रोजगार सेवक
- सिक्योरिटी गार्ड
- Amin
- UDC
- LDC
- ग्राम अकाउंटेंट
- Soldier
- क्लर्क
- स्टाफ फील्ड ऑफिसर
- स्टाफ नर्स
- ट्रैफिक सुपरवाइजर
- ड्राइवर
- जूनियर असिस्टेंट
- आंगनवाड़ी वर्कर
- पुलिस ऑफिसर
- CRPF
- आइटीबीपी
- CISF
- रेलवे
- Banking
- सेंट्रल गवर्नमेंट
- एयरफोर्स
- नेवी
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- AGNEEPATH Recruitment
उपरोक्त दिए गए सूचि में महिलाओं के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती है. क्योंकि हमारे देश में सभी पुरुषों और महिलाओं को समान अधिकार दिए गए हैं, इसलिए महिलाएं भी 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपनी पसंद के अनुसार सरकारी नौकरी में कोई भी नौकरी चुन सकती हैं.
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा (Government Job Exam after Graduation)
- UPSC Exam
- UPSC CAPF
- Combined Defence Services Exam
- AFCAT Exam
- Public Service Commission Exam
- Insurance Exam
- Bank Exam
आप सभी तो जानते ही होंगे ग्रेजुएशन के बाद उच्चस्तरीय सरकारी नौकरियां उपलब्ध होते है. जिसके लिए अलग-अलग पोस्ट के अनुसार परीक्षा भी भिन्न-भिन्न होती है. इसलिए आप उपर दिए गए परीक्षा की तैयारी ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है.
12th Pass Government Job सैलरी
12वीं पास के बाद सरकारी नौकरी की सैलरी की बात करें तो सरकारी नौकरी के क्षेत्र में अलग-अलग विभाग होने के कारण सैलरी भी पद के अनुसार अलग-अलग होती है. इसलिए सैलरी आपके जॉब पोस्ट पर अधिक निर्भर करती है कि आप किस पोस्ट पर काम कर रहे हैं. फिर भी देखा जाए तो सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी 20 हजार से 35 हजार तक होती है. इसके साथ ही कुछ पदों पर अन्य सुविधाएं भी होती हैं.
12वीं कक्षा से जुड़े FAQs
Question – जल्दी नौकरी पाने के लिए मुझे 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. या फिर BBA, BCA की तरह अन्य कई अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं.
Question – 12वीं के बाद PCM के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Answer – 12th के बाद PCM वालों के लिए B.Tech, B.E और B.Sc जैसे सबसे अच्छे कोर्स माने जाते हैं.
Question – 10वीं और 12वीं स्तर पर सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?
Answer – 10वीं और 12वीं स्तर पर भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क जैसे परीक्षा पास कर आसान सरकारी नौकरी पा सकते है.
Question – 12वीं के बाद सबसे उत्तम सरकारी नौकरी कौन सी मानी जाती हैं?
Answer – 12वीं के बाद सबसे उत्तम सरकारी नौकरियों में, Police Department Jobs, Data Entry Operator Jobs, Primary School Teacher Jobs, Merchant Navy, Indian Army आदि जैसे पद सबसे उत्तम सरकारी नौकरी में मानी जाती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में 12th Pass Government Job – How to get a Government Job After 12th? Details in Hindi इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- 12वी के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए?
- 12th के बाद एसएससी भर्ती
- 12वीं के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भर्ती
- Recruitment Exam for Government Jobs after 12th
- 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए डिपार्टमेंट
- 12वीं पास स्टूडेंट के लिए अन्य सरकारी नौकरी की लिस्ट
- ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा
- 12th Pass Government Job सैलरी
- 12वीं कक्षा से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने 12th Pass Government Job – How to get a Government Job After 12th? Details in Hindi इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी 12th Pass Government Job के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक में जॉब कैसे पाए
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैस पाए
- सरकारी टीचर कैसे बने
- एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए
- ISRO में जॉब कैसे पाए
- सिंगापुर में जॉब कैसे पाए
- कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
Leave a Reply