NDRF Kya Hai – Kaise Join Kare – NDRF Full Form, Work, Salary Jane Yahan – इस लेख में आप एनडीआरएफ क्या है? ज्वाइन कैसे करे इसके बारे में डिटेल्स में जानेंगे.
साथियों, हमारे भारत देश में हर साल कोई न कोई आपदा आती रहती है, जिसके लिए सरकार ने एक ऐसा संगठन बनाया है, जो आपदा के समय नागरिकों की मदद कर सके.
भारत सरकार द्वारा बनाए गए उस संगठन का नाम NDRF है. जिनका मुख्य काम आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों की मदद के लिए अपनी सेवाएं देना है.
अगर आप भी लोगों की सहायता करना चाहते हैं और NDRF Kya Hai जॉइन कैसे करे इसके बारे में जानकारी तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि NDRF Kya Hai – Kaise Join Kare साथ ही इसका फुल फॉर्म, योग्यता, कार्य और वेतन से संबंधित जानकारी देने जा रहे है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एनडीआरएफ क्या है (NDRF Kya Hai Details in Hindi)
NDRF को “National Disaster Response Force” कहते है, जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” कहा जाता है. और यह आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत खतरनाक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए या आपदा के लिए विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से गठित एक भारतीय विशेष बल है.
जब हर साल गंभीर प्रकृति की आपदाएं आती हैं, तो केंद्र सरकार राज्य के अनुरोध पर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तैनाती सहित प्रभावित राज्य को सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होती है.
National Disaster Response Force (NDRF) 16 बटालियनों का एक बल है, जो अर्ध-सैन्य आधार पर आयोजित किया जाता है, और भारत के अर्ध-सैन्य बलों से प्रतिनियुक्ति पर व्यक्तियों द्वारा संचालित होता है.
इसमें तीन सीमा सुरक्षा बल, तीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, दो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, दो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और दो सशस्त्र सीमा बल, जिसमे प्रत्येक बटालियन की कुल संख्या लगभग 1149 है.
एनडीआरएफ के प्रमुख को महानिदेशक कहा जाता है. NDRF के महानिदेशक IPS रैंक के अधिकारी होते हैं. NDRF को मुख्य रूप से 12 बटालियन में बांटा गया है. इसमें प्रत्येक बटालियन इंजीनियरों, तकनीशियनों, इलेक्ट्रीशियन, डॉग स्क्वायड और मेडिकल/पैरामेडिक्स सहित 45 कर्मियों की 18 स्व-निहित विशेषज्ञ खोज और बचाव दल प्रदान करने में सक्षम है.
एनडीआरएफ का फुल फॉर्म (NDRF Full form)
NDRF का पूर्ण रूप “National Disaster Response Force” है, जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” कहा जाता है. यह किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में यह बल प्रभावित राज्य में जाकर लोगों के बचाव का कार्य करता है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाता है, इसके अलावा वे कई तरह के कार्यों में भी अपना सहयोग देते हैं.
NDRF Full Form in English
English – National Disaster Response Force
- N – National
- D – Disaster
- R – Response
- F – Force
एनडीआरएफ फुल फॉर्म इन हिंदी
Hindi – राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल
- एन – राष्ट्रीय
- डी – आपदा
- आर – प्रतिक्रिया
- एफ – बल
एनडीआरएफ का गठन (Formation of NDRF)
NDRF का गठन भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत किया गया था. NDRF की 12 बटालियन अर्धसैनिक बलों को देश के विभिन्न हिस्सों में किसी भी तरह के प्राकृतिक संकट के दौरान सहायता के लिए तैनात किया जाता है.
जिसमें तीन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), 3 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), 2 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), 2 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और 2 शास्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बल शामिल हैं.
एनडीआरएफ में शामिल होने वाले सभी जवानों को आपदा का सामना करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे हर आपदा से निपटने में सक्षम हो सकें. इसके अलावा आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ के पास 300 से अधिक उपकरण उपलब्ध हैं.
एनडीआरएफ ज्वाइन कैसे करें? (How to Join NDRF)
अगर आप एनडीआरएफ में शामिल होने की सोच रहे हैं तो NDRF भर्ती की कोई सीधी भर्ती नहीं है. लेकिन अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार एनडीआरएफ में शामिल होना चाहता है और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहता है, तो सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी.
उसके बाद किसी भी अर्धसैनिक बल जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी को ज्वाइन करना होगा. इन सभी बलों को SSC द्वारा आयोजित जीडी (जनरल ड्यूटी) परीक्षा पास करके शामिल किया जा सकता है.
इन सभी बलों में तीन से चार साल तक सेवा देने के बाद एनडीआरएफ की भर्ती का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए कई उम्मीदवार आवेदन करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ का ही चयन हो पाता है.
इसमें अंतिम चयन के बाद उन्हें विशेष प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है ताकि वे हर आपदा से निपटने में सक्षम हो सकें. उसके बाद एनडीआरएफ की एक बटालियन में शामिल होने के बाद प्राकृतिक आपदाओं के समय उन्हें देश के किसी भी कोने में भेज दिया जाता है. और एनडीआरएफ के पास आपदाओं से निपटने के लिए 300 से अधिक उपकरण हैं.
एनडीआरएफ जवानों के कार्य (Functions of NDRF Jawans)
एनडीआरएफ भारत सरकार द्वारा गठित एक ऐसा संगठन है जिसने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए इस संगठन को बनाया है, तो आइए जानते हैं एनडीआरएफ के क्या कार्य हैं.
- किसी भी इलाके में प्राकृतिक आपदा आने पर सरकार हवाई यात्रा की मदद से एनडीआरएफ की टीम जल्द से जल्द वहां के लोगों की मदद के लिए भेजती है.
- एनडीआरएफ की टीम आपदा से प्रभावित इलाकों में राहत शिविर चलाती है, जहां लोगों को खाना, पानी, इलाज आदि जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराती हैं.
- NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर और नावों की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को बचाती है.
- आपदा से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन करके फंसे लोगों और शवों को निकालने का काम करती है.
- स्थिति सामान्य होने तक एनडीआरएफ राहत शिविरों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना जारी रखती है.
- एनडीआरएफ आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में सरकार को जानकारी और ब्योरा देने का काम भी करता है.
एनडीआरएफ बटालियन इन्फोर्मेशन (NDRF Battalion Information)
NDRF में 12 बटालियन पैरामिलिट्री लाइन्स फोर्स शामिल है, यह बल देश के विभिन्न स्थानों पर तैनात है जहां प्राकृतिक आपदाएं होने की सबसे अधिक संभावना है. आपदा की स्थिति का पूर्वानुमान NEOC यानि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर द्वारा किया जाता है, इसलिए यह 24 घंटे सक्रिय रहता है. 12 बटालियन के नाम कुछ इस प्रकार है –
- Bn NDRF – गुवाहाटी, असम – BSF
- बीएन NDRF – कोलकाता, वेस्ट बंगाल – BSF
- Bn NDRF – कटक, ओडिशा – CISF
- बीएन एनडीआरएफ – अरक्कोणम, तमिलनाडु – CISF
- Bn NDRF – पुणे, महाराष्ट्रा – CRPF
- बीएन एनडीआरएफ – गांधीनगर, गुजरात – CRPF
- Bn NDRF – भटिंडा, पंजाब – ITBP
- Bn NDRF – गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश – ITBP
- बीएन एनडीआरएफ – पटना, बिहार – BSF
- Bn NDRF – विजयवाड़ा, आँध्रप्रदेश – CRPF
- Bn NDRF – वाराणसी, उत्तर प्रदेश – SSB
- बीएन एनडीआरएफ – ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश – SSB
NDRF की टीम ने आठ साल की छोटी सी अवधि में एक बहुत ही कुशल बल के रूप में अपनी जगह बनाई है. इस बल ने प्राकृतिक या मानव निर्मित दोनों आपदाओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह दुनिया का सबसे बड़ा और एकमात्र पूरी तरह से आत्मनिर्भर आपदा प्रतिक्रिया बल भी है. NDRF ने देश-विदेश में विभिन्न आपदाओं में लाखों से अधिक लोगों की जान बचाई है.
एनडीआरएफ वेतन (NDRF Salary)
एनडीआरएफ के वेतन की बात करें तो यह पूरी तरह से उनकी रैंक पर निर्भर करता है क्योंकि रैंक के अनुसार उनका वेतन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है. फिर भी, वेतन सभी प्रकार के भत्तों सहित 30 हजार से 40 हजार रुपये प्रति माह होता है. अगर इसमें आपका उच्च रैंक है, तो आपका वेतन अधिक भी हो सकता है.
NDRF से जुड़े FAQs
Question – NDRF फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एनडीआरएफ का फुल फॉर्म National Disaster Response Force होता है.
Question – एनडीआरएफ के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जो इच्छुक छात्र एनडीआरएफ में भर्त्ती होना चाहता है उसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी. उसके बाद किसी भी बलों में तीन से चार साल तक सेवा देने के बाद एनडीआरएफ की भर्ती में शामिल हो सकते है.
Question – NDRF की स्थापना कब हुई थी?
Answer – एनडीआरएफ की स्थापना 2006 में हुई थी.
Question – NDRF का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer – एनडीआरएफ का मुख्यालय अंत्योदय भवन, नई दिल्ली में स्थित है.
Question – NDRF में कितनी बटालियन होती हैं?
Answer – NDRF में 12 बटालियन हैं और प्रत्येक बटालियन में 1149 कर्मी हैं.
Question – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है.
Question – NDRF का हिंदी मतलब क्या है?
Answer – एनडीआरएफ को हिंदी में “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NDRF Kya Hai – Kaise Join Kare – NDRF Full Form, Work, Salary से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एनडीआरएफ क्या है
- NDRF का फुल फॉर्म
- एनडीआरएफ का गठन
- एनडीआरएफ ज्वाइन कैसे करें?
- NDRF जवानों के कार्य
- एनडीआरएफ बटालियन इन्फोर्मेशन
- एनडीआरएफ वेतन
- NDRF से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने NDRF Kya Hai – Kaise Join Kare – NDRF Full Form, Work, Salary से संबंधित जानकारी पेश की है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी NDRF Kya Hai – Kaise Join Kare इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- पैरा कमांडो कैसे बने
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply