CS Course Kya Hai Details in Hindi – CS Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप सीएस कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर लोग किसी बड़ी कंपनी में अच्छी पोस्ट हासिल करने की ख्वाहिस रखते है, जिसके लिए वे तरह-तरह के कोर्स करते हैं. उन्हीं में से एक है सीएस कोर्स, जो तीन साल का है. इसे पूरा करने के बाद कंपनी सचिव का पद किसी भी बड़ी कंपनी में प्राप्त किया जा सकता है.
अगर आप भी किसी बड़ी कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी का पद पाना चाहते हैं और सीएस कोर्स करने और उसके बारे में जानकारी जुटाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि CS Course Kya Hai Details in Hindi – CS Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही हम फीस, विषय, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
CS Full Form in Hindi & English
- English – Company Secretary
- Hindi – कंपनी सचिव/ कंपनी सेक्रेटरी
English में CS Full Form
- C – Company
- S – Secretary
Hindi में CS Full Form
- सी – कंपनी
- एस – सचिव
सीएस कोर्स क्या है (CS Course Kya Hai Details in Hindi)
CS का फुल फॉर्म Company Secretary होता है, जिसे हिंदी में कंपनी सचिव/ कंपनी सेक्रेटरी कहा जाता है. यह कंपनी सेक्रेटरी कोर्स तीन वर्ष का होता है. जिसे छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते है.
यह सीएस कोर्स तीन भागों में बांटा गया है. फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशन प्रोग्राम आदि. इन सभी प्रोग्राम को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को कंपनी सेक्रेटरी के लिए योग्य माना जाता है.
कंपनी सचिव निदेशक मंडल के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करता है, जो वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने, व्यवसाय करने, कॉर्पोरेट रणनीति विकसित करने, हितों के टकराव की स्थितियों से निपटने आदि के तरीकों की सिफारिश करता है.
सीएस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for CS Course)
- जो छात्र सीएस कोर्स करना चाहता है, उसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना बहुत जरूरी है.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होना बहुत जरुरी है.
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए.
- 12वीं पास छात्र फाउंडेशन प्रोग्राम में दाखिला लेते है, वहीं ग्रेजुएशन करने वाले छात्र डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश लेते है, चाहें वह छात्र ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पूरा किया हो.
- अगर आप 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से पूरा करते है, तो यह आपके लिए और भी लाभदायक होगा.
सीएस कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for CS Course)
- Aadhar Card, PAN Card, Driving License or Passport
- Secondary School Certificate for date of birth proof
- Higher Secondary Certificate Exam Marksheet
- Copy of BCom, MCom and CA degree
- Cast Certificate for SC/ST/OBC
- Latest Photograph
- Signature
- Medical Certificate
सीएस यानी Company Secretary के लिए जरूरी स्किल
- Experts in Company Low
- Communication Skills
- Time Management
- Commercial Awareness
- Multi tasker
- Command on Riton English
- Spoken English
सीएस कोर्स एग्जाम फीस
सीएस कोर्स में दाखिले के बाद साल में दो बार परीक्षाएं कराई जाती हैं. उम्मीदवारों को 3 चरणों में पाठ्यक्रम पूरा करना होगा. छात्र को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. इस पाठ्यक्रम के लिए शुल्क तीन चरणों के अनुसार अलग-अलग है जिनका उल्लेख नीचे किया गया है.
- फाउंडेशनल प्रोग्राम (Foundational Programme) – Rs 1200
- एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (Executive Programme) – Rs 1200 (Per Group)
- प्रोफेशन प्रोग्राम (Professional Programme) – Rs. 1200 (Per Group)
सीएस कोर्स कैसे करें? (How to do CS Course)
अगर आप सीएस कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. लेकिन अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा.
12 वीं कक्षा पूरी करने के बाद छात्रों को Institute of Company Secretaries of India में फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करना होता है. यह कोर्स आठ महीने की अवधि का है. दाखिले के तीन साल के भीतर कोर्स पास करना जरूरी है.
आईसीएसआई फाउंडेशन कोर्स पूरा करने वाले छात्र ICSI इंटरमीडिएट कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. आईसीएसआई इंटरमीडिएट कोर्स पास करने के बाद छात्र आईसीएसआई नामांकन के अंतिम चरण के लिए पात्र हैं, जो सीएस बनने की प्रक्रिया का अंतिम चरण है.
अंतिम चरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रशिक्षण पूरा किया जाना है. पाठ्यक्रम के अंतिम स्तर को पूरा करने के बाद, छात्र अल्पकालिक प्रशिक्षण से गुजरते हैं.
इंटरमीडिएट स्तर के दौरान और अंतिम स्तर के बाद प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त व्यावहारिक ज्ञान आईसीएसआई की एसोसिएट सदस्यता प्राप्त करने में मदद करता है. एक बार छात्रों का सफल प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद, वे एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी बनने के योग्य हो जाते हैं.
सीएस कोर्स के सिलेबस सब्जेक्ट (CS Course Syllabus Subject)
Foundation Course (4 Papers)
सीएस के फाउंडेशन कोर्स में 4 पेपर होते हैं, जो निचे दिए गए है-
- Business Economics
- बिज़नेस Environment and Entrepreneurship
- Business Management, Ethics, Law and Communication
- Fundamentals of Accounting and Auditing
Executive Course (7 Papers)
CS के एग्जीक्यूटिव कोर्स में 7 पेपर होते हैं, जो आप निचे देख सकते है –
Group – 1
- Company Law
- Economics and Commercial Law
- Tax Law and Practice
- Cost and Management Accounting
Group – 2
- Company Accounts and Auditing Practices
- Industrial labor and general law
- Capital market and securities law
Professional Course (9 Papers)
सीएस के प्रोफ़ेशनल प्रोग्राम में 9 पेपर होते हैं, निचे आप देख सकते है –
Group – 1
- Advanced Company Law and Practice
- Corporate Restructuring, Valuation and Insolvency
- Secretarial Audit, Due Diligence and Compliance Management
Group – 2
- Financial, Treasury and Forex Management
- Ethics, Governance and Sustainability
- information technology and systems audit
Group – 3
- Advanced Tax Law and Practice
- Drafting, Appearance and Pleasing
- Electives (You can choose 1 subject out of 5)
- Banking Law & Practice
- Insurance Law And Practice
- Capital, Commodity and Money Market
- Intellectual Business – Law and Practice
- Intellectual Property Right – Law and Practice
Best College for CS Course
- एडुब्रीज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई
- अजीत दादा पवार डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे
- इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया , दिल्ली
- गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज, चेन्नई
- सेंट अल्फांसा सीएस कॉलेज , केरल
- मोहन्स इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट स्टडीज एर्नाकुलम
- डॉ एनजीपी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज , केरल
- महिलाओं के लिए एमओपी वैष्णव कॉलेज
- केल्विन तालुकदार कॉलेज, लखनऊ
- भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कंप्यूटर
- डॉक्टर सीपी ठाकुर कॉलेज
- बिंदेश्वरी सिंह कॉलेज पटना
- कॉर्पोरेट प्रबंधन संस्थान
सीएस के कार्य
- वह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य करता है, जहां वह कंपनी प्रशासन की गतिविधियों को देखता है.
- कंपनी सचिव एक कॉर्पोरेट नीति निर्माता के रूप में कार्य करता है.
- यह कानूनी सलाहकार, कॉर्पोरेट योजनाकार के रूप में कार्य करता है और किसी भी कानूनी मामले से संबंधित क्षेत्रों में कंपनी की सहायता करता है.
- उनकी मुख्य जिम्मेदारी ग्राहक और कॉर्पोरेट घटनाओं का प्रबंधन करना है.
- कंपनी सचिव को प्रबंधन और वित्त का प्रचुर ज्ञान है, वह कंपनी के निदेशक को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है.
- वह मुख्य रूप से बोर्ड की बैठकों पर चर्चा करने, बोर्ड की बैठकें आयोजित करने, ग्राहकों को संभालने, सरकारी और निजी प्रतिनिधिमंडलों की बैठकों की देखरेख आदि के लिए कॉर्पोरेट बैठकें आयोजित करता है.
सीएस कोर्स के फायदे (Benefits of CS Course)
- सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर सकते है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप VIP जगह पर नौकरी करते है.
- आप किसी बड़े कॉर्पोरटे में भी जॉब पा सकते है.
- इसे करने के बाद आपको सरलता से नौकरी मिल जाती है.
- सीएस कोर्स करने वाले लोगों की मांग दिन प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है.
सीएस के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile after CS)
- Managing Director
- Administrative Assistant
- Corporate Policymaker
- Comapany Registrar
- Legal Advisor
- Principal Secretary
- Corporate Planner
- Chairman
- Chief Administrative Officer
- Administrative Secretary
- Investor Capital Market Relations
- Assistance To the Board of Directors
Job Field after CS
- कानूनी सचिवीय और कॉर्पोरेट
- कंपनी पुनर्गठन
- वित्तीय प्रबंधन
- विदेशी सहयोग
- मध्यस्थता और सुलह
- पूंजी बाजार और निवेशक संबंध
- कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं
- एक्ज़िम नीति
- परियोजना की योजना बना
- यथोचित परिश्रम
सीएस कोर्स के बाद सैलरी (Salary after CS Course)
सीएस कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके अनुभव, स्किल्स और पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है. फिर भी सीएस कोर्स के बाद शुरुआत में सैलरी 30 हजार से 40 हजार तक होती है. जैसे-जैसे आप समय के साथ इस क्षेत्र में अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं, वैसे-वैसे आपका वेतन भी बढ़ता जाता है.
CS Course FAQs
Question – सीएस कोर्स एग्जाम साल में कितने बार आयोजित होती है?
Answer – CS के लिए ICSI द्वारा साल में 2 बार जून और दिसम्बर महीने में आयोजित होती है.
Question – सीएस कोर्स कितने साल का है?
Answer – CS कोर्स यह Company Secretary कोर्स है, जो 3 साल का होता है.
Question- सीएस कोर्स किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
Answer – सीएस कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है.
Question – सीएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – CS का फुल फॉर्म “Company Secretary” होता है.
Question – सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के लिए आवेदक के पास 12वीं तक की स्कूली शिक्षा और स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
Question – सीएस का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – CS का हिंदी फुल फॉर्म “कंपनी सचिव/ कंपनी सेक्रेटरी” होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में CS Course Kya Hai Details in Hindi – CS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. CS Full Form in Hindi & English
- 2. सीएस कोर्स क्या है?
- 3. सीएस कोर्स के लिए योग्यता
- 4. CS कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 5. सीएस यानी Company Secretary के लिए जरूरी स्किल
- 6. CS कोर्स एग्जाम फीस
- 7. सीएस कोर्स कैसे करें?
- 8. सीएस कोर्स के सिलेबस सब्जेक्ट
- 8.1 Foundation Course
- 8.2 Executive Course
- 8.3 Professional Course
- 9. Best College for CS Course
- 10. सीएस के कार्य
- 11. सीएस कोर्स के फायदे
- 12. Job Profile after CS
- 13. Job Field after CS
- 14. सीएस कोर्स के बाद सैलरी
- 15. CS Course FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने CS Course Kya Hai Details in Hindi – CS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी CS Course Kya Hai इसके बारे में डिटेल्स से जानने के लिए उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply