OT Course Kya Hai Details in Hindi – OT Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप ओटी कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों कई ऐसे छात्र हैं जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. जिसके लिए वे तरह-तरह के कोर्स करते हैं. इन्हीं में से एक है ओटी कोर्स, जिसे पूरा करने के बाद ऑपरेशन थिएटर में टेक्नीशियन बन जाते है.
अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ऑपरेशन थिएटर में टेक्नीशियन (Operation Theater Technician) बनने के लिए ओटी कोर्स करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
यदि आप ओटी कोर्स के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आपको कई जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि OT Course Kya Hai Details in Hindi – OT Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, जॉब, सैलरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
OT Full Form in Hindi & English
- English – Operation Theater Technician
- Hindi – ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन
ओटी कोर्स क्या है (OT Course Kya Hai Details in Hindi)
OT का पूरा नाम Operation Theater Technician होता है, जिसे हिंदी में ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन कहते है. यह एक ऐसा कोर्स है जो डिप्लोमा और ग्रेजुएशन दोनों डिग्री के जरिए किया जा सकता है.
वैसे तो हमारे भारत देश में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन की डिग्री दोनों ही मौजूद हैं, जिन छात्रों को कम समय में करना होता है, वे छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री के बजाय ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें सिर्फ 2 साल लगते हैं.
स्नातक डिग्री के रूप में ओटी तकनीशियन पाठ्यक्रम को करने के लिए बीएससी स्नातक डिग्री में ओटी तकनीशियन विशेषज्ञता का चयन करना होगा. जिसे करने में 3 साल का समय लगता है.
इस कोर्स में ऑपरेशन थिएटर से संबंधित कार्यों की शिक्षा दी जाती है. जैसे ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करना, ऑपरेशन से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की जांच करना और ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की सहायता करना.
ओटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for OT Course)
- जो छात्र ओटी कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा विज्ञान विषय पास होना बहुत जरूरी है.
- ओटी कोर्स में प्रवेश लेते समय छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए.
- आप इस कोर्स में कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या कक्षा 12 वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं.
- जिन छात्रों के पास स्नातक की डिग्री है, वे ओटी में मास्टर्स डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
Entrance Exam for OT Course
- NIMS स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम
- टेक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी फॉर हेल्थकेयर एंट्रेंस एक्जाम
- चितकारा स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज प्रवेश परीक्षा
- प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
यह भी पढ़ें
ओटी कोर्स में एडमिशन (Admission in OT Course)
जो छात्र ओटी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे इसे दो तरह से ले सकते हैं. एक कॉलेज द्वारा आयोजित Entrance Test के माध्यम से और दूसरा कक्षा 12 वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकते है.
यदि आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी, तभी आपको अपने प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश मिलेगा.
इसके अलावा यदि आप 12वीं के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने होंगे. क्योंकि कुछ कॉलेज 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं और उसी मेरिट लिस्ट के मुताबिक छात्रों को कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
ओटी कोर्स की अवधि (OT Course Duration)
ओटी कोर्स डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स के जरिए किया जा सकता है. डिग्री कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिसमें आपको 6 अलग-अलग सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है.
वहीं अगर डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो इसकी अवधि 2 साल तक की होती है. जिन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम होता है, वहां इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा जाता है और जिन कोर्स में सालाना सिस्टम होता है, वहां यह कोर्स 2 साल में पूरा होता है.
ओटी कोर्स फीस (OT Course Fees)
OT कोर्स की फीस की बात करें तो हर कॉलेज में कोर्स की फीस अलग-अलग तय होती है, ऐसे में इसके सटीक आंकड़े बताना थोड़ा मुश्किल है. वैसे आप जानते हैं कि सरकारी कॉलेजों में कोर्स की फीस कम होती है. और प्राइवेट कॉलेजों में बहुत अधिक फीस है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किसी कॉलेज से करते हैं.
फिर भी सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की फीस 8 हजार से 10 हजार के आसपास हो सकती है. वहीं ओटी टेक्निशियन में बीएससी के कोर्स के लिए इसकी फीस 30 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है.
इसके अलावा निजी कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार से 50 हजार रुपए प्रति वर्ष हो सकती है. वहीं बीएससी ओटी टेक्निशियन की फीस 50 हजार से 70 हजार रुपए सालाना हो सकती है.
ओटी डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस (OT Diploma Course Syllabus)
ओटी यानी Operation Theater Technician यह कोर्स दो वर्ष के अवधि का होता है, जिसमे कई सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है. जो निम्नलिखित है.
First Year
- Physiology
- Pathology
- Anatomy
- Microbiology
- Pharmacology
- Biochemistry
- Basics of anesthesia & CPR
- Computer and data processing
- Principles and practices of surgery
- Sterilization, disinfection and waste disposal
Second Year
- Practical Classes
- Urology
- Pediatric Surgery
- CTVS
- Plastic Surgery
- Neuro Surgery
- ENT
- Ophthalmology
- Orthopedic Surgery
- Gynecology & Obstetrics
- Special Surgeries: Common Operations and Laying of Instrument. Trolleys
- Equipment’s- Know-how and maintenance of OT Tables, OT. Lights, Diathermy, Sucker Machine etc
Syllabus of BSC in Operation Theater Technology
ओटी बीएससी डिग्री को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है, जिसमें छात्रों को ऑपरेशन थिएटर के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है. साथ ही प्रैक्टिकल से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है. जिसमें पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम इस प्रकार है –
पहला सेमेस्टर (First Semester)
- Anatomy
- Biochemistry
- Principles of Management
द्वितीय सत्र (Second Semester)
- Physiology
- pathology
- Practical Workshops
तीसरा सेमेस्टर (Third Semester)
- Clinical Microbiology
- Practical Workshops
- Applied Anatomy and Physiology
चौथा सेमेस्टर (Fourth Semester)
- Medical Ethics
- Clinical Pharmacology
- Practical Workshops
पांचवां सेमेस्टर (Fifth Semester)
- Medical Outline
- Principles of Anesthesia
- Anesthesia for Specialty Surgeries
छठा सेमेस्टर (6th Semester)
- Basics of Surgery
- CSSD Procedure
- Regional Anesthetic Techniques
ओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for OT Course)
- SGT यूनिवर्सिटी, गुड़गाव
- इरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
- JSS मेडिकल कॉलेज, मैसूर
- NRI मेडिकल कॉलेज, गुंटूर
- श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
- सुमनदीप विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
- आनंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लुधियाना
- इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- अवध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी, लखनऊ
- बालाश्री इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, जबलपुर
- शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड टेक्नोलॉजी, अमृतसर
OT डिप्लोमा के बाद कोर्स (Course after OT Diploma)
जो छात्र ओटी तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं, उनके लिए भारत में ग्रेजुएशन डिग्री के रूप में कई कोर्स उपलब्ध हैं. जो आप नीचे देख सकते हैं.
- BSc in Operation Theater Technology
- बीएससी इन Medical Lab Technology
- BSc in Operation Theater and Anesthesia Management ( Bsc in Anaesthesia Technology)
- बीएससी इन Surgery Technology
ओटी टेक्नीशियन डिग्री के बाद कोर्स (Course after OT Technician Degree)
जो छात्र ओटी टेक्निशियन की ग्रेजुएशन डिग्री करने के बाद भी मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं. नीचे उनके लिए पाठ्यक्रम हैं –
- MBA
- M.Phil
- M.Sc Operation Theatre Technology
- Certificate course in Operation Theatre Technology
भारत में शीर्ष ओटी तकनीशियन भर्तीकर्ता (Top OT Technician Recruiters in India)
- Apollo Hospital
- Max Hospital
- Metro Hospital
- Fortis Hospital
- Hosmet Hospital
- Aster Healthcare
- Medanta Health City
- Columbia Asia Hospital
- Bombay Hospital and Medical Research Center
- Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital and Medical Research Center
ओटी कोर्स करने के बाद जॉब (Job after Doing OT Course)
ओटी कोर्स करने के बाद भारत में कई ऐसे सरकारी और निजी अस्पताल हैं जहां ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन कोर्स करने वाले छात्रों को जॉब देते हैं. जहां आप निम्न पदों पर जॉब पा सकते है.
- OT Technician
- Associate Consultant
- Teacher and Lecturer
- Lab Technician
- Anaesthetist Consultant
इसके अलावा कुछ मुख्य विभागों में आपको ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन के लिए बीएससी ओटी टेक्निशियन डिग्री होल्डर या ओटी टेक्निशियन डिप्लोमा होल्डर के लिए जॉब के विकल्प होते हैं. जो आप निचे देख सकते है.
- Government and Private Hospitals
- Pathology Labs
- Medical Equipment Manufacturing Industries
- Government and private medical laboratories
ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के कार्य (Operation Theater Technician Work)
- ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का मुख्य काम ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की सहायता करना.
- डॉक्टरों द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना.
- समय-समय पर ऑपरेशन थियेटर की सफाई करना.
- ऑपरेशन थिएटर को सर्जरी के लिए तैयार करने के साथ-साथ ऑपरेशन से संबंधित सभी उपकरण तैयार करना.
- ऑक्सीजन सिलेंडर और नाइट्रस सिलेंडर, सेक्शन मशीन की जांच करना.
ओटी कोर्स के बाद सैलरी (Salary after OT Technician)
OT Course करने के बाद जब आप ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन बनते हैं तो आपकी सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करती है. फिर भी इस क्षेत्र में शुरुआती वेतन 15 हजार से 20 हजार प्रति माह तक आसानी से मिल जाता है. वहीं समय के साथ आपका अनुभव बढ़ता है, तो आपकी सैलरी भी बढ़ती है.
ओटी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – ओटी कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – OT कोर्स का फुल फॉर्म “Operation Theater Technician” होता है.
Question – ओटी Technician कोर्स फीस क्या है?
Answer – सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की फीस 8 हजार से 10 हजार के आसपास हो सकती है. वहीं ओटी टेक्निशियन में बीएससी के कोर्स के लिए इसकी फीस 30 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा निजी कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स की फीस 40 हजार से 50 हजार रुपए प्रति वर्ष हो सकती है. वहीं बीएससी ओटी टेक्निशियन की फीस 50 हजार से 70 हजार रुपए सालाना हो सकती है.
Question – ओटी तकनीशियन के लिए कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?
Answer – ओटी तकनीशियन के लिए Diploma in OT Technician, B.Sc or Bachelor in OT Technician, MSc or Master in OT Technician आदि जैसे कोर्स किए जा सकते हैं.
Question – ओटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास होना चाहिए। 12वीं कक्षा में कम से कम 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए. ओटी कोर्स में प्रवेश लेते समय छात्र की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए.
Question – ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – Operation Theater Technology में डिप्लोमा कोर्स 2 वर्ष का होता है.
Question – ओटी में डीग्री कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – OT में डीग्री कोर्स 3 साल का होता है.
Question – ओटी डीग्री कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – OT डीग्री कोर्स में 6 अलग-अलग सेमेस्टर होते है.
Question – ओटी डिप्लोमा कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – OT डिप्लोमा कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में OT Course Kya Hai Details in Hindi – OT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है, जो इस प्रकार है –
- OT Full Form in Hindi & English
- ओटी कोर्स क्या है?
- ओटी कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for OT Course
- ओटी कोर्स में एडमिशन
- ओटी कोर्स की अवधि
- OT Course Fees
- ओटी डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस
- Syllabus of BSC in Operation Theater Technology
- ओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- OT डिप्लोमा के बाद कोर्स
- ओटी टेक्नीशियन डिग्री के बाद कोर्स
- भारत में शीर्ष ओटी तकनीशियन भर्तीकर्ता
- ओटी कोर्स करने के बाद जॉब
- ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के कार्य
- OT कोर्स के बाद सैलरी
- ओटी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में OT Course Kya Hai Details in Hindi – OT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी OT Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply