BMS Course Kya Hai Details in Hindi – BMS Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप बीएमएस कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों, बीएमएस कोर्स लोकप्रिय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में से एक है, जिसे पूरा करने के बाद अच्छी नौकरी की ओर जा सकते हैं. बीएमएस कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें मानव संसाधन से संबंधित मार्केटिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है.
अगर आप भी बीएमएस कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और इस कोर्स के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि BMS Course Kya Hai Detail in Hindi – BMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही हम फीस, विषय, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
BMS Full Form in Hindi & English
- English – Bachelor of Management Studies
- Hindi – बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
- B – Bachelor of
- M – Management
- S – Studies
- बी – बैचलर ऑफ
- एम – प्रबंधन
- एस – अध्ययन
बीएमएस कोर्स क्या है (BMS Course Kya Hai Details in Hindi)
BMS का पूर्ण नाम “Bachelor of Management Studies” होता है, जिसे हिंदी में “बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज” कहते है. यह एक अंडरग्रेजुएट जॉब ओरिएंटेड मैनेजमेंट कोर्स है. जो यह कोर्स 3 वर्ष के अवधि का होता है.
इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने है. और हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है. यह पाठ्यक्रम प्रबंधन की नैतिकता और विकास के बारे में व्यक्तियों को शिक्षित करने पर केंद्रित है.
बीएमएस स्नातकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है क्योंकि इसका सीधा संबंध प्रबंधन के विकास से है. यह कोर्स नेतृत्व और व्यवसाय प्रबंधन गुणों में सुधार करने में भी अधिक मदद करता है. साथ ही प्रबंधन और काम करने के लिए आवश्यक नेतृत्व कौशल हासिल करने का अवसर प्रदान करना है.
बीएमएस कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for BMS Course)
- जो छात्र बीएमएस कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को किसी भी बी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होने चाहिए
- बीएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास होना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Entrance Exam for BMS Course
- DUJAT
- UGAT
- IPMAT
- CUET
- NPAT
- BHU UET
बीएमएस कोर्स में एडमिशन प्रोसेस (Admission Process in BMS Course)
अगर आप बीएमएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप अपने चुने हुए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर सीधे कॉलेज में जाकर ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन आपके द्वारा चुने गए कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एक सूची तैयार की जाती है और उस सूची के अनुसार छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
बीएमएस कोर्स की फीस (BMS Course Fees)
सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेज में बीएमएस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किस कॉलेज से करते हैं, अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको सालाना 10 हजार से लेकर 1.5 लाख तक की फीस लग सकती है. वहीं अगर आप इसे किसी निजी कॉलेज से करते हैं तो आपको सालाना 30 हजार से ढाई लाख तक की फीस लग सकती है. इसलिए बेहतर होगा की आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से ही करे.
बीएमएस कोर्स कैसे करें (How to do BMS Course Information)
बीएमएस कोर्स करने के लिए छात्रों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पहले अच्छे अंकों के साथ पास होना बहुत जरूरी है. जिसके बाद आपको अपने चुने हुए कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. तभी आप अपने प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे.
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको 3 साल तक मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होगी. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप सरकारी या निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
या कोई सलाहकार, व्यवसाय सलाहकार, व्यवसाय विकास प्रबंधक, कॉर्पोरेट निवेश बैंकर, बाजार अनुसंधान विश्लेषक, मानव संसाधन प्रबंधक, प्रोफेसर / व्याख्याता आदि जैसे पदों पर नौकरी पा सकता है.
बीएमएस कोर्स के सब्जेक्ट सिलेबस (Subject Syllabus of BMS Course)
बीएमएस कोर्स कॉमर्स सेक्टर से संबंधित है. इसलिए इस कोर्स में सब्जेक्ट भी वाणिज्य विषयों पर आधारित है, मुख्य रूप से बीएमएस पाठ्यक्रम के विषयों में लेखांकन, विपणन, व्यवसाय अध्ययन के विषय होते है.
Subject Syllabus of BMS Course First Year
- Business Law
- Industrial Law
- Foundation of Human Skills
- Introduction to Computers
- Managerial Economics I
- Principles of Management I
- व्यापार Statistics
- Business Environment
- व्यापार Communication
- Business Mathematics
- Introduction of Financial Accounts
- Computer Applications in Business
Subject Syllabus of BMS Course Second Year
- Marketing Management
- Strategic Management
- Management Accounting
- Direct & Indirect Taxes
- Managerial Economics II
- Environmental Management
- Cooperatives & Rural Markets
- Introduction of Cost Accounting
- Business Aspects of Banking & Insurance
- Productivity and Quality Management
- Export-Import Procedures & Documentation
- Production Management & Materials Management
बीएमएस कोर्स का विषय पाठ्यक्रम 3rd Year
- Project Work
- Elective I
- Financial Management
- International Finance
- Operation Research
- International Marketing
- E-Commerce
- Special Studies in Finance
- Special Studies in Marketing
- Research Methods in Business
- Human Resource Management
- Service Sector Management
- Public Relations Management
- Elements of Logistics Management
- Indian Management Thoughts & Practices
- Entrepreneurship & Management of SME
- Business Ethics & Corporate Social Responsibility
Specialization of BMS
- Business Analysis
- Hotel Management
- Finance & Accounting
- Marketing
- Human Resource
- IT & Systems
- Hospitality
- Entrepreneurship
- Digital Marketing
- Travel Tourism
BMS कोर्स के बाद कोर्स
यदि आप बीएमएस की डिग्री पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. हमने निचे कुछ मुख्य कोर्स की लिस्ट बताई है, जो आप देख सकते है.
- Master of Management Studies
- Master of Business Administration
- मास्टर of Commerce
- Masters in Data Science
- मास्टर of Arts in Human Resource Management
- Cost Management Accountancy
- Chartered Accountancy
- Post Graduate Diploma in Digital Marketing
- पोस्ट ग्रेजुएट Diploma in Computer Management
- Post Graduation Diploma Course in Management
बीएमएस कोर्स के बाद जॉब (Job after BMS Course)
- Account Manager
- Business consultants
- Quality Manager
- HR executive
- Assistant Manager
- Quality specialist
- Teacher
- Lecturer
- Assistant Professor
- Executive assistant
- Marketing coordinator
- Quality Assurance Analyst
- व्यवसाय Development Executive
- Business Development Manager
Salary after BMS Course
बीएमएस कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह आपके चुने हुए फील्ड और पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करता है साथ ही अनुभव पर भी निर्भर करता है. फिर भी इस क्षेत्र में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज करने के बाद शुरुआती सैलरी भले ही ज्यादा न हो लेकिन समय और अनुभव के साथ इसमें सम्मानजनक सैलरी मिलती है. जिसमें आप सालाना 3 लाख से 4 लाख तक कमा सकते हैं.
BMS कोर्स से जुड़े FAQs
Question – BMS फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बीएमएस फुल फॉर्म Bachelor of Management Studies होता है.
Question – बीएमएस कोर्स फीस कितनी है?
Answer – सरकारी कॉलेज में बीएमएस कोर्स फीस आपको सालाना 10 हजार से लेकर 1.5 लाख तक की लग सकती है. वहीं अगर आप इसे किसी निजी कॉलेज से करते हैं तो आपको सालाना 30 हजार से ढाई लाख तक की फीस लग सकती है.
Question – बीएमएस कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – BMS यह एक अंडरग्रेजुएट जॉब ओरिएंटेड मैनेजमेंट कोर्स है. जो यह कोर्स 3 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – बीएमएस कोर्स में कितने सेमेस्टर होते है?
Answer – BMS को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने है. और हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है. यह पाठ्यक्रम प्रबंधन की नैतिकता और विकास के बारे में व्यक्तियों को शिक्षित करने पर केंद्रित है.
Question – BMS का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – बीएमएस का हिंदी फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज” (Bachelor of Management Studies) होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में BMS Course Kya Hai Details in Hindi – BMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- 1. बीएमएस कोर्स क्या है?
- 2. बीएमएस कोर्स के लिए योग्यता
- 3. Entrance Exam for BMS Course
- 4. बीएमएस कोर्स में एडमिशन प्रोसेस
- 5. BMS Course की फीस
- 6. बीएमएस कोर्स कैसे करें
- 7. बीएमएस कोर्स के सब्जेक्ट सिलेबस
- 7.1 Subject Syllabus of BMS Course First Year
- 7.2 Subject Syllabus of BMS Course Second Year
- 7.3 बीएमएस कोर्स का विषय पाठ्यक्रम 3rd Year
- 8. Specialization of BMS
- 9. BMS कोर्स के बाद कोर्स
- 10. बीएमएस कोर्स के बाद जॉब
- 11. Salary after BMS Course
- 12. BMS कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने BMS Course Kya Hai Details in Hindi – BMS Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी BMS Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply