Nursing Officer Kaise Bane Details in Hindi – Nursing Officer Banne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों नर्सिंग ऑफिसर बनना ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है. क्योंकि नर्सिंग ऑफिसर का पद केंद्र और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालयों व विभागों के तहत चलाये जा रहा है.
यह नर्सिंग ऑफिसर का पद अस्पतालों, मेडिकल शिक्षा एवं शोध संस्थानों (जैसे-एम्स, जिपमेर, आदि), सरकारी पॉलीक्लिनिकों, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आदि), रक्षा सेनाओं के निर्दिष्ट अस्पतालों, आदि में होता है. जिसके तरह इस क्षेत्र में आसानी से करियर बनाया जा सकता है.
अगर आप भी नर्सिंग ऑफिसर बनने की सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Nursing Officer Kaise Bane – Nursing Officer Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही, हम इसकी प्रक्रिया, नौकरी, वेतन से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
नर्सिंग ऑफिसर कौन होता है (Who is a Nursing Officer in Hindi)
नर्सिंग ऑफिसर का पद स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सा संस्थानों में एक उच्च स्तरीय पद है. इसलिए उन्हें विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ते हैं. जैसे कि समय के अनुसार अस्पताल में कर्मचारियों को भर्ती करना, यदि आवश्यक हो, विभिन्न विभागों में या वार्ड में नर्सिंग ड्यूटी लगाना, उन्हें सही दिशा देना, साथ ही काम को ठीक से समझाना, यदि कोई समस्या है, तो उसे ठीक करना, नर्सिंग स्टाफ से संबंधित सभी कार्यों को देखना नर्सिंग ऑफिसर का काम है. तभी तो नर्सिंग ऑफिसर का पद एक प्रतिष्ठित पद होता है.
Nursing Officer के लिए योग्यता (Qualification)
जो छात्र नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए, जो निम्नलिखित है.
- नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो.
- इसके साथ ही उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
- या 12वीं की पढ़ाई पीसीबी सब्जेक्ट Physics, Chemistry & Biology से पास करनी होगी. इसमें आपके कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- B.Sc. Nursing कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.
- किसी भी अस्पताल में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में कुछ साल की छूट दी गई है.
नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने (Nursing Officer Kaise Bane Details in Hindi)
अगर आप नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीबी सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करनी होगी. जिसमें आपके कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
उसके बाद बीएससी नर्सिंग का कोर्स किसी अच्छे कॉलेज में करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. तभी आपके एंट्रेंस एग्जाम अंको के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
बीएससी नर्सिंग कोर्स में बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पीसीबी सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में 12वीं क्लास में सबसे ज्यादा मार्क्स के साथ पास होना होगा. क्योंकि कई कॉलेज 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर बिना प्रवेश परीक्षा के बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश देते हैं.
बीएससी नर्सिंग की डिग्री लेने के बाद आपको किसी भी अस्पताल में 2 साल का अनुभव लेना होता है. उसके बाद ही आप नर्सिंग ऑफिसर के पद हेतु आवेदन कर पाएंगे.
क्योंकि समय-समय पर नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए बड़े अस्पतालों में इसके रिक्त पदों पर वैकेंसी निकलते रहते है. तब आपको इन रिक्तियों में आवेदन करना होगा.
आवेदन के बाद आपको समय के अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, जैसे ही आप परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. अगर आप इंटरव्यू क्लियर करते हैं तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन होता है, जिसके बाद आप नर्सिंग ऑफिसर बन जाते हैं.
नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Nursing Officer)
नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर अकादमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
हालांकि, यदि रिक्तियों के अनुसार कम संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो संबंधित संस्थान अकादमिक रिकॉर्ड और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर सकता है.
इसमें सभी प्रोसेस हो जाने के बाद यदि आप साक्षात्कार में सफल होते है, तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. और आपको एरिया वाईस नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) के पद पर चयनित किया जाता है.
नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी (Nursing Officer Salary)
नर्सिंग अधिकारी के वेतन की बात करें तो नर्सिंग अधिकारी के पद के लिए वेतन बैंड 2 (9300 रुपये – 34800 रुपये और ग्रेड वेतन 4600 रुपये) के अनुसार केंद्रीय संस्थानों में छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाता है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू किया गया है, वहां वेतन समान स्तर -7 (44900 रुपये – 142400 रुपये) पर दिया जाता है.
Nursing Officer FAQs
Question – नर्सिंग ऑफिसर को सरकारी नौकरी कहां मिलेगी?
Answer – केंद्र और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालयों और विभागों के तहत नर्सिंग ऑफिसर का पद चलाया जा रहा है. इसलिए नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती अस्पतालों, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों, सरकारी पॉलीक्लिनिक, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आदि), रक्षा बलों के नामित अस्पतालों आदि में होती है.
Question – मैं बीएससी नर्सिंग के बाद कौन सी नौकरी कर सकता हूं?
Answer – बीएससी नर्सिंग के बाद, नर्स, स्टाफ नर्स, सीनियर नर्स, पीडियाट्रिक नर्स, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, नर्सिंग सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक), नर्सिंग अधीक्षक, रोगी देखभाल समन्वयक आदि जैसे काम कर सकते हैं.
Question – नर्सिंग ऑफिसर के मुख्य कार्य क्या है?
Answer – स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी संगठन में नर्सिंग अधिकारी का पद नर्सिंग संचालन में उच्च स्तर का होता है. मुख्य नर्सिंग अधिकारी का काम नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करना, विभिन्न विभागों और वार्डों में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करना और रोस्टर तैयार करना, नर्सिंग स्टाफ को व्यवस्थित करना और निर्देश देना, विभागों में सफाई सुनिश्चित करना, नर्सिंग स्टाफ का रखरखाव करना है. शिकायतों को सुनना एवं उनका निराकरण करना, नर्सिंग विद्यालयों एवं छात्रावासों से संबंधित मामलों को सुनना तथा रोगियों के प्रवेश, छुट्टी एवं मृत्यु की दैनिक आधार पर रिपोर्ट करना तथा उन्हें चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्तुत करना है.
Question – एम्स में नर्सिंग ऑफिसर कैसे बनें?
Answer – एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का चयन नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के आधार पर किया जाता है. AIIMS NORCET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. इस परीक्षा को पास करने वाला उम्मीदवार एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बन सकता है.
Question – एम्स नर्सिंग ऑफिसर का वेतन क्या है?
Answer – AIIMS Nursing Officer का वेतन 9300 से 34800/- रुपये 4600 के ग्रेड पे के साथ, जो एचआरए, टीए और ईटीसी जैसे सभी भत्तों के साथ 40,000/- से 50,000/- तक है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Nursing Officer Kaise Bane – Nursing Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- नर्सिंग ऑफिसर कौन होता है?
- Nursing Officer के लिए योग्यता
- नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने (Nursing Officer Kaise Bane)
- Nursing Officer के लिए चयन प्रक्रिया
- नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी
- Nursing Officer FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Nursing Officer Kaise Bane – Nursing Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी आपके सामने पेश की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Nursing Officer Kaise Bane इसके बारे में डिटेल्स से जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- आर्मी डॉक्टर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- चीफ मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- पशु डॉक्टर कैसे बने
- डेंटिस्ट डॉक्टर कैसे बने
- नर्स कैसे बने
Leave a Reply