M.Ed Course Kya Hai Details in Hindi – M.Ed Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप एम.एड कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों जो उम्मीदवार शिक्षा और टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों के लिए M.Ed कोर्स एक बेहतर विकल्प है. जिसका मतलब मास्टर ऑफ एजुकेशन (Master of Education) होता है. जिसे संक्षेप में M.Ed कहा जाता है. इस कोर्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं.
अगर आप भी M.Ed कोर्स करके शिक्षा और टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और M.Ed कोर्स क्या है? यदि आप इसके बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से इस कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल जाएगी.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि M.Ed Course Kya Hai Details in Hindi – M.Ed Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही हम फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
M.Ed Full Form in Hindi & English
- English – Master of Education
- Hindi – मास्टर ऑफ एजुकेशन / शिक्षा के गुरु
- M – Master of – मास्टर ऑफ
- Ed – Education – एजुकेशन
एम.एड कोर्स क्या है (M.Ed Course Kya Hai Details in Hindi)
M.Ed का पूरा नाम “Master of Education” होता है, जिसे हिंदी में “मास्टर ऑफ एजुकेशन / शिक्षा के गुरु” कहते है. यह एक मास्टर डीग्री कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए या फिर इसे B. Ed के बाद भि किया जाता है.
इस पाठ्यक्रम में काउंसलर शिक्षा, स्कूल परामर्श, तंत्रिका विज्ञान अंतःविषय, शैक्षणिक संवर्धन, उच्च शिक्षा के साथ छात्र मामले, वयस्क शिक्षा, धार्मिक शिक्षा, विशेष शिक्षा आदि के क्षेत्र शामिल हैं.
आपको बता दें कि इस कोर्स के जरिए नई नई शैक्षिक तकनीक सीखी जा सकती है. अकादमिक कौशल को निखारने के लिए यह कोर्स सबसे अच्छा कोर्स है. साथ ही बता दें कि बीएड कोर्स की सुविधा देने वाले कॉलेजों में टीचर बन सकते हैं. बी.एड कॉलेजों में शिक्षण कार्य के लिए एम.एड कोर्स की डिग्री आवश्यक है.
एम.एड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for M.Ed Course)
- जो छात्र एमएड कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. इसके बाद आपको बीएड यानी (Bachelor of Education) करना होगा.
- बीएड में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इस कोर्स में B.A.Ed., B.S.Ed. या M.S.Ed. का कोर्स करने वाले उम्मीदवार MEd कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इस कोर्स में प्रवेश के लिए कई कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं.
- कुछ कॉलेज बीएड में प्राप्त अंकों के आधार पर इस कोर्स में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं. उसी आधार पर इस कोर्स में प्रवेश देते है.
यह भी पढ़ें
Entrance Exam for M.Ed Course
- Delhi University M Ed Entrance Examination
- Dr. Ambedkar Open University M.Ed Entrance Exam
- Banaras Hindu University M Ed Entrance Examination
- Punjab University M.Ed Entrance Exam
- Kerala University M.Ed Entrance Exam
- Calicut University M.Ed Entrance Exam
- Kurukshetra University M.Ed Entrance Exam
- M. J. P. Rohilkhand University Entrance Exam
- University Of Patna M.Ed Entrance Exam
- Chaudhary Charan Singh University, Meerut M.Ed Entrance Test
- Maharshi Dayanand University Rohtak M Ed Entrance Examination
- Guru Gobind Singh Indraprastha University M Ed Entrance Examination
इनके अलावा कई कॉलेज अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं. लेकिन उपरोक्त दिए गए प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से संबंधित कॉलेज में एम.एड कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है.
एम.एड कोर्स फीस (M.Ed Course Fees)
एम.एड कोर्स की फीस कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर अधिक निर्भर करती है. भारत में विभिन्न प्रकार के कॉलेज हैं, जो अपने स्तर पर तैयार किए गए कोर्स के अनुसार इस पाठ्यक्रम की पेशकश करते हैं. इसी वजह से उनके द्वारा ली जाने वाली एम.एड कोर्स की फीस भी एक दूसरे से भिन्न-भिन्न होती है.
फिर भी देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में एम.एड कोर्स की फीस करीब 20 हजार से 30 हजार सालाना हो सकती है. वहीं निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 50 हजार से डेढ़ लाख के बीच हो सकती है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करें.
Admission in M.Ed Course
यदि आप एम.एड कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. उसके बाद ही आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एम.एड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कुछ कॉलेज बी.एड में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन देते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बीएड में ज्यादा से ज्यादा अंक लेने होंगे तभी अपने अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और उसी के मुताबिक कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा.
एम.एड कोर्स कैसे करें (How to do M.Ed Course in Hindi)
जो उम्मीदवार एम.एड कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. उसके बाद आपका बीएड कोर्स 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. तभी आप एम.एड कोर्स कर पाएंगे.
M.Ed कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होती है. जिसके लिए आपके लिए अपने चुने हुए कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना बहुत जरूरी है, तभी आप कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे. या फिर M.Ed कोर्स के लिए बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बीएड में उच्चतम अंको के आधार पर M.Ed कोर्स में प्रवेश ले संकेंगे.
कॉलेज में प्रवेश करने के बाद, आपको इस पाठ्यक्रम को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ना होगा. क्योंकि इस कोर्स को 2 साल में 6 महीने के सेमेस्टर में बांटा गया है.
प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. परीक्षा भी प्रत्येक सेमेस्टर के बाद आयोजित की जाती है. अगर आप इस M.Ed कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करते है, तो आपको Master of Education की डीग्री मिल जाती है.
Subjects of M.Ed Course
- महिला अध्ययन
- पर्यावरण शिक्षा
- शैक्षिक प्रबंधन
- भाषा शिक्षा
- मार्गदर्शन और परामर्श
- विशेष शिक्षा
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी
- शिक्षा के ऐतिहासिक और राजनीतिक आधार
- योग शिक्षा और पाठ्यचर्या अध्ययन
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी
- शिक्षा की दार्शनिक और सामाजिक नींव
- वैश्विक परिप्रेक्ष्य के संबंध में शिक्षक शिक्षा।
- शिक्षक की शिक्षा
- उन्नत मानव विकास का सिद्धांत
- शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
M Ed कोर्स में स्पेशलाइजेशन (Specialization in M Ed Course)
- Educational Technology
- Educational Management
- Women Study
- Language Education
- Teacher Education
- Guidance & Counseling
- Special Education
- Learning Environment
- Yoga Education
- Rural Education
एम एड कोर्स सिलेबस (M Ed Course Syllabus)
M.Ed. Syllabus (Semester I)
- Philosophical Foundation of Education-I
- Psychological Foundation of Education-I
- Sociological Foundation of Education-I
- The Methodology of Educational Research & Educational Statistics-I
- Information and Communication Technology in Education-(Course V is Practical Base)
- Research Communication & Expository Writing Skills
M.Ed. Syllabus (Semester II)
- Philosophical Foundation of Education-Il
- Psychological Foundation of Education-Il
- Sociological Foundation of Education-Il
- The Methodology of Educational Research & Educational Statistics-Il
- Educational Data Analysis Through Statistical Packages (Course X is Practical Base)
- Proposal Preparation and Presentation (Dissertation Based Practicum)
M.Ed. Syllabus (Semester III)
- Cooperative Education-I
- Curriculum Studies-I
- Special Papers
- Dissertation/Special Paper
- Specialization Based Intership
M.Ed. Syllabus (Semester IV)
- Cooperative Education-II
- Curriculum Studies-II
- Special Papers
- Dissertation/Special Paper
- Intership (In Teacher Education Institution)
Best College for M.Ed Course
- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)
- कालीकट विश्वविद्यालय (सीयू), कालीकट
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
- महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MGU)
- एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएस), मेरठ
- लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू), लखनऊ
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू), नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई), नई दिल्ली
एम एड कोर्स के बाद क्या करे?
मास्टर ऑफ एजुकेशन की डिग्री हासिल करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आप पीएचडी कोर्स (PhD) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. या आप एम.एड के बाद Union Assistant, Counsellor, Lecture, Head Master, Teacher के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं जहां आप बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं, इसके अलावा आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
Benefits of M. Ed Course
- मास्टर ऑफ एजुकेशन की डिग्री हासिल करने के बाद किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बनने का मौका है.
- इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.
- आप बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सकते है.
- M.Ed कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है.
- मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद सम्मान मिलता है.
Job Profile after M.Ed Course
- प्रधानाचार्य
- शिक्षक
- शिक्षा शोधकर्ता
- स्रेनोग्राफर
- प्रशिक्षक
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
- कृषि विकास अधिकारी
- पुस्तकालय अध्यक्ष
- प्रशासनिक सहायक
- हाई स्कूल प्रिंसिपल
- काउंसलर
- करियर काउंसलर
- होम ट्यूटर्स
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
- हाई स्कूल शिक्षक
Job Field after M.Ed Course
- कोचिंग सेंटर
- शैक्षिक क्षेत्र
- घरेलू ट्यूशन
- स्कूलों
- पुस्तकालयों
- सरकारी क्षेत्र
- कालेजों
- प्रकाशन गृहों
- आर एंड डी एजेंसियां
एम एड कोर्स के बाद सैलरी (Salary after M.Ed Course)
M.Ed कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी भी अलग-अलग होती है. फिर भी, इस कोर्स को करने के बाद शुरू में वेतन के रूप में लगभग 25000 हजार से 45000 हजार प्रति माह तक प्राप्त किया जा सकता है. वही सरकारी नौकरियों में यह सैलरी शुरू से ही करीब 40000 हजार से लेकर 60000 हजार तक होती है.
M.Ed कोर्स से जुड़े FAQs
Question – M.Ed का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एम.एड का फुल फॉर्म “Master of Education” होता है.
Question – M.Ed कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – एम.एड कोर्स यह एक मास्टर डीग्री कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – एम.एड कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – सरकारी कॉलेज में एम.एड कोर्स की फीस करीब 20 हजार से 30 हजार सालाना हो सकती है. वहीं निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 50 हजार से डेढ़ लाख के बीच हो सकती है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से ही करें.
Question – M.Ed कोर्स के बाद कोनसा कोर्स करे?
Answer – पीएचडी, सर्टिफिकेट इन गाइडेंस, एम.फिल, सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश, सर्टिफिकेट इन वैल्यू एजुकेशन आदि जैसे कोर्स कर सकते है.
Question – एम.एड का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – M.Ed का हिंदी फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ एजुकेशन / शिक्षा के गुरु” होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में M.Ed Course Kya Hai Details in Hindi – M.Ed Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- M.Ed Full Form in Hindi & English
- एम.एड कोर्स क्या है?
- एम.एड कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for M.Ed Course
- एम.एड कोर्स फीस
- Admission in M.Ed Course
- एम.एड कोर्स कैसे करें?
- Subjects of M.Ed Course
- M Ed कोर्स में स्पेशलाइजेशन
- एम एड कोर्स सिलेबस
- Best College for M.Ed Course
- एम एड कोर्स के बाद क्या करे?
- Benefits of M. Ed Course
- Job Profile after M.Ed Course
- Job Field after M.Ed Course
- एम एड कोर्स के बाद सैलरी
- M.Ed कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने M.Ed Course Kya Hai Details in Hindi – M.Ed Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है, मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी M.Ed Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply