MPHW Course Kya Hai Details in Hindi – MPHW Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप एमपीएचडब्ल्यू कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक डिटेल्स में जानेंगे.
दोस्तों मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने के लिए उपलब्ध कई कोर्स में से एक है MPHW कोर्स, जो एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स है. जिसमें आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं. क्योंकि यह कोर्स मेडिकल फील्ड से संबंधित है. इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
अगर आप एमपीएचडब्ल्यू कोर्स करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि MPHW Course Kya Hai Details in Hindi – MPHW Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
MPHW Full Form in Hindi & English
- English – Multi-Purpose Health Worker
- Hindi – बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- M – Multi
- P – Purpose
- H – Health
- W – Worker
- एम – मल्टी
- पी – उद्देश्य
- एच – स्वास्थ्य
- डब्ल्यू – कार्यकर्ता
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स क्या है (MPHW Course Kya Hai Details in Hindi)
MPHW का पूर्ण नाम “Multi-Purpose Health Worker” होता है. जिसे हिंदी में “बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता” कहा जाता है. जो की एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स है. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आपात स्थिति में स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है.
एमपीएचडब्ल्यू पाठ्यक्रम पब्लिक हेल्थ महत्व के रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के क्षेत्र में मुख्य गतिविधियों को पूरा करने के लिए ज्ञान और कौशल के साथ मेडिकल छात्रों को प्रदान करता है.
इस कोर्स में शामिल होने वाले मेडिकल छात्रों को विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विषयों जैसे कि फार्मेसी, मनोविज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, पोषण चिकित्सा, सर्जरी, दंत चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य आदि की बुनियादी अवधारणाओं में प्रशिक्षित किया जाता है.
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MPHW Course)
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए इच्छुक छात्र के पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. यदि आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो आप एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 10वीं पास होना चाहिए. या फिर इस कोर्स को करने और मेडिकल फील्ड में जाने के लिए Science or Biology से 12वीं पास अच्छे अंको से होना जरूरी है.
- इस MPHW पाठ्यक्रम को करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- इस कोर्स के लिए SC, ST, OBC और अन्य श्रेणियों को नियमानुसार आयु में कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
- MPHW कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाता है.
- यदि आप 10वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं तो इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है और अगर आप 12वीं के बाद प्रवेश लेते हैं तो इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष है. तो यह आप निर्भर करता ही की आप इस कोर्स को किस बेसिक पर करना चाहते है.
MPHW कोर्स की फीस (MPHW Course Fees)
MPHW कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है. लेकिन देखा जाए तो प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज से ज्यादा होती है. कुछ कॉलेजों में शिक्षा या प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्र को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के अनुसार फीस भी निर्धारित की जाती है.
फिर भी, देखा जाए तो एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए औसत शुल्क लगभग 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. लेकिन यह अधिकतर आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप इस कोर्स की किस कॉलेज से करते है.
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के सिलेबस (MPHW Course Syllabus)
- अंग्रेज़ी (English)
- सामान्य फाउंडेशन (General Foundation)
- स्वास्थ्य प्रचार (Health Promotion)
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
- प्राथमिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Primary Health Nursing)
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन (Health Center Management)
- दाई का काम (Midwifery)
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for MPHW Course)
- लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ऑफ नर्सिंग
- गुरुकुल प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान
- आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- आदेश पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट
- तकनीकी शिक्षा संस्थान
- राजीव गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- पंजाब पैरा मेडिकल साइंस
- एआरसी एजुकेशन पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए डॉक्यूमेंट (Documents for MPHW Course)
- Matriculation Certificate / High School Certificate
- ID Proof-Aadhaar Card
- PAN Card / Driving License / Passport / Voter ID
- Residence Proof Eligible
- Birth Certificate
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग, मृतक का आरक्षण प्रमाण पत्र
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद जॉब विकल्प (Job Options after MPHW Course)
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स पूरा करते ही आपके लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होते हैं. जहां आप अपना सुनहरा भविष्य बन सकते हैं. नीचे हम कुछ जॉब पोस्ट और जॉब फील्ड बता रहे हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. और नौकरी के लिए प्रयास कर सकते है.
- नर्सिंग होम (Nursing Home)
- हॉस्पिटल (Hospital)
- मेडिकल क्लिनिक (Medical Clinic)
- NGOs
- कार्पोरेट हाउसेस (Corporate Houses)
- फॅमिली कल्याण ऑर्गनाइजेशन (Family Welfare Organization)
- प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital)
- सरकारी हॉस्पिटल (Government Hospital)
- चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधक (Medical and Health Services Manager)
- सामुदायिक और सामाजिक सेवा व्यवसाय (Community and Social Service Businesses)
- स्वास्थ्य शिक्षक (Health Teacher)
- मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार (Mental Health Counselor)
एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद सैलरी (Salary after MPHW Course)
MPHW कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद अगर आप प्राइवेट अस्पताल में प्राइवेट नौकरी करते हैं या अन्य कई प्राइवेट जॉब करते हैं तो शुरुआत में आपको 10 हजार से 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है. वहीं अगर MPHW कोर्स के बाद आप किसी सरकारी अस्पताल में या कई सरकारी पदों पर काम करते हैं तो आपको शुरुआत में 20 हजार से 25 हजार तक वेतन दिया जाता है.
MPHW कोर्स से जुड़े FAQs
Question – MPHW कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – अगर आप MPHW कोर्स करना चाहते हैं तो आपको साइंस या बायोलॉजी स्ट्रीम से अच्छे अंकों के साथ 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. और आयु न्यूनतम 25 वर्ष से कम हो, उसके बाद ही आप एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – एमपीएचडब्ल्यू कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – यदि आप एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में प्रवेश 10वीं के बाद लेते हैं तो इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है और अगर आप 12वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं तो इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है.
Question – एमपीएचडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
Answer – जो उम्मीदवार एमपीएचडब्ल्यू कोर्स करना चाहता है, ऐसे उम्मीदवारों का चयन 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाता है. इसलिए आपको 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने होंगे. तभी आपको आपके उच्चतम अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन मिलेगा.
Question – एमपीएचडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – MPHW कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है. इसलिए यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप इस कोर्स की किस कॉलेज से करते है. फिर भी एमपीएचडब्ल्यू कोर्स की औसत शुल्क लगभग 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है.
Question – MPHW का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एमपीएचडब्ल्यू का फुल फॉर्म “Multi-Purpose Health Worker” होता है.
Question – एमपीएचडब्ल्यू का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – MPHW का हिंदी फुल फॉर्म “बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता” होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में MPHW Course Kya Hai Details in Hindi – MPHW Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है, जो इस प्रकार है –
- MPHW Full Form in Hindi & English
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स क्या है?
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए योग्यता
- MPHW कोर्स की फीस
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के सिलेबस
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- MPHW Course के लिए डॉक्यूमेंट
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद जॉब विकल्प
- एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के बाद सैलरी
- MPHW कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MPHW Course Kya Hai Details in Hindi – MPHW Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी MPHW Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- DOTT कोर्स क्या है
- BMM कोर्स क्या है
- BJMC कोर्स क्या है
- MOT कोर्स क्या है
- BOT कोर्स क्या है
- BMLT कोर्स क्या है
- DMLT कोर्स क्या है
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BUMS कोर्स क्या है
- MPED कोर्स क्या
- BFA कोर्स क्या है
- ANM कोर्स क्या है
Leave a Reply