Rajasthan Ke Nagro Ke Upnam – City Nicknames of Rajasthan – इस लेख में आप राजस्थान के प्रमुख नगर/शहरों के उपनाम के बारे में जानेंगे.
दोस्तों इस लेख में हम राजस्थान के प्रमुख नगर/शहरों के उपनाम जीके से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जो आपके लिए राजस्थान के नगरों के उपनाम जानने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, तो बने रहें इस लेख के साथ अंत तक –
राजस्थान के प्रमुख नगर/शहरों के उपनाम (City Nicknames of Rajasthan in Hindi)
अगर आप जीके से संबंधित राजस्थान के प्रमुख नगर/शहरों के उपनाम के बारे में जानना चाहते है, तो निचे हम आपको राजस्थान के नगरों के उपनाम बता रहे है, जो आप निचे देख सकते है.
राजस्थान नगर और उनके उपनाम
- राजस्थान का प्रवेश द्वार – भरतपुर (Bharatpur)
- खंभों का नगर – रणकपुर (Ranakpur)
- राजस्थान का सुनहरा शहर – जैसलमेर (Jaisalmer)
- राजस्थान का हृदय – अजमेर (Ajmer)
- भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश – विजय स्तम्भ, चित्तौड़गढ़ (Victory Pillar, Chittorgarh)
- Rajasthan का शिमला – माउंट आबू (Mount Abu)
- राजस्थान का सिंह द्वारा – अलवर (Alwar)
- Rajasthan का मैनचेस्टर – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- राजस्थान का स्कॉटलैंड – अलवर (Alwar)
- पूर्व का वेनिस – उदयपुर (Udaipur)
- पूर्वी राजस्थान का कश्मीर – अलवर (Alwar)
- पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वार – धौलपुर (Dholpur)
- शेखावटी की स्वर्ण नगरी – नवलगढ, झुंझुनू (Nawalgarh, Jhunjhunu)
- राजस्थान का कश्मीर – उदयपुर (Udaipur)
- राजस्थान का कानपुर – कोटा (Kota)
- Rajasthan का धातु नगर – नागौर (Nagaur)
- राजस्थान की औद्योगिक नगरी – कोटा (Kota)
- राजस्थान का गौरव – चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
- धनपतियों का नगर – फतेहपुर (Fatehpur)
- मेवाड़ का मेराथन (युद्ध) – दिवेर (Divar)
- राजस्थान का राजकोट – लूणकरणसर (Lunkaransar) (बीकानेर)
- आदिवासियों का शहर – बांसवाड़ा (Banswara)
- घंटियों का शहर – झालरापाटन (Jhalrapatan)
- राजस्थान का खजुराहो – किराडू (बाड़मेर)
- शेखावटी का सिंह द्वार – डीडवाना (नागौर)
- गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) – जयपुर (Jaipur)
- जल महलो की नगरी – डीग, भरतपुर (Deeg, Bharatpur)
- गलियों का शहर – जैसलमेर (Jaisalmer)
- ब्लू सिटी – जोधपुर (Jodhpur)
- राजस्थान का नाका – अजमेर (Ajmer)
- राजस्थान का थर्मोपोली – हल्दीघाटी (Haldighati) (राजसमंद)
- रत्न नगरी – जयपुर (Jaipur)
- द्वितीय काशी – जयपुर (Jaipur)
- राजस्थान का एलोरा – कोलवी की बौद्ध गुफाएं
- अरावली का अभियान – अजमेर (Ajmer)
- मेवाड़ का खजुराहो – जगत – Jagat (उदयपुर) अंबिका मंदिर
- अंडों की टोकरी – अजमेर (Ajmer)
- चूरू का हवामहल – सुराणा डबल हवेली (Surana Double Haveli) – 1111 खिड़कियां
- राजस्थान का नागपुर – झालावाड़ (Jhalawar)
- राजस्थान का भुवनेश्वर – ओसियां (Osian)
- हेरिटेज सिटी – झालरापाटन (Jhalrapatan)
- छोटी काशी – बूंदी (Bundi)
- राजस्थान का पंजाब – सांचौर (Sanchore) (जालौर)
- राजपूतानी की कुंजी – अजमेर (Ajmer)
- छोटा जयपुर – रतन नगर (Ratan Nagar)
- हवेलियो तथा झरोको कि नगरी – जैसलमेर (Jaisalmer)
- राजस्थान का अण्डमान – जैसलमेर (Jaisalmer)
- आइलैंड ऑफ ग्लोरी – जयपुर (Jaipur)
- राजस्थान का अन्न का भंडार या अन्न का कटोरा – श्रीगंगानगर (Sriganganagar)
- हवेलियों एवं झरोकों की नगरी – जैसलमेर (Jaisalmer)
- तालाबों एवं बांधों की नगरी – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- बावड़ियों का शहर – बूंदी (Bundi)
- शेखावटी का हवामहल – खेतड़ी महल (Khetri Palace, Jhunjhunu)
- टेक्सटाइल सिटी – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- वराह नगरी – बारां (Baran)
- रेगिस्थान का गुलाब – जैसलमेर (Jaisalmer)
- सिटी ऑफ़ स्टेप वेल्स – बूंदी (Bundi)
- अभ्रक नगरी – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- सैलानियों का स्वर्ग – उदयपुर (Udaipur)
- राजस्थान का मिनी पुष्कर – मांडकला (Mandkala (Nagar Fort), Tonk)
- पिले पत्थरो का शहर – जैसलमेर (Jaisalmer)
- ग्रेनाइट सिटी – जालौर (Jalore)
- आदिवासियों का प्रदेश – बांसवाड़ा (Banswara)
- राजस्थान का ‘शक्ति स्थल – पोकरण (खेतोलाई) (Pokaran, Khetolai)
- Rajasthan का मिनी खजुराहो – भंडदेवरा (Bhand Devra (Baran)
- राजस्थान का स्कॉटलैंड – अलवर (Alwar)
- वस्त्र नगरी – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- फाउंटेन एवं माउंटेन का शहर – उदयपुर (Udaipur)
- झीलों की नगरी – उदयपुर (Udaipur)
- मानसून का प्रवेश द्वार – बांसवाड़ा (Banswara)
- राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ – गंगानगर (Ganganagar)
- थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार – जोधपुर (Jodhpur)
- म्यूजियम सिटी – जैसलमेर (Jaisalmer)
- पूर्व का पेरिस – जयपुर (Jaipur)
- सुवर्ण नगरी – जालौर (Jalore)
- 100 द्वीपों का शहर – बांसवाड़ा (Banswara)
- म्यूजियम सिटी – जैसलमेर (Jaisalmer)
- आदिवासियों का कुम्भ – बेणेश्वर (Beneshwar (Dungarpur)
- टेक्सटाइल सिटी – भीलवाड़ा (Bhilwara)
- पहाड़ों की नगरी – डूंगरपुर (Dungarpur)
- सिंधु सभ्यता की तीसरी राजधानी – कालीबंगा (Kalibanga (Hanumangarh)
- प्राचीन राजस्थान का टाटानगर – रैढ़ (Raidh (Tonk)
- ऊन का घर – बीकानेर (Bikaner)
- शिक्षा का तीर्थ स्थल – कोटा (Kota)
- राजस्थान की ताम्र नगरी – खेतड़ी (Khetri (Jhunjhunu)
- राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ – गंगानगर (Ganganagar)
- इतिहास, अध्यात्म व पुरातत्व की त्रिवेणी – किराडू (Kiradu (Barmer)
- नवाबों की नगरी – टोंक (Tonk)
- राज प्रयाग का गुरु – पुष्कर (Pushkar (Ajmer)
- मारवाड़ का लघु माउंट – फतेहपुर शेखावटी (Fatehpur Shekhawati)
- राजस्थान की अणुनगरी – रावतभाटा (Rawatbhata (Chittorgarh)
- राजस्थान / मेवाड़ का हरिद्वार – मातृकुण्डिया, (Matrikundia, Rashmi (Chittorgarh)
- थार की वैष्णो देवी – तनोट माता (Tanot Mata (Jaisalmer)
- राजस्थान की वैष्णो देवी – अर्बुदा देवी (Arbuda Devi (Mount Abu)
- देवताओं की उपनगरी – पुष्कर (Pushkar (Ajmer)
- उद्यानों का नगर – कोटा (Kota)
- राजस्थान का जिब्राल्टर – तारागढ़ (Taragarh (Ajmer)
- रेड डायमंड – धौउलपुर (Dhaulpur)
- राजस्थान का राजकोट – लूणकरणसर (Lunkaransar (Bikaner)
- धनपतियों का नगर – फतेहपुर (Fatehpur)
- घंटियों का शहर – झालरापाटन (Jhalrapatan)
- मेवाड़ का मैराथन – दिवेर (Divar (Rajsamand)
- राजस्थान का मिनी खजुराहो – भंडदेवरा (Bhanddevra)
- राजस्थान का पंजाब – सांचौर (Sanchore (Jalore)
- “रंगश्री के द्वीप” – जयपुर (Jaipur)
- राजस्थान का वेल्लोर – भैंसरोडगढ़ दुर्ग (Bhainsrodgarh Fort)
- भारत का मक्का – अजमेर (Ajmer)
- राजस्थान का शक्ति स्थल – पोकरण (Pokaran)
- सिंधु सभ्यता की तीसरी राजधानी – कालीबंगा (Kalibanga)
City Nicknames of Rajasthan FAQs
Question – भारत का मक्का किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – अजमेर नगर/शहर का उपनाम है.
Question – राजस्थान का प्रवेश द्वार किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – भरतपुर नगर/शहर का उपनाम है.
Question – राजस्थान का सिंह द्वार किसे कहते हैं?
Answer – अलवर को राजस्थान का सिंह द्वार कहते है.
Question – शेखावाटी की स्वर्ण नगरी किसे कहते हैं?
Answer – नवलगढ़, झुंझुनू को शेखावाटी की स्वर्ण नगरी कहते है.
Question – गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) किसे कहते हैं?
Answer – जयपुर को गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) कहते है.
Question – राजस्थान का अन्न का भंडार या अन्न का कटोरा किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – श्रीगंगानगर का उपनाम है.
Question – सिटी ऑफ स्टेप वेल्स किसे कहते हैं?
Answer – बूंदी को सिटी ऑफ़ स्टेप वेल्स कहते है.
Question – पिले पत्थरो का शहर किस शहर को कहते है?
Answer – जैसलमेर को पिले पत्थरो का शहर कहते है.
Question – राजस्थान का स्कॉटलैंड किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – अलवर नगर का उपनाम है.
Question – फाउंटेन एवं माउंटेन का शहर किसे कहते है?
Answer – उदयपुर को फाउंटेन एवं माउंटेन का शहर कहते है.
Question – मानसून का प्रवेश द्वार किसे कहते है?
Answer – बांसवाड़ा को मानसून का प्रवेश द्वार कहते है.
Question – सुवर्ण नगरी किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – जालौर नगर/शहर का उपनाम है.
Question – 100 द्वीपों का शहर किसे कहते है?
Answer – बांसवाड़ा को 100 द्वीपों का शहर कहते है.
Question – पहाड़ों की नगरी किसे कहते है?
Answer – डूंगरपुर को पहाड़ों की नगरी कहते है.
Question – शिक्षा का तीर्थ स्थल कहा है?
Answer – कोटा में.
Question – नवाबों की नगरी किस नगर/शहर का उपनाम है?
Answer – टोंक
Question – थार की वैष्णो देवी किसे कहते है?
Answer – तनोट माता को थार की वैष्णो देवी कहते है.
Question – राजस्थान की वैष्णो देवी किसे कहते है?
Answer – अर्बुदा देवी को राजस्थान की वैष्णो देवी कहते है.
Question – धनपतियों का नगर किसे कहते है?
Answer – फतेहपुर को
Question – राजस्थान का मिनी खजुराहो किसे कहते है?
Answer – भंडदेवरा को
Question – हवेलियों एवं झरोकों की नगरी किसे कहते है?
Answer – जैसलमेर को हवेलियों एवं झरोकों की नगरी कहते है.
दोस्तों इस लेख में मैंने City Nicknames of Rajasthan GK – राजस्थान के प्रमुख नगर/शहरों के उपनाम के बारे में जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी राजस्थान के नगरों के उपनाम जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- राजस्थान के भौगोलिक उपनाम
- भारत के राज्य और उनके शहरों के उपनाम
- उत्तर प्रदेश राज्य के शहरों के उपनाम
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रमुख शहरों के उपनाम
Leave a Reply