How to Become a Lady Police Constable Details in Hindi – Mahila Police Constable Kaise Bane – इस लेख में आप महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? इसके बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
पुलिस बल में शामिल होना अधिकांश पुरुषों और महिलाओं का सपना होता है. ताकि वे देश की सेवा कर सकें, क्योंकि देश में अपराध और भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए तथा देश को अपराधियों से बचाने के लिए सरकार ने पुलिस विभाग बनाया है.
ताकि हर शहर और गांव में कानून व्यवस्था बनी रहे. इसलिए हर साल पुलिस विभाग रिक्त पदों पर पुलिस भर्ती का आयोजन करता है जिसमें एक पद पुलिस कांस्टेबल का होता है.
क्योंकि कॉम्पिटिशन के इस दौर में महिलाएं पुरुषों से भी आगे निकल गई हैं, ऐसे में ज्यादातर महिलाएं पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देखती हैं. लेकिन पूरी जानकारी के अभाव में वे पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) बनने के अपने सपने से वंचित रह जाते हैं.
अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह भाई आपके लिए यह लेख प्रस्तुत करने जा रहा है. ताकि आपको पुलिस कांस्टेबल बनने की पूरी सटीक जानकारी मिल सके.
तो आइए, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि महिला पुलिस कांस्टेबल क्या होती है? महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (Lady Police Constable Kaise Bane) इसके लिए योग्यता, आयु सीमा क्या है? साथ ही, इसकी चयन प्रक्रिया, इसके कार्य, वेतन तथा पुलिस कांस्टेबल बनने की तैयारी कैसे करें? इससे संबंधित जानकारी से परिचित होने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
महिला पुलिस कांस्टेबल क्या है? (What is Women Police Constable Details in Hindi)
अगर बात करें महिला पुलिस कॉन्स्टेबल (Mahila Police Constable) की तो पुलिस विभाग में इनका पद काफी अहम होता है. जिन्हें पुलिस इंस्पेक्टर के अधीन काम करना होता है और उनका मुख्य कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना, आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना और अपने क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखना, गलत काम को रोकना, मॉल की सुरक्षा करना, लोगों की सुरक्षा करना है आदि कार्यों को इन्हें बड़ी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना होता है. तो आइए जानते हैं कि महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या योग्यता और शारीरिक योग्यता होनी चाहिए.
Mahila पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या करे?
महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become Women Police Constable)
आप अगर महिला पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे, योग्यता इस प्रकार है –
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- फीमेल पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.
- महिला पुलिस बनने के लिए कम से कम 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए
- पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आवेदक महिला के ऊपर किसी भी प्रकार का अपराधिक केस नहीं होना चाहिए.
- महिला पुलिस कांस्टेबल के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- पुलिस विभाग में महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए एससी/एसटी और ओबीसी महिला उम्मीदवारों को उम्र में कुछ छूट दी गई है.
- यदि महिला विवाहित है और आयु सीमा के भीतर है, तो वे इस पद के लिए आवेदन कर सकती हैं, लेकिन उनके 2 से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए.
महिला पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility for Female Police Constable)
- Police Department में भर्ती होने के लिए महिला उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की लंबाई (height) कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए, इसके अलावा आरक्षित महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई घटाकर 157 सेमी रखी गई है.
- फीमेल अभ्यर्थी का वजन उनकी हाइट के हिसाब से होना चाहिए यानी न्यूनतम 50 किग्रा
- महिला उम्मीदवार को किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होनी चाहिए.
- पुलिस कांस्टेबल के लिए महिला उम्मीदवार को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना चाहिए.
- Mahila उम्मीदवार को 3 फीट ऊंची छलांग और 5 फीट लंबी छलांग लगाने में सक्षम होना चाहिए.
महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? (Lady Police Constable Kaise Bane in Hindi)
जो इच्छुक महिलाएं पुलिस विभाग में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहती हैं, उन्हें पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है. हो सके तो अच्छे अंक लाने का प्रयास करें, जो आपके लिए बेहतर रहेगा.
जब पुलिस विभाग रिक्त पदों पर पुलिस भर्ती आयोजित करता है, तो इसकी जानकारी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर या समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है, तो आप महिला पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस भर्ती के लिए पुलिस आवश्यकता आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको इसकी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि पुलिस भर्ती परीक्षा पास करना थोड़ा कठिन होता है, तो आपको इसकी अच्छे से तैयारी करनी चाहिए ताकि आप लिखित परीक्षा पास कर सकें.
पुलिस विभाग भर्ती के लिए चार चरणों में परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन आदि के माध्यम से परीक्षा होती है, जिसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
यदि आप सभी परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं, तो आपको पोस्ट के द्वारा या मेल के द्वारा ज्वाइनिंग लेटर भेजा दिया जाता है और ज्वाइन करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
महिला पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया (Lady Police Constable Selection Process)
Police Department में Lady Police Constable बनना हो, तो आपको इसके लिए चार चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा, जो इस प्रकार है –
- लिखित परीक्षा (Written exam)
- फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
- मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
- इंटरव्यू/दस्तावेज सत्यापन (Interview/Document Verification)
लिखित परीक्षा
जो इच्छुक लेडी पुलिस कांस्टेबल बनना चाहती है, उसे सर्वप्रथम लिखित परीक्षा से गुजरना होता है. लिखित परीक्षा विशेष रूप से ऑनलाइन या ओएमआर (OMR) शीट पर ली जाती है. आपको बता दे की इस लिखित परीक्षा में 100 अंक दिए जाते हैं और 90 मिनट का समय दिया जाता हैं. प्रत्येक प्रश्न में 0.60 अंक होते हैं. अगर आप गलत उत्तर लिखते हैं, तो आपके 0.15 अंक काट लिए जाते हैं. इसलिए आपको सही उत्तर लिखना होगा. अगर आप इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते है, तो आगे आप फिजिकल टेस्ट में शामिल होते है.
फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण के बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे महिला उम्मीदवार की लंबाई, वजन और 15 मिनट में 2.5 km दौड़ तथा 3 फीट ऊंची छलांग और 5 फीट लंबी छलांग आदि जैसे टेस्ट देने होते है. अगर आप इस फिजिकल टेस्ट में सफल होते है, तो आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
मेडिकल टेस्ट
Lady Police Constable के लिए जैसे ही आप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करते है, आपको मेडिकल चेकअप के लिए बुलिया जाता है. जिसमे महिला उम्मीदवार के कानों, आँखों या अन्य शरीर की अच्छी तरह से जाँच की जाती है. अगर आप इस मेडिकल टेस्ट में पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाते है, तो आपको आगे Document Verification के लिए बुलाया जाता है.
दस्तावेज सत्यापन/इंटरव्यू
जैसे ही आप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट पास कर लेते है, आपको इंटरव्यू और Document Verification के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपको कुछ पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होते है. अगर आप इंटरव्यू क्वालीफाई करते है, तो आपके दस्तावेज़ सत्यापन किया जाता है, जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा आपके मूल प्रमाण पत्र सत्यापित किये जाते है.
अगर आपके सभी प्रमाण पत्र सही पाए जाते है, तो महिला उम्मीदवार को सफल घोषित किया जाता है और महिला पोलिस प्रशिक्षण (Women Police Training) के लिए भेजा जाता है. पोलिस प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें किसी क्षेत्र या स्थान पर Lady Police Constable के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है.
लेडी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Lady Police Constable Syllabus)
- सामान्य ज्ञान (Common Sense)
- करंट अफेयर्स (Current Affairs)
- रीजनिंग (Reasoning)
- कंप्यूटर (Computer)
- न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)
- भारत का इतिहास (India History)
- गणित (Mathematic)
महिला पुलिस पद लिस्ट (Mahila Police Posts List)
- लेडी कांस्टेबल (Lady Constable)
- महिला हेड कांस्टेबल (Female Head Constable)
- महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Female Assistant Sub Inspector)
- लेडी सब इंस्पेक्टर (Lady Sub Inspector)
- महिला इंस्पेक्टर (Female Inspector)
- महिला एसएचओ (Female SHO)
- महिला ASP (Female ASP)
- लेडी DSP (Lady DSP)
- महिला SP (Female SP)
- महिला AIG (Female AIG)
- लेडी DIG (Lady DIG)
- महिला IGP (Female IGP)
- लेडी ADGP (Lady ADGP)
- महिला DGP या लेडी कमिश्नर (Lady DGP or Lady Commissioner)
लेडी पुलिस कांस्टेबल के कार्य (Functions of Mahila Police Constable)
- महिला पुलिस कांस्टेबल के काम की बात करें तो उनका काम अपने क्षेत्र में हो रहे अपराधियों पर लगाम लगाना होता है.
- महिलाओं को पीटने वाले अपराधी को रिमांड पर लेना, उनकी जांच करना, उनसे पूछताछ करना तथा उन्हें जेल में डालना और अदालत में पेश करना होता है.
- लोगों के झगड़ों को शांतिपूर्वक सुलझाना
- संविधान का पालन करना
- सरकार व न्यायालय के आदेश का पालन करना
- किसी भी प्रकार के मामले को सुलझाना
- अपराधियों को पकड़ना और उन पर मुकदमा चलाना
- अदालत के सामने सबूत और गवाह पेश करना
- अपराधियों पर नज़र रखना और निगरानी करना
- असामाजिक घटनाओं के होने पर उनके बारे में जानकारी एकत्र करना
- मुजरिम की गिरफ्तारी, गवाहों की तलाश जैसे किसी भी मामले में जांच अधिकारी की सहायता करना आदि जैसे कई कार्य लेडी पुलिस कांस्टेबल के होते है.
महिला पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Mahila Police Constable)
- लेडी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको 12वीं पास करने के बाद पुलिस भर्ती के लिए आवेदन (Mahila Police Recruitment Apply) कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
- परीक्षा की तैयारी के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाए और उसी के अनुसार अध्ययन करे.
- पुलिस भर्ती के लिए बुक, बुक स्टोर बाजार में उपलब्ध है, इसे खरीदें और अध्ययन करें.
- आपको एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए ताकि आपको कॉन्स्टेबल परीक्षा पास करने में आसानी हो.
- आपको बता दें कि लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल की तैयारी के लिए सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझ लें और पढाई करे.
- पुलिस भर्ती के एक या दो वर्ष पुराने प्रश्नों को एकत्रित कर हल करने का प्रयास करें.
- हो सके तो जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग पर ज्यादा फोकस करें.
- आप चाहें तो कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर तैयारी कर सकते हैं.
- आप इंटरनेट या यूट्यूब के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं.
- इसके अलावा फिजिकल फिटनेस के लिए आपको रोजाना दौड़ने का अभ्यास करना चाहिए. अगर आप कुछ मिनट सेट कर, दौड़ने का अभ्यास करते हैं तो यह आपके लिए पुलिस भर्ती में बहुत फायदेमंद होगा.
- हाइट बढ़ाने के लिए रोजाना व्यायाम और योग करना चाहिए, हो सके तो ताड़ासन योग का अभ्यास करें.
- ऊंची कूद और लंबी छलांग का रोजाना अभ्यास करें. ताकि आप पुलिस भर्ती में ऊंची कूद और लंबी छलांग में सफल हो सके.
- police recruitment के लिए खुद को फिट रखने की कोशिश करें, और अपनी लंबाई के अनुसार वजन रखें.
- पुलिस भर्ती परीक्षा देते समय घबराएं नहीं, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें आप जरूर सफलता प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़े :- 12वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें? महिलाएं
लेडी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी (Lady Police Constable Salary)
महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की सैलरी की बात करें तो इनका वेतन 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रति माह तक होता है और इन्हें 1900 रुपये ग्रेड पे दिया जाता है. जो कुल मिलाकर इनकी सैलरी करीबन 25 हजार तक जाती है. हालांकि वेतन अलग-अलग राज्यों के अनुसार या सातवें वेतन आयोग के अनुसार अलग-अलग कम या ज्यादा हो सकता है.
लेडी पुलिस कांस्टेबल से जुड़े FAQs
Question – महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – फीमेल पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे, हो सके तो कम से कम 50% से 55% मार्क्स ले, साथ ही ध्यान दे की पुलिस विभाग में भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का अपराधिक केस न हो, तभी आप भारत का नागरिक होने के साथ इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.
Question – लेडी पुलिस कांस्टेबल के कार्य क्या है?
Answer – महिला पुलिस कांस्टेबल को बड़े अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना, आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना, तथा अपने क्षेत्र की सुरक्षा बनाए रखना, गलत कामों पर रोकथाम करना, माल की सुरक्षा करना, लोगों की जान की हिफ़ाज़त करना आदि जैसे मुख्य कार्यों को लेडी पुलिस कांस्टेबल को जिम्मेदारियों के साथ पूरा करना होता है.
Question – महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कितनी चरण की परीक्षाओं से गुजरना होता है?
Answer – लेडी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए चार परीक्षाओं से गुजरना होता है. जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण, इंटरव्यू/दस्तावेज़ सत्यापन आदि.
Question – लेडी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा सिलेबस क्या है?
Answer – Mahila Police Constable सिलेबस कुछ इस प्रकार है – सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, करंट अफेयर्स, भारत का इतिहास, गणित, न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर आदि.
Question – 12वीं के बाद लेडी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
Answer – 12वीं के बाद महिला पुलिस कांस्टेबल बनना हो, तो आपको सर्वप्रथम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके लिए आपकी आयु सीमा 18-27 वर्ष होनी चाहिए. महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए. अगर आप इस पद के लिए योग्य हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर इसके लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. अगर आप सफलतापूर्वक सभी टेस्ट पास कर लेते है, तो आप पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं.
Question – लेडी पुलिस कांस्टेबल के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
Answer – महिला उम्मीदवार की लंबाई (height) पुलिस कांस्टेबल के लिए कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए. आरक्षित महिला के लिए हाइट घटाकर 157 सेमी रखी गई है.
Question – लेडी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?
Answer – महिला पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रति महिना होता है। साथ ही इन्हें 1900 रुपये ग्रेड पे दिया जाता है. जो कुल मिलाकर इनकी सैलरी करीबन 25 हजार तक जाती है. और अन्य सुविधाए भी दी जाती है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Lady Police Constable Kaise Bane – Female Police Constable Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- महिला पुलिस कांस्टेबल क्या है?
- महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या करे?
- Mahila पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता
- Female पुलिस कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता
- महिला पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
- महिला पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट - इंटरव्यू/दस्तावेज सत्यापन
- लेडी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस
- महिला पुलिस पद लिस्ट
- लेडी पुलिस कांस्टेबल के कार्य
- महिला पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?
- लेडी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी
- लेडी पुलिस कांस्टेबल से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Lady Police Constable Kaise Bane – Female Police Constable Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply