इस लेख में आप माइनिंग इंजीनियर क्या है? Mining Engineer Kaise Bane इसके लिए कौनसे कोर्सेस करे? इसके बारे में डिटेल्स के साथ जानेंगे.
अगर आप माइनिंग इंजीनियर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में जैसे कोर्स और नौकरी के अवसर के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि भारत में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है. इसमें विभिन्न धातुओं, पेट्रोलियम, सोने और हीरे की प्रचुर मात्रा में खदानें हैं. जहां कीमती खनिज निकालने के लिए ट्रेड माइनिंग इंजीनियर (Mining Engineer) की सख्त जरूरत होती है.
ऐसे में अगर आप माइनिंग इंजीनियर बनने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि माइनिंग इंजीनियर बनकर आप एक सफल करियर बना सकते हैं.
तो आइए इस लेख में हम आपको माइनिंग इंजीनियर क्या है? Mining Engineer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए स्किल्स, प्रवेश परीक्षाए, कोर्सेस, विषय, आवेदन प्रक्रिया, जॉब एंड सैलरी से जुडी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है? (What is Mining Engineering in Hindi) Mining Engineer Kaise Bane
माइनिंग इंजीनियरिंग को एक विशिष्ट शाखा का प्रमुख कहा जा सकता है. क्योंकि यह कीमती खनिजों की अत्यधिक वैज्ञानिक और लागत प्रभावी तकनीकों द्वारा प्राकृतिक परिस्थितियों में गहरी खदानों से शुद्ध धातुओं के निष्कर्षण, संग्रह, प्रसंस्करण और निष्कर्षण के आधार पर उचित प्रशिक्षण प्रदान करते है. अर्थात एक प्रकार से खनन अभियांत्रिकी के अंतर्गत विभिन्न धात्विक एवं अधात्विक खनिजों के अनुसंधान एवं खनन का कार्य पृथ्वी से प्राकृतिक वातावरण में ईको फ्रेंडली तकनीक से किया जाता है.
माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए योग्यता (Qualification for Mining Engineering)
- माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए आपको न्यूनतम 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- खनन engineering में प्रवेश के लिए entrance exam पास करना बहुत जरुरी है.
- अगर आप माइनिंग इंजीनियरिंग में Master Degree Course करना चाहते हैं तो आपके पास Bachelor Degree होनी चाहिए.
- इसमें यदि आप पीएचडी में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके पास इससे संबंधित कोर्स में Master Degree कम्पलीट होनी चाहिए.
- माइनिंग इंजीनियरिंग में PhD कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा qualify करनी होगी.
Entrance Exams for Mining Engineering
- JEE Main
- JEE Advanced
- MHT CET
- OJEE
- Assam CEE
- BCECE
- UPSEE
- GRE
- SAT,
- ACT
- KEAM
- KCET
माइनिंग इंजीनियर के लिए आवश्यक स्किल्स (Skills Required for a Mining Engineer)
- मैथ्स और फिजिक्स जैसे विषयों में परफेक्ट
- खनन की तकनीकी और वैज्ञानिक अद्यतन जानकारी
- खानों में काम करने की प्रवृत्ति
- प्रौद्योगिकी कौशल
- काम करने में कोई दिक्कत नहीं है
- कार्यस्थल ज्ञान
- नेतृत्व और काम निकालने की क्षमता
- चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किसी भी जोखिम का सामना करने को तैयार
- विश्लेषणात्मक समस्या समाधान
- व्यक्तिगत कौशल
- संचार कौशल
- तर्क और समस्या समाधान
- प्रबंधन कौशल
Mining Engineering में जाने के लिए करें ये कोर्सेज
खनन अभियांत्रिकी (mining engineering) में जाने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा कोर्स से लेकर पीएचडी कोर्स तक के विकल्प हैं. हमने माइनिंग इंजीनियरिंग के कोर्स की लिस्ट नीचे दी है. जिसे आप देख सकते हैं.
- माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- खनन इंजीनियरिंग में बीई ऑनर्स साइंस मेजर
- बीई ऑनर्स इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- माइनिंग इंजीनियरिंग
- बीएससी माइनिंग इंजीनियरिंग
- एमई/एमएस माइनिंग इंजीनियरिंग
- एमई खनन, भूवैज्ञानिक और भूभौतिकीय इंजीनियरिंग
- एमएससी माइनिंग एंड मिनरल्स इंजीनियरिंग
- पीजीडीप माइनिंग इंजीनियरिंग
- एमफिल माइनिंग एंड मिनरल्स इंजीनियरिंग
खनन इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट (Subjects of Mining Engineering)
- Mine Planning
- Ventilation
- Design of Engineering Structures
- Mineral Resources
- Drilling and Blasting
- Mine Cost Engineering
- Mine Health and Safety
- and reserve analysis
- Environmental aspects of Mining
- Rock Mechanics
- Industrial Mining
माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी (Best University for Mining Engineering)
- Medi-Caps University, Indore
- Vignan University, Gunturi
- Indus International University, Una
- Vivekananda Global University, Jaipur
- National Institute of Technology, Surathkali
- Indian Institute of Technology, Bhubaneswar
- Lucknow Institute of Technology, Lucknow
- Savitha School of Engineering, Chennai
- Delhi Technological University, New Delhi
- Institute of Technology, Nirma University, Ahmedabad
- Rungta College of Engineering & Technology, Bhilai
- All India Shri Shivaji Memorial Society College of Engineering, Pune
माइनिंग इंजीनियर के प्रकार (Types of Mining Engineer)
- Mine Planner
- Drilling engineer
- Mining Engineering Technician
- General Mining Engineer
- Mineral Processing Engineer
- Research Engineer
माइनिंग इंजीनियर कैसे बने? (Mining Engineer Kaise Bane in Hindi)
Apply Process of Mining Engineering
अगर आप माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. उसके बाद आपको राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड के अनुसार निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होती है और उसे पास करना होता है. क्योंकि छात्रों का मूल्यांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.
शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के लिए एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. प्रवेश उन छात्रों को दिया जाता है जिनका नाम शॉर्टलिस्ट की गई सूची में आता है.
माइनिंग इंजीनियरिंग में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
माइनिंग इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोर्स के साथ-साथ ट्रेनिंग भी बहुत जरूरी है, इसकी ट्रेनिंग क्लासेज की बजाय माइन से जुड़ी स्थितियों में कराने पर ज्यादा जोर दिया जाता है.
माइनिंग इंजीनियरिंग सिलेबस में, मैथ्स, साइंस, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, सर्वेइंग, जियोलॉजी, माइनिंग इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सरफेस माइनिंग, मेटाफोरस माइनिंग, मैकेनिकल ट्रेनिंग, ब्लास्टिंग टेक्नीक इन माइन, कंप्यूटर एप्लीकेशन इन माइनिंग लैब्स, मिनरल रिकवरी, माइंस मशीनरी आदि पर ज्यादा जोर दिया जाता है.
इसमें आपको बता दें कि माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने के बाद ही इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाशे जा सकते हैं. इनमें तेल और धातु कंपनियाँ, निष्कर्षण फर्में और धातु प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनियाँ विशेष रूप से उल्लिखित हैं। साथ ही सरकारी क्षेत्र की खनन कंपनियों में भी रोजगार के अवसर देखे जा सकते है.
इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन के बाद Assistant Manager, R&D Engineer, Mining Engineer, Quality Technician आदि के रूप में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं.
यदि आप माइनिंग इंजीनियरिंग पूरा कर लेते है तो आप उसके बाद कोल इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील, रियो टिंटो, विजाग स्टील, मोनेट इस्पात, वेदांता, एचजेडएल, एचसीएल, इलेक्ट्रोस्टील, द इंडियन ब्यूरो ऑफ माइनिंग, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईपीसीएल, नाल्को, अदानी माइनिंग प्रा. जैसी कंपनियां में जॉब आसानी से कर सकते हैं.
नौकरी देने वाले टॉप रिक्रूटर्स की सूची (List of Top Recruiters)
- भारत एल्युमिनियम कंपनी
- भारत फोर्ज लिमिटेड
- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
- भारतीय खान ब्यूरो
- लार्सन एंड टर्बो
- टाटा स्टील्स
- NMDC
- NALCO
- D R d o
- एक्सेंचर समाधान
- आदित्य बिड़ला हिंडाल्को
- वेदांत लिमिटेड
- अदाणी माइनिंग प्रा. लिमिटेड
- आर्सेलर मित्तल
- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
- कोल इंडिया लिमिटेड
- गुजरात खनिज विकास निगम
- नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन
- एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- राजस्थान राज्य खान और खनिज लिमिटेड
- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइन प्लानिंग एंड डिजाइन रांची
Mining Engineer Job Profile
- खनन अभियन्ता
- लेक्चरर
- खनन सुरक्षा अभियंता
- संचालन प्रबंधक
- डिज़ाइन इंजीनियर
माइनिंग इंजीनियर की सैलरी (Mining Engineer Salary)
माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार का शुरुआती वेतन लगभग 4 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष होता है. जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव के साथ समय बिताते हैं, आपका वेतन बढ़ता जाता है.
FAQs
Question – माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – mining engineering में डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है.
Question – माइनिंग इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – खनन अभियन्ता कहते हैं.
Question – माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – खनन इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने हेतु उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% से 55% अंकों के साथ पास करना होगा. उसके बाद खनन engineering में प्रवेश के लिए entrance exam पास करना बहुत जरुरी है.
Question – खनन इंजीनियरिंग के प्रकार क्या है?
Answer – माइनिंग इंजीनियर के प्रकार कुछ इस प्रकार है –
माइन प्लानर
ड्रिलिंग इंजीनियर
खनन इंजीनियरिंग तकनीशियन
सामान्य खनन अभियंता
खनिज प्रसंस्करण अभियंता
अनुसंधान इंजीनियर
Question – माइनिंग इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – Mining Engineer के रूप में जॉब करने वाले उम्मीदवार का शुरुआती वेतन लगभग 4 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष होता है.
Question – क्या होते है माइनिंग इंजीनियर के कार्य?
Answer – माइनिंग इंजीनियर के मुख्य कार्य होते हैं खदानों का निर्माण, खदानों का रखरखाव, इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर्स की डिजाइनिंग, माइनिंग मटीरियल्स को माइंस से कैसे हटाया जाए, वेंटिलेशन, प्यूरिफिकेशन मटीरियल्स की जांच, इस तरह माइनिंग से जुड़ी पूरी जिम्मेदारी माइनिंग इंजीनियर की ही होती है.
Question – माइनिंग इंजीनियर पहली महिला भारत की कौन है?
Answer – आकांक्षा कुमारी है.
निष्कर्ष
इस लेख में Mining Engineer Kaise Bane – माइनिंग इंजीनियर के लिए कौनसे कोर्सेस करे? इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है?
- माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए योग्यता
- Entrance Exams for Mining Engineering
- माइनिंग इंजीनियर के लिए आवश्यक स्किल्स
- Mining Engineering में जाने के लिए करें ये कोर्सेज
- खनन इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट
- माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी
- Mining इंजीनियर के प्रकार
- माइनिंग इंजीनियर कैसे बने?
- Apply Process of Mining Engineering
- माइनिंग इंजीनियरिंग में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- नौकरी देने वाले टॉप रिक्रूटर्स की सूची
- Mining Engineer Job Profile
- माइनिंग इंजीनियर की सैलरी
- FAQs
इस लेख में मैंने Mining Engineer Kaise Bane – माइनिंग इंजीनियर के लिए कौनसे कोर्सेस करे? माइनिंग इंजीनियरिंग में नौकरी कैसे प्राप्त करें? इससे संबंधित जानकारी से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने
- फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर कैसे बनें
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने
Leave a Reply