Trick GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस GK Questions का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं. 10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
- Location :- India
1. विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 15 मार्च को पुरे विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है.
2. भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ कौन सा है?
जवाब : Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.
3. मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब : डाल्फिन (Dolphin) मानव के बाद सबसे समझदार जीव है.
4. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब : हिप्पो (Hippo) जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है.
5. ऐसी कौन सी चीज है, जो होती तो है बेजुबान, लेकिन जब लोग उसके सामने आते हैं तो मुस्कुराते हैं?
जवाब : आईना देखकर लोग शीशे में हमेशा मुस्कुराने लग जाते हैं.
6. किस देश में एक फूल का नाम मोदी रखा है?
जवाब : इजरायल ने
7. ₹10 के नए नोट में किस मंदिर की फोटो छपी हुई है?
जवाब : कोणार्क के सूर्य मंदिर की
8. मनुष्य के शरीर का सबसे कोमल अंग कौन सा होता है
जवाब : आंख मनुष्य के शरीर का सबसे कोमल अंग होता है.
9. वह कौन सा ऐसा जानवर है जो पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है
जवाब : भालू
10. संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
जवाब : गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला विशाल कछुआ दुनिया का सबसे बड़ा कछुआ है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
- आँखे है, पर देख नहीं सकती, पैर है, पर चल नही सकती, मुहं है, पर बोल सकती नहीं?
- ऐसा कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग रहते है?
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था?
- वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है?
Leave a Reply