वह कौन सा जीव है, जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अजब-गजब दिलचस्प जीके प्रश्न
1. माइकल के पिता जी के तीन पुत्र है जिनमे से 2 का नाम मई और जून है तो तीसरे पुत्र का क्या नाम होगा?
उत्तर : माइकल ही होगा. क्योंकि सवाल में ही पूछा गया है माइकल के पिता के तीन पुत्र बाकी दो पुत्रों का नाम दिया गया है.
2. वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं?
उत्तर : प्लेट, जब हम प्लेट को खाने के लिए खरीदते है परंतु उसे खाते नही हैं.
3. आप किसकी मां के बाप के बेटे हो?
उत्तर : भांजा या भांजी
4. डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
उत्तर : ब्रिटिश काल में इसे हर वर्ष तैयार किया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे।
5. राम के चाचा के पिता की बेटी का पुत्र राम का क्या लगेगा?
उत्तर : फुफेरे भाई
इन्हें भी पढ़े : वह कौन सा फूल है, जो 12 साल में एक ही बार खिलता है?
6. आधा सेब कैसा दिखता है?
उत्तर : इस सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार है, “दूसरे आधे सेब की तरह”
7. अन्तरिक्ष में पहुंचने वाले विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : मेजर यूरी गागरिन (Major Yuri Gagarin)
8. कौन सी मछली एक आंख खोलकर सोती है?
उत्तर : डॉल्फिन मछली
9. ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की को शादी करने पर सरकारी नौकरी मिल जाती है?
उत्तर : आइसलैंड.
10. वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
उत्तर : तितली. विस्तारपूर्वक बताते है, (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था
- वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है
- वह कौन है, जो दिन में सोता है और रात में जगता है?
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
Leave a Reply