ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी? जानिए जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक जीके प्रश्नो के उत्तर हिंदी में
1. ऐसी कौन सी कली है, जो बड़ी जल्दी झाड़ियों में छिप जाती है और फिर दिखती नहीं?
जवाब : छिपकली
2. ऐसी कौन सी चीज है, जो सिर्फ नीचे आती है लेकिन कभी ऊपर नहीं जाती?
जवाब : बारिश
3. 4 बिल्लियां 4 चूहों को 4 मिनट में मारती हैं, तो 1,000 बिल्लियां 1,000 चूहों को कितने समय में मारेंगी?
जवाब : 4 मिनट में
4. ऊंट की बैठक हिरण सी तेज चाल वो कौन सा जानवर जिसके पूंछ न बाल?
जवाब : मेंढक
5. चार टांग की हूँ एक नारी, छलनी सम मेरे छेद, पीड़ित को आराम मैं देती, बतलाओ भैया यह भेद?
जवाब : खटिया (चारपाई)
यह भी पढ़े : दुनिया की सबसे पुराणी पिज्जा की दुकान कहाँ और कब खुली थी?
6. एक वृत्त (Circle) के कितने भाग होते हैं?
जवाब : वृत्त के दो भाग होते हैं, बाहरी और आंतरिक भाग
7. देखने वाला उसे पहन न पाए , पहनने वाला उसे देख न पाए , इस अजीब वस्तु का नाम बताओ, अक्लमंद होने का सबूत पाओ?
जवाब : कफ़न
8. हरी- भरी देखो काया, चार आखर का नाम हैं पाया , छुते ही मैं कुम्हला जाती हूं ,
बतलाओ क्या मैं कहलाती हूं?
जवाब : छुई मुई
9. धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए, बताओ क्या?
जवाब : विद्या / शिक्षा / पढ़ाई
10. ट्रैफिक सिगनल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
जवाब : रेल्वे ने
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ट्रैफिक सिगनल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कितने प्रतिशत मर्द अपने प्यार का इजहार सबसे पहले करते है?
- लव मैरिज (Love Marriage) की शुरुआत कब से हुई?
- बताइए, भारत का नाम इंडिया कैसे पडा?
- इंटरनेट पर पहले LOL का मतलब क्या होता था?
- हाग्रिड के 3-सिर वाले कुत्ते का नाम क्या है जो फिलॉस्फर स्टोन की रक्षा करता है?
Leave a Reply