‘मैं पहली बार मुफ्त में आता हूँ, दूसरी बार भी मुफ्त में आता हूँ, तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे बताओ कौन हूँ मैं?
Ajab-Gajab Tricky Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ‘मैं पहली बार मुफ्त में आता हूँ, दूसरी बार भी मुफ्त में आता हूँ, तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे बताओ कौन हूँ मैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है?
जवाब : प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
2. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
जवाब : प्रधानमंत्री
3. आईने अकबरी का लेखक कोन था?
जवाब : अबुल फजल
4. होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है?
जवाब : टेनिस
5. भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है?
जवाब : सिल्वासा
6. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है?
जवाब : जूबा
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?
जवाब : राजस्थान
8. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 22 अप्रैल
9. फूलों की घाटी किस राज्य में है?
जवाब : उत्तराखंड में
10. मैं पहली बार मुफ्त में आता हूँ, दूसरी बार भी मुफ्त में आता हूँ, तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे बताओ क्या?
जवाब : दांत वो चीज है, जो पहली बार और दूसरी बार भी मुफ्त में आते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर मैं पहली बार मुफ्त में आता हूँ, दूसरी बार भी मुफ्त में आता हूँ, तीसरी बार चाहिए तो पैसे लगेंगे बताओ कौन हूँ मैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
- जब होठ से होठ मिलते है तो क्या होता है?
- किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं?
Leave a Reply