मैं एक पंख की तरह हल्का हूँ, लेकिन मुझे लंबे समय तक सबसे मजबूत आदमी भी नहीं पकड़ सकता, बताओ मैं कौन हूँ?
Ajab-Gajab Tricky Quiz : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, मैं एक पंख की तरह हल्का हूँ, लेकिन मुझे लंबे समय तक सबसे मजबूत आदमी भी नहीं पकड़ सकता, बताओ मैं कौन हूँ? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. ‘गायत्री मन्त्र’ का उल्लेख किस ग्रंथ में है?
जवाब : ऋग्वेद
2. मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती है?
जवाब : छोटी आंत
3. आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
जवाब : ग्रगोर मैंडल ने
4. पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
जवाब : 21 जून
5. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
जवाब : सारनाथ
6. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है?
जवाब : सिद्धार्थ
7. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया?
जवाब : 1893 में
8. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
जवाब : 13 अप्रैल 1919
9. साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी?
जवाब : लाला लाजपत राय
10. मैं एक पंख की तरह हल्का हूँ, लेकिन मुझे लंबे समय तक सबसे मजबूत आदमी भी नहीं पकड़ सकता, बताओ मैं कौन हूँ?
जवाब : एक सांस
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर मैं एक पंख की तरह हल्का हूँ, लेकिन मुझे लंबे समय तक सबसे मजबूत आदमी भी नहीं पकड़ सकता, बताओ मैं कौन हूँ? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply