General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
आज का सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो रात को निकाल कर सोते हैं?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
जवाब : आज के सवाल का जवाब निचे में दिया गया है.
सवाल : मजेदार पहेली सुलझाए: ज जोड़े तो जापान, अमीरों के लिए है यह एक शान, बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मांग?
जवाब : पान
सवाल : हरे रंग की उसकी काया, लाल मकान में काला शैतान समाया बताओ क्या?
जवाब : तरबूज
सवाल : वह क्या है जो पूरा कमरा भर देता है पर जगह बिल्कुल नहीं घेरता?
जवाब : रोशनी
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है?
जवाब : पूरी
सवाल : ऐसी चीज बताओ जो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं?
जवाब : तुम्हारा नाम
सवाल : वह क्या है जो जितना ज्यादा आपके पास रहेगा उतना ही कम दिखेगा?
जवाब : अंधेरा
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती?
जवाब : कसम
सवाल : तीन अक्षर का मेरा नाम, आदि कटे तो बने चार। अंत कटे तो न मैं जानू, बोलो करो सोच-विचार?
जवाब : अचार
सवाल : ऐसा कौन सा फल है, जिसमें ना ही कोई बीज होता है और ना ही कोई छिलका
जवाब : शहतूत
आज के Interesting GK Quiz सवाल का जवाब : ऐसी कौन सी चीज है जो रात को निकाल कर सोते हैं?
जवाब : चप्पल एंव जूत्ते
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसी कौन सी चीज है जो रात को निकाल कर सोते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
- रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है?
Leave a Reply