Diwas Hindi Quiz : नीचे दिए गए क्विज में छात्रों के हिंदी भाषा और हिंदी दिवस के ज्ञान को परखने के लिए प्रश्न दिए गए हैं। यह दिन भारत में हिंदी की आधिकारिक भाषा का दर्जा दर्शाता है,
वह कौन सी लिपि है जिसमें हिंदी लिखी जाती है?
Hindi Diwas Question Answer : नीचे दिए गए क्विज में छात्रों के हिंदी भाषा और हिंदी दिवस के ज्ञान को परखने के लिए प्रश्न दिए गए हैं। यह दिन भारत में हिंदी की आधिकारिक भाषा का दर्जा दर्शाता है, जो दुनिया की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसलिए आज हम आपके लिए हिंदी दिवस पर कुछ प्रश्न लेकर आए है. क्या आप दें पाएंगे नीचे दिए गए सवालो के जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज के (Hindi Diwas Special Quiz) सवाल – वह कौन सी लिपि है जिसमें हिंदी लिखी जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
A) 14 सितंबर
B) 15 सितंबर
C) 13 सितंबर
D) 20 सितंबर
सही जवाब – A) 14 सितंबर
सवाल 2 – देवनागिरी लिपि के बारे में सही कथन चुनें?
i) इसे नागरी कहा जाता था, जिसका अर्थ बाएं से दाएं होता था
ii) इसका विकास प्राचीन भारत में पहली से चौथी शताब्दी ईस्वी तक हुआ था
1- केवल पहला
2 – केवल दूसरा
3 – पहला और दूसरा
4 – इनमे से कोई भी नहीं
सही जवाब – पहला और दूसरा : – देवनागरी लिपि का विकास प्राचीन भारत में पहली-चौथी शताब्दी के बीच हुआ था और इसे नागरी भी कहा जाता था.
सवाल 3 – हिन्दी पर मुख्य प्रभाव किस भाषा का माना जाता है?
A) संस्कृत
B) प्राकृत
C) फारसी
D) अरबी
सही जवाब – A) संस्कृत : हिंदी का उदय वैदिक संस्कृत से हुआ है। यह ऋग्वेद के समय से ही से प्राप्त की गई भाषा है.
सवाल 4 – भारतीय संविधान की किस अनुसूची में भाषाओं का जिक्र किया गया है?
A) पांचवी
B) छठी
C) सातवी
D) आठवीं
सही जवाब – D) आठवीं : भारतीय संविधान की आठवीं अनुूसूची में राजभाषाओं का जिक्र किया गया है, जो कि अनुच्छेद 343 में लिखित है।
सवाल 5 – कौन सी विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है?
A) स्पैनिश
B) हिंदी
C) चीनी
D) अंग्रेजी
सही जवाब – C) चीनी : चीनी दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और दुनिया में इसके बोलने वालों की संख्या 1.3 बिलियन से अधिक है.
सवाल 6 – हिंदी के बाद कौन सी भाषा वैश्विक मंच पर भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है?
A) बंगाली
B) तामिल
C) उर्दू
D) तेलुगू
सही जवाब – A) बंगाली : बंगाली कोलकाता, अंडमान द्वीप समूह और 130 मिलियन बांग्लादेशियों की भाषा है। यह विश्व में हिंदी के बाद भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.
सवाल 7 – कौन सी भाषा हिन्दी व्याकरण की प्रमुख अग्रदूत है?
A) संस्कृत
B) प्राकृत
C) अपभ्रंश
1- पहला और दूसरा
2 – दूसरा और तीसरा
3- पहला, दूसरा और तीसरा
4 – पहला और तीसरा
सही जवाब – पहला, दूसरा और तीसरा
सवाल 8 – भारत की आधिकारिक भाषाओं में हिंदी के अलावा कौन-सी भाषा शामिल है?
A) अंग्रेज़ी
B) उर्दू
C) बंगाली
D) तामिल
सही जवाब – A) अंग्रेज़ी : हिंदी और अंग्रेजी भारत की दो आधिकारिक भाषाएं हैं।
सवाल 9 – हिंदी दिवस सर्वप्रथम किस वर्ष मनाया गया था?
A) 1947
B ) 1950
C) 1952
D) 1965
सही जवाब – C) 1952
सवाल 10 – वह कौन सी लिपि है जिसमें हिंदी लिखी जाती है?
A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) ग्रंथ
D) खरोष्ठी
सही जवाब – B) देवनागरी : हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। खरोष्ठी लिपि एक प्राचीन भारतीय लिपि थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर वह कौन सी लिपि है जिसमें हिंदी लिखी जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एशिया का ज्योतिपुंज किसे कहा जाता हैं?
- राजस्थान का ‘स्कॉटलैंड’ किसे कहा जाता है?
- किस शहर को खुशबुओं का शहर कहा जाता है?
Leave a Reply