What type of person are you – व्यक्तित्व-के-4-प्रकार-होते हैं – A,B,C और D इसमें आप अपने गुणों और हैबिट के आधार पर अपनी पर्सनैलिटी जान सकते हैं. तो आइए इस लेख में आप किस टाइप के व्यक्ति हैं? कैसे-जान सकते हैं. इसके बारे में जानते है.
A टाइप पर्सनैलिटी – A Type Personality
A टाइप पर्सनैलिटी वाले लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। वे अधिक प्रतिस्पर्धी भी होते हैं. किसी भी चीज को ज्यादा से ज्यादा हासिल करने की चाहत होती है। हालाँकि वे लक्ष्य बनाकर काम करते हैं, फिर भी वे अधिक संगठित होते हैं। टाइप ए पर्सनैलिटी वाले लोग हमेशा परफेक्शन के लिए काम करते हैं।
इनमें प्रतिस्पर्धा की भावना होती है. अधिकारी का काम हो, बिजनेस हो या खेल, हर जगह उनका दबदबा रहता है। उनमें गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की क्षमता होती है और छोटी-छोटी गलतियों की भी कोई गुंजाइश नहीं होती। किसी भी काम को समय पर पूरा करना और अनुशासन में रहना टाइप ए पर्सनैलिटी वाले लोगों की खासियत होती है।
लेकिन टाइप ए पर्सनैलिटी वाले लोगों को अपने गुणों की भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ये लोग पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन नहीं बना पाते हैं। जिसके कारण वे तनावग्रस्त रहते हैं और बात-बात पर गुस्सा करने लगते हैं।
ये हर चीज में परफेक्शन ढूंढते हैं, इन्हें कई लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। उनके रिश्ते ख़राब हो जाते हैं. रिश्ते रिश्तेदारी में टूट जाते हैं. विभिन्न प्रकार के दबाव के कारण टाइप ए व्यक्तित्व वाले लोग हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अनिद्रा से पीड़ित होते हैं। टाइप ए व्यक्तित्व वाले लोग अपने बारे में सोचते हैं और उनमें अहंकार होता है।
B टाइप पर्सनैलिटी – B Type Personality
टाइप बी पर्सनैलिटी वाले लोग सबसे बुद्धिमान माने जाते हैं। ये हर चीज़ में संतुलन बनाए रखते हैं। उनका नजरिया अलग होता है-
बी पर्सनालिटी वाले लोगों में ट्रेस कम होता है, ये हर चीज को आशा की नजर से देखते हैं। वे चुपचाप काम करते हैं और अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं। A की तुलना में B पर्सनालिटी वाले लोग हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहते हैं।
टाइप बी पर्सनैलिटी वाले लोग दूसरों के सामने अपनी काबिलियत साबित करना जरूरी नहीं समझते और न ही खुद को सुपर दिखाते हैं। इनमें प्रतिस्पर्धा की भावना बहुत कम होती है इसलिए ये अपने काम से कभी निराश नहीं होते। इस व्यक्तित्व वाले लोग आसानी से घुल-मिल जाते हैं और दोस्त बना लेते हैं।
C टाइप पर्सनैलिटी – C Type Personality
C प्रकार के व्यक्तित्व वाले लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना कम होती है जबकि D प्रकार के लोग जीवन भर संघर्ष करते रहते हैं। इन दोनों प्रकार के व्यक्तित्व की क्या खासियत है, आइए जानते हैं-
सी टाइप पर्सनैलिटी वाले लोग A टाइप से बिल्कुल अलग होते हैं। सी टाइप पर्सनैलिटी वाले लोगों में सहयोग के लिए तैयार रहना, विनम्रता, दयालुता, हर बात स्वीकार करना, धैर्य रखना आदि गुण होते हैं। ऐसे लोगों को अक्सर विनम्र प्रकार का माना जाता है जो अपने काम के प्रति अधिक गंभीर होते हैं।
टाइप A के मुकाबले यह ज्यादा इंट्रोवर्ट होते है. इनमे कॉम्पीटिशन की भावना कम होती है। जहां टाइप ए लोग दबाव में काम करना चाहते हैं, वहीं टाइप सी व्यक्तित्व वाले लोग स्थिरता चाहते हैं और जोखिम नहीं लेना चाहते। जैसा चल रहा है वैसा ही चलने देना चाहते हैं.
D टाइप पर्सनैलिटी – D Type Personality
डी टाइप पर्सनैलिटी वाले लोग समाज से ज्यादा कटे-कटे रहते हैं। टाइप A लोग उपलब्धि और सफलता के पीछे भागते हैं। D प्रकार के व्यक्तित्व वाले लोग प्रेरणा और आत्मविश्वास के लिए संघर्ष करते हैं। D टाइप पर्सनैलिटी वाले लोग किसी भी तरह के विवाद या लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते और चुनौतियों को स्वीकार करने से डरते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ हमने आप किस टाइप के व्यक्ति हैं: कैसे-जान सकते हैं-अपना-व्यक्तित्व इससे सम्बंदित जानकारी पेश की है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply