• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

PM Kisan Status Kaise Check Kare | पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें? 2024 में

November 20, 2023 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

PM Kisan Status Kaise Check Kare | Kaise Check Kare 2024 Me PM Kisan Status – छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना शुरू की गई है. जो 1 दिसंबर 2018 से शुरू किया गया है. इस योजना के तहत देश भर के किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. जिसमें हर चार महीने में तीन किस्त, दो-दो हजार किश्त किसान के खाते में ट्रांसफर की जाती है.

क्योंकि सूखे के कारण किसानों की समस्याओं और उनके हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए PM Kisan Yojana की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने किसानों को सालाना छह हजार रुपये तीन किस्तों में देने की घोषणा की है.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana से कई किसानों को लाभ मिल चुका हैं और कई किश्तें किसानों के खाते में भेजी गई हैं. देखा जाए तो इस योजना के तहत अब तक 10.09 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 20,946 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की जा चुकी है. वहीं 10वीं किस्त का पैसा भी किसान परिवारों के बैंक खातों में पहुंचना शुरू हो गया है.

लेकिन अब किसान आगे की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो  किस्त आपके खाते में पहुंची या नहीं, यह PM Kisan Status से चेक करना चाहते है, तो आप घर बैठे पीएम किसान स्टेटस (PM Kisan Status) चेक कर सकते हैं.

अगर आप भी किसान भाई हैं और आप जानना चाहते हैं कि किस्त का पैसा आपके खाते में पहुंचा या नहीं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PM Kisan Status Kaise Check Kare, जिसके जरिए आप अपने खाते में पीएम किसान योजना का पैसा पहुंचा है या नहीं यह देख सकते हैं.

PM Kisan Status Kaise Check Kare | पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें? 2023 में
PM Kisan Status Kaise Check Kare 2023

 

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें? (PM Kisan Status Kaise Check Kare Information)

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जमा हुआ है या नहीं तो आप पीएम किसान स्टेटस (PM Kisan Status) के जरिए चेक कर सकते हैं.

तो आइए हम आपको बताते हैं कि पीएम किसान स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें. अगर आप PM Kisan Status चेक करना चाहते हैं, तो बताए गए तरीके को फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाईं ओर Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा, उस पर जाएं.

  • Farmers Corner के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

PM Kisan Status Kaise Check Kare

  • Beneficiary status के विकल्प पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा.
  • उसके बाद आप किसी एक विकल्प Aadhar Number, Account Number, Mobile Number पर क्लिक करें.

PM Kisan Status Kaise Check Kare

  • इसके बाद आपके द्वारा चुने गए विकल्प का विवरण भरें। और फिर Get Data पर क्लिक करें.
  • Get Data पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीएम किसान योजना की सभी किस्तों का स्टेटस आ जाएगा. और आप देख सकते हैं कि आपके खाते में कौन सी Installment आई और किस बैंक खाते में क्रेडिट हुआ यह सभी विवरण आप देख पाएंगे.

 

 किस्त का क्रेडिट नहीं होने पर कहां करें शिकायत  (Where to Complain if there is No Credit of Installment)

पीएम किसान योजना के तहत किस्त का पैसा धीरे-धीरे किसान भाइयों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. लेकिन अगर यह किस्त आपके खाते में कई दिनों तक जमा नहीं होती है. तब आप शिकायत कर सकते हैं.

क्योंकि पीएम किसान योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने या कोई समस्या होने पर शिकायत करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) और ईमेल आईडी (Email ID) जैसी सुविधाए उपलब्ध कराईं है. जो इस प्रकार है –

  • Helpline Number – 155261
  • Toll Free Number – 18001155266
  • PM Kisan Land Line Number – 011-23381092, 011-24300606
  • PM Kisan Ki Ek Aur Helpline Number – 0120-6025109
  • E-mail ID – pmkisan-ict@gov.in

 

ऐप के माध्यम से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें? (How to Check PM Kisan Status through App)

अगर आप App के जरिए पीएम किसान का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार ने एप की सुविधा भी मुहैया कराई है. जिससे आप आसानी से पीएम किसान Status Check कर सकते है. तो आइए जानते हैं ऐप के जरिए पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक करें.

  • अगर आप App के जरिए PM Kisan Status Check करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Google Play Store में जाए.
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आप सर्च बार में PM Kisan App लिखकर Search करें.
  • सर्च करने के बाद आपको पीएम किसान योजना App दिखाई देगा, उस ऐप को Install कर लें.
  • ऐप को Install कर लेंने के बाद आपके सामने Open का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • ओपन पीएम किसान ऐप के विकल्प पर क्लिक करने के बाद App खुल जाएगा. जिसके बाद आप पीएम किसान ऐप में पूछी गई डिटेल्स डालकर पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते हैं.

 

PM Kisan installment information

1 – First इंस्टॉलमेंट पीएम किसान योजना –  फरवरी 2019
2 – Second Installment PM Kisan Yojana –  2 एप्रिल 2019
3 – Third इंस्टॉलमेंट पीएम किसान योजना –  August 2019
4 – Fourth Installment –  दिसंबर 2019
5 – Fifth इंस्टॉलमेंट –  1 एप्रिल 2020
6 – Six इंस्टॉलमेंट –   1 August 2020
7 – Seventh Installment PM Kisan Yojana –   25 दिसंबर 2020
8 – Eighth इंस्टॉलमेंट पीएम किसान योजना –    14 मई 2021
9 – Ninth Installment PM Kisan Yojana –   August 2021
10 – Tenth इंस्टॉलमेंट पीएम किसान योजना –   1 जनवरी 2022
उसी प्रकार आगे की इंस्टॉलमेंट का किसानों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार (Farmers Waiting for Installation)

 

गांव के किसानों के लिए पीएम योजना जानकारी देखने की प्रक्रिया (Process to view PM Scheme Information for Village Farmers)

  • अगर आप गांव के किसान हैं और आप पीएम किसान योजना की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page ओपन हो जाएगा.
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Dashboard के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • डैशबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • उस नये पेज पर आपको अपना State, District, Sub District Village आदि दर्ज करें.

  • उसके बाद Show के विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Village Dashboard ओपन हो जाएगा.

  • उसके बाद आप Village Dashboard के जरिये से Village Status, Payment Status, Aadhar Authentication Status and Online Registration Status देख सकते हैं.
  • क्योंकि इसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प चुनकर सभी किसानों की सूची देख सकते हैं.

 

पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को क्या लाभ मिला हैं

पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को कई प्रकार के लाभ मिले हैं. तो आइए जानते हैं किसान भाइयों को किस तरह का मिला है फायदा.

  • इस योजना के माध्यम से देश के सभी छोटे-बड़े सीमान्त किसानो को इसका लाभ मिल रहा है.
  • पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.
  • अगर देश के इच्छुक लाभार्थी इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब किसान घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना नाम पीएम किसान योजना की सूची में आसानी से देख सकते हैं.
  • जिन किसानों का नाम 2023 की सूची में आएगा, उन्हें तीन समान किश्तों में 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • पीएम किसान योजना का लाभ किसानों भाईयों को 5 वर्ष तक मिलेगा.
  • इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की है.
  • इस योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के किसानों को दिया जा रहा है. यह राशि केवल राज्य सरकारों के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में प्रदान की जाती है.

 

पीएम किसान स्टेटस से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (Question and Answer Related to PM Kisan Status)

Question  – पीएम किसान योजना का लाभ किसे मिल रहा है? 
Answer – पीएम किसान योजना के तहत आने वाले छोटे और सीमांत किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. लेकिन मोदी जी के दोबारा सत्ता में आने के बाद इस योजना का लाभ बड़े किसानों को भी दिया जाएगा.

Question  – PM Kisan Status देखने के लिए क्या चाहिए?
Answer –  PM Kisan Status देखने के लिए आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. साथ ही आपका बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर होना अनिवार्य है. अगर आपके पास ये तीन चीजें उपलब्ध हैं तो आप पीएम किसान स्टेटस देख सकते हैं.

Question  – किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य क्या है?
Answer –  गरीब छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता पहुँचाना ही पीएम किसान योजना का उद्देश्य है.

Question  – PM Kisan Samman Nidhi Yojana से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
Answer –   पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

Question  – प्रधानमंत्री किसान स्टेटस कैसे चेक कर सकते है?
Answer –  पीएम किसान Status आप इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते है. या फिर App के जरिये ऑनलाइन भी देख सकते है.

Question  –  पीएम किसान सम्मान निधि योजना में वित्तीय सहायता के रूप में कितनी राशि मिलती है?
Answer –   इस योजना के तहत किसानों को कुल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. जिसे साल में 4 महीने के अंदर 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

Question  – पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Answer –   इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को पहचान पत्र, आधार कार्ड, खाता खतौनी नंबर, भूमि से संबंधित दस्तावेज, बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में PM Kisan Status Kaise Check Kare | Kaise Check Kare PM Kisan Status इससे जुड़ी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. जो इस प्रकार है –

  • पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
  • 10वीं किस्त का क्रेडिट नहीं होने पर कहां करें शिकायत
  • ऐप के माध्यम से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
  • PM Kisan installment information
  • गांव के किसानों के लिए पीएम योजना जानकारी देखने की प्रक्रिया
  • पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को क्या लाभ मिला हैं
  • PM किसान स्टेटस से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

दोस्तों इस लेख में मैंने PM Kisan Status Kaise Check Kare | Kaise Check Kare PM Kisan Status इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है आपके यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको पीएम किसान Status Kaise Check Kare यह जानकारी अच्छी लगी है और यह लेख आपके लिए पीएम किसान स्टेटस चेक करने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • Agricultural Scientist कैसे बने
  • ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  • बैंक में खाता कैसे खोले
  • अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
  • एक किसान (Farmer) की दुःख भरी कहानी
  • Agriculture जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
  • पीएम किसान योजना क्या है? PM Kisan Yojana के बारे में जानकारी

Filed Under: Education Tagged With: How to check PM Kisan Status, How to check PM Kisan status online, How to check PM Kisan Status through App, PM Kisan installment information, PM Kisan Scheme Status, PM Kisan Status, Process to view PM scheme information for village farmers, Question and answer related to PM Kisan Status, What are the benefits of farmers through PM Kisan Yojana, Where to complain if there is no credit of installment, पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy