Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai – SSY Scheme in Hindi – बेटियों के भविष्य को उज्जवल और सुशिक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है. अगर आपके घर में नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है, तो उसके भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर विकल्प है. जिससे आप अपनी बेटी को एक अच्छी शिक्षा दे सकते हैं. साथ ही शादी की सारी चिंताओं को दूर कर सकते हैं.
क्योंकि यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए लागू की गई है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) केंद्र सरकार की बालिकाओं के लिए एक छोटी बचत योजना है, जो बेटियों के भविष्य के खर्चों को पूरा करेगी.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं का संचालन किया जाता है. इन बचत योजनाओं पर आयकर छूट एंवम उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है. ताकि लोगों को इन योजनाओं में निवेश करने और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
क्योंकि लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है. ताकि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत बेटियों की शिक्षा और शादी पर होने वाले खर्च को आसानी से पूरा किया जा सके. तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? और इसके क्या फायदे हैं, विस्तार से जानते है.
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? (What is Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi)
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. और यह सुकन्या लघु बचत योजना में सबसे अच्छी ब्याज दर योजना है.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यह खाता 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के नाम से उनके माता-पिता या उनके कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है. जो 250 रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख तक जा सकती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य भविष्य में बेटियों की शिक्षा और शादी में होने वाले खर्च की पूर्ति करना है.
क्योंकि सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना न केवल आपको शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है, बल्कि आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा, करियर और शादी को लेकर आश्वस्त रहेंगे. आपको बता दें कि इस योजना के तहत केवल बेटियों के खाते ही खोले जाते हैं, जिन्हें आप अपने नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी योजना है, जिनकी आय कम है और जो शेयर बाजार में पैसा लगाने में विश्वास नहीं करते हैं. क्योकि इस योजना की निश्चित आय के साथ पूंजी की सुरक्षा ही योजना की विशेषता है.
SSY के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents Required for SSY)
अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे शहित माता पिता की तस्वीर
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- माता-पिता का पैन कार्ड, राशन कार्ड
- ध्यान रहे खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म संबंधी सभी प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक (Banks authorized for Sukanya Samriddhi Yojana)
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलना चाहते हैं और अपनी बेटी के भविष्य के लिए SSY का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत कुल 28 बैंक हैं. जिस में से आप किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं. इनके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते है. अधिकृत कुल 28 बैंक की सूचि निम्नलिखित है.
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- ऐक्सिस बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आंध्रा बैंक
- कॉर्पोरेशन बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- यूको बैंक
- विजय बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- इलाहाबाद बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलवाएं (How to Open Sukanya Samriddhi Yojana Account)
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाना चाहते है, तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या फिर किसी भी अधिकृत बैंक में खोल सकते है. जिसकी सूची मैंने उपरोक्त बताई है.
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता 10 साल की उम्र से पहले लड़की के जन्म के बाद न्यूनतम 250 रुपये जमा करके खोला जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं.
फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस खाते से पैसे निकाल सकती हैं. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें राशि 9 साल 4 महीने में दोगुनी हो जाएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना 2021 अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म
इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए इस SSY योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को अपने नजदीकी डाकघर या किसी अधिकृत बैंक में जाकर SSY फॉर्म प्राप्त करना होगा. या फिर आप सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
SSY फॉर्म डाउनलोड करने या प्राप्त करने के बाद, आपको सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे. उसके बाद आवेदन पत्र और दस्तावेजों को राशि के साथ वांछित बैंक और डाकघर में जमा करना होगा.
प्रति दिन 416 रु. बचत से ऐसे बनेगा 65 लाख रुपये
अगर आपने साल 2022 में निवेश करना शुरू किया है और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. और अगर आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो आपको महीने में 12,500 रुपये का निवेश करना होगा.
यदि आप हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं तो आपको साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. आपको बता दें की वर्ष 2043 में जब आपकी बेटी 21 वर्ष की होगी तो योजना परिपक्व हो जाएगी, उस समय कुल परिपक्वता राशि 6,500,000 रुपये होगी.
सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of Sukanya Samriddhi Yojana)
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है. खाता आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खोल सकते है.
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों का खाता खोला जा सकता है.
- इस योजना के तहत कम से कम ₹250 में खाता खोला जा सकता है.
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.
- SSY इस योजना के तहत 7.6% ब्याज दर तय की गई है.
- इस योजना के तहत धारा 80सी आयकर अधिनियम के तहत कर छूट भी उपलब्ध है, साथ ही इस योजना से मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है.
- सुकन्या समृद्धि योजना 2021 बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है.
- सुकन्या समृद्धि योजना से बेटी की उच्च शिक्षा के लिए भी 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है.
सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है? (How is the Interest Calculated on Sukanya Samriddhi Account)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अब तक के दिया गया ब्याज कुछ इस प्रकार है –
- 1 अप्रैल 2014 9.1%
- 1 April 2015 9.2%
- 1 अप्रैल 2016 – 30 जून 2016 8.6%
- 1 जुलाई 2016 – 30 सितंबर 2016 8.6%
- 1 अक्टूबर 2016 – 31 दिसंबर 2016 8.5%
- 1 जुलाई, 2017 – 31 दिसंबर, 2017 8.3%
- जनवरी 1, 2018 – मार्च 31, 2018 8.1%
- 1 अप्रैल, 2018 – 30 जून, 2018 8.1%
- जुलाई 1, 2018 – सितंबर 30, 2018 8.1%
- 1 अक्टूबर 2018 – 31 दिसंबर 2018 8.5%
- 1 जनवरी 2019 – 30 जून 2019 8.5%
- 1 जुलाई 2019 – 31 मार्च 2020 8.4%
- 30 अप्रैल, 2020 – 30 जून, 2020 7.6%
- 1 जुलाई, 2020 – 30 सितंबर, 2020 7.6
- 1 अक्टूबर, 2020 – 31 दिसंबर, 2020 7.6%
- 1 जनवरी, 2021 – 31 मार्च, 2021 7.6%
- 1 अप्रैल, 2021 – 30 जून, 2021 7.6%
- 1 जुलाई, 2021 – 30 सितंबर, 2021 7.6%
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया (Sukanya Samriddhi Yojana Account Balance Check Process)
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश पर 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एक्सेस किया जा सकता है. आप इस योजना के तहत आसानी से अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने बैंक से आपको लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने का अनुरोध करना होगा.
- ये लॉगिन क्रेडेंशियल सभी बैंकों द्वारा प्रदान नहीं किए जाते हैं. ऐसे कुछ ही बैंक यह सुविधा प्रदान करते हैं.
- लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के बाद, आपको बैंक के इंटरनेट Banking Portal पर लॉग इन करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको कन्फर्म बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- कन्फर्म बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की राशि खुल जाएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana)
- इस योजना का लाभ देश की 10 साल से कम उम्र की लड़कियों को दिया गया है.
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के अभिभावक उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं. जब तक लड़की 10 साल की नहीं हो जाती.
- चालू वित्त वर्ष के दौरान इस योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
- यह योजना आपकी लड़की की शिक्षा एवं शादी में काफी मदद करेगी.
- पीएम कन्या योजना 2021 के तहत आप आसानी से अपनी लड़कियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
- इस योजना को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आसानी से शुरू कर सकते हैं.
- माता-पिता को इस योजना के तहत केवल दो लड़कियों के लिए खाता खोलने की अनुमति है.
- खाता खोलने की तिथि से बालिका के चौदह वर्ष पूर्ण होने तक जमाकर्ता खाते में धनराशि जमा कर सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित FAQs (FAQs related to Sukanya Samriddhi Yojana)
Question – सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की है?
Answer – आपको खाता खुलवाने के दिन से 14 साल तक हर साल इसमें निर्धारित राशि का निवेश करना होता है. लेकिन ध्यान रहे सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवाया जा सकता है. खाता आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खोल सकते है.
Question – सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा 2022?
Answer – हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर 1 साल में जमा हो जाएगी कुल रकम – 12000 रुपये, 15 साल की लगातार जमा राशि के बाद, आपकी कुल जमा राशि होगी – रु 180,000, वर्तमान ब्याज दर (7.6 प्रतिशत) के अनुसार इसमें कुल ब्याज – 3,29,212 रुपये और 21 साल बाद कुल जमा और ब्याज सहित कुल पैसा वापस मिलेगा – 5,09,212 रुपये इस प्रकार, 1000 जमा सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने ऐसा करने से आपकी लड़की को कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपये मिलेंगे.
Question – क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है
Answer – सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लॉन्च किया गया है. सुकन्या लघु बचत योजना में सबसे अच्छी ब्याज दर योजना है. और इसके लिए 10 वर्ष की कम आयु की लड़कियां आवेदन क्र सकती है.
Question – सुकन्या समृद्धि योजना यह अकाउंट कब तक जारी रहेगा?
Answer – सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.
Question – क्या सुकन्या समृद्धि योजना पर ऋण निकाला जा सकता है?
Answer – सुकन्या समृद्धि योजना में एक बार जमा करने के बाद, राशि का 50% 18 साल बाद ही निकाला जा सकता है. और बाकी की राशि 21 साल बाद निकाला जा सकता है.
Question – सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?
Answer – SSY में 500 रुपये प्रतिमाह जमा करने पर 2 लाख 38 हजार रुपये मिलेंगे.
Question – सुकन्या का पैसा कब निकाल सकते है?
Answer – लड़की के 18 साल के होने पर 50 प्रतिशत तक राशि निकाली जा सकती है. और सुकन्या समृद्धि खाता तब परिपक्व होगा जब लड़की 21 साल की हो जाएगी. तब बाकि बची राशि निकाली जा सकती है.
Question – सुकन्या समृद्धि योजना SBI कितना प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है?
Answer – SSY यह एक लघु बचत योजना है. इसके खाते डाकघरों या अधिकृत वाणिज्यिक बैंकों में खोले जा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए सेवा प्रदान करने वाले बैंकों में से एक है, जो वर्तमान में, सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Sukanya Samriddhi Yojana – SSY Scheme in Hindi 2022 जानकारी पेश की है. जो इस प्रकार है –
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
- SSY के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक
- Sukanya Samriddhi Yojana खाता कैसे खुलवाएं
- सुकन्या समृद्धि योजना 2021 अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म
- प्रति दिन 416 रु. बचत से ऐसे बनेगा 65 लाख रुपये
- सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य तथ्य
- सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?
- Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
- सुकन्या योजना के लाभ
- Sukanya Samriddhi Yojana से संबंधित FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Sukanya Samriddhi Yojana – SSY Scheme in Hindi 2022 से संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में जानकारी जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
- प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है? PMJDY
- प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- IMEI Number से चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
- पीएम किसान योजना क्या है?
- PM किसान स्टेटस कैसे चेक करे
- पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में आया या नही ऐसे चेक करे
- PM किसान लिस्ट
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब है और क्यों मनाया जाता है?
Leave a Reply