Paint Technology Me Career Kaise Banaye – Job Sectors and Salary in Paint Technology – इस लेख में आप पेंट टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाये के बारे में जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर लोगों को पेंट का बहुत ही अधिक शौक होता है. इसलिए उनका सपना पेंट टेक्नोलॉजी में करियर (Paint Technology Me Career) बनाने का होता है. तभी तो उनके जीवन में रंगों का गहरा नाता है. अगर आप भी अपने जीवन में रंग भरना चाहते हैं, तो आप पेंट टेक्नोलॉजी के इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं.
तो आइए इस लेख में जानते हैं कि पेंट टेक्नोलॉजी क्या है? Paint Technology Me Career Kaise Banaye इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए कोर्स, बेस्ट कॉलेज, जॉब सेक्टर तथा सैलरी से जुड़ी जानकारी भी बताने जा रहे हैं. अगर आप पेंट टेक्नोलॉजी के इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –

पेंट टेक्नोलॉजी क्या है? (What is Paint Technology in Hindi)
पेंट टेक्नोलॉजी के इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत अच्छे विकल्प हैं. इसीलिए पेंट टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें पेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रोल, पॉलिमर और पिगमेंट जैसे विभिन्न प्रकार के अवयवों से संबंधित अध्ययन किए जाते हैं.
साथ ही इस पेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, विभिन्न प्रकार के पेंट, उनके निर्माण, विभिन्न प्रकार के पेंट के उपयोग और पेंट के अनुप्रयोग के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों का अध्ययन किया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि इस क्षेत्र में स्नातक करने वालों को पेंट टेक्नोलॉजिस्ट के नाम से जाना जाता है.
पेंट टेक्नोलॉजी के लिए योग्यता (Qualification)
अगर आप पेंट टेक्नोलॉजी के इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए? जो निम्नलिखित है.
- सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
- पेंट टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्स किए जा सकते हैं.
- आप चाहें तो ग्रेजुएशन लेवल पर पेंट टेक्नोलॉजी में बीएससी या पेंट टेक्नोलॉजी में बीटेक या पेंट एंड ऑयल टेक्नोलॉजी में बीटेक कर सकते हैं. B.Tech कोर्स 4 साल का होता है.
पेंट टेक्नोलॉजी में करियर के लिए स्किल्स (Skills for a Career in Paint Technology)
- पेंट टेक्नोलॉजी के लिए कई तरह के प्रायोगिक कौशल भी होने चाहिए.
- एक पेंट टेक्नोलॉजिस्ट को मेहनती होना चाहिए.
- आपके पास अच्छा संचार कौशल हो साथ ही टीम भावना होनी चाहिए.
- आपके पास इस उद्योग में अन्य पेशेवरों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता होनी चाहिए.
- विभिन्न विभागों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए पेंट प्रौद्योगिकीविदों में प्रबंधकीय कौशल की भी आवश्यकता होती है. साथ ही एक पेंट टेक्नोलॉजिस्ट को रंगों से बहुत प्यार होना चाहिए.
पेंट टेक्नोलॉजी कोर्स फीस (Paint Technology Course Fees)
अगर पेंट टेक्नोलॉजी कोर्स फीस की बात करें तो सभी कॉलेजों में पेंट टेक्नोलॉजी कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है. लेकिन अगर आप पेंट टेक्नोलॉजी कोर्स में 4 साल का बी.टेक कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 60 हजार से 1.5 लाख तक ले सकते हैं.
वही अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से पेंट टेक्नोलॉजी का कोर्स करते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होगी. यहां आप करीब 35 हजार से 60 हजार तक कोर्स कर सकते हैं. हालांकि इसमें आपको प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है.
Paint Technology में करियर कैसे बनाएं? बनाने के लिए क्या करें
अगर आप Paint Technology में करियर बनाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो Paint Technology का कोर्स कराते हैं. जिसमे आपको पेंट टेक्नोलॉजी में पेंट बनाना सिखाया जाता है. तो आइए जानते हैं पेंट टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए क्या करें?
1. पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Paint Technology)
अगर आप पेंट टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए और उसके बाद आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा गणित विज्ञान में अच्छे अंकों के साथ पास करें और पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Paint Technology) तीन वर्ष का पूरा करें.
2. पेंट टेक्नोलॉजी में बीटेक (B.Tech in Paint Technology)
अगर आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा साइंस, मैथ ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ पास करते हैं तो आप आगे पेंट टेक्नोलॉजी में बी.टेक कोर्स कर सकते हैं. जो 4 साल की अवधि का है. जो एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है. जिसमें पैंट इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करे.
3. पेंट टेक्नोलॉजी में बीएससी (BSc in Paint Technology)
Paint Technology में बीएससी भी एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है. इसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री मिलती है. इस कोर्स की अवधि 3 से 4 साल है. अगर आप इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आप आसानी से पेंट टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं.
4. पेंट टेक्नोलॉजी में एम टेक (M Tech in Paint Technology)
M.Tech in Paint Technology एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री मिलती है और यह कोर्स दो साल की अवधि का होता है.
लेकिन पेंट टेक्नोलॉजी में एम.टेक में प्रवेश लेने के लिए, आपको गेट परीक्षा में शामिल होना होगा. अगर आप GATE की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आपको किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है.
हालांकि पेंट टेक्नोलॉजी में एम.टेक के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक या पेंट टेक्नोलॉजी में बी.टेक करना होगा.
पेंट टेक्नोलॉजी में करियर के लिए कोर्स (Course for Career in Paint Technology)
- Diploma in Paint Technology
- Diploma in Paint and Coating Technology
- B.Tech in Chemical Engineering
- BE in Chemical Engineering
- PG Diploma in Paint and Coating Application
- B.Tech in Paint Technology
- बीटेक in Paint and Oil Technology
पेंट टेक्नोलॉजी के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best College for Paint Technology)
- HBTI Kanpur
- UICT Mumbai
- Mumbai University
- Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University
- Chemical technology institute mumbai
- Harcourt Butler Technical University Kanpur
- Government Polytechnic College (Various)
- CSJM University Kanpur
- Jamia Hamdard University Delhi
- Industrial Research Laboratory Calcutta
- Cheminoformatic Institute of Science Studies Lucknow
Job Sectors After Paint Technology
- Manufacturing Sector
- Quality Check
- Marketing
- Product Manager
- Technical Sales
Paint Technology Me Career
दोस्तों, पेंट टेक्नोलॉजी में करियर बनाने की बहुत सारी संभावनाएं हैं. आपको बता दें कि इस क्षेत्र में कई ऐसे आकर्षक क्षेत्र हैं जैसे उत्पादन और निर्माण, वितरण, विपणन, अनुसंधान, तकनीकी बिक्री और अनुप्रयोग आदि, जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप जॉब के अलावा खुद का पेंट बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
क्योंकि इस फिल्ड में प्रतिदिन रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है. अगर आपके अंदर स्किल्स और टैलेंट अच्छा है, तो आप Paint Technology Me Career आसानी से बन सकते है.
पेंट टेक्नोलॉजी के बाद सैलरी (Salary after Paint Technology)
पेंट टेक्नोलॉजी के बाद सैलरी की बात करें, तो सैलरी आपके अनुभव और आपके चुने हुए उस सेक्टर पर निर्भर करती है. फिर भी इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 20 हजार से 25 हजार के आसपास होती है. जैसे-जैसे आपका अनुभव समय के साथ बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. जिसमें आपको 35 हजार से 50 हजार प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा अगर आप किसी नामी ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं तो आपको आकर्षक सैलरी मिल सकती है.
Paint Technology FAQs
Question – क्या मैं 12वीं के बाद पेंट टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकता हूं?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 12वीं साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ पास करना होगा. साथ ही आपको बता दें कि पेंट टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों तरह के कोर्स किए जा सकते हैं.
Question – पेंट टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – Paint Technology में BTech course चार साल के अवधि का होता है.
Question – पेंट टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – Paint Technology में MTech Course दो साल के अवधि का होता है. जो एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री मिलती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Paint Technology Me Career Kaise Banaye – Job Sectors and Salary in Paint Technology इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- पेंट टेक्नोलॉजी क्या है?
- पेंट टेक्नोलॉजी के लिए योग्यता
- Skills for a Career in Paint Technology
- Paint Technology Course Fees
- Paint Technology में करियर कैसे बनाएं? बनाने के लिए क्या करें
- पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
- B.Tech in Paint Technology
- BSc in Paint Technology
- पेंट टेक्नोलॉजी में एम टेक
- पेंट टेक्नोलॉजी में करियर के लिए कोर्स
- Best College for Paint Technology
- Job Sectors After Paint Technology
- Paint Technology Me Career
- Salary after Paint Technology
- Paint Technology FAQs
दोस्तों इस लेख में Paint Technology Me Career Kaise Banaye – Job Sectors and Salary in Paint Technology इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Paint Technology Me Career बनाने के लिए उपयोगी साबित लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
Leave a Reply