Ajab-Gajab Quiz : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. आज के समय मेंसरकारी नौकरियों के इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी बढ़ जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Intelligent GK Quiz: कौन -सा वृक्ष काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
जीके जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी
1. दस साल बाद दिलीप ट्रॉफी 2023 पर किसने कब्जा किया?
उत्तर : दक्षिण क्षेत्र ने
2. तीसरा विश्व हिन्दू सम्मलेन कहाँ होने जा रहा है?
उत्तर : बैंकॉक
3. अमेरिकी सीनेट पैनल ने किस देश को विकासशील राष्ट्र का दर्जा देने की मंजूरी दी है?
उत्तर : चीन
4. दिल्ली के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर हुआ?
उत्तर : मिलेनियम सिटी सेंटर
5. नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष नियुक्त हुए?
उत्तर : हर्षवर्धन बंसल
यह भी पढ़े : ऐसा कोनसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
6. इंटरकांटिनेंटल कप 2023 किस देश ने खिताब जीता?
उत्तर : भारत ने दूसरी बार जीता इंटरकोंटिनेंटल कप
7. इटली को हराकर अंडर-20 फीफा विश्व कप 2023 का खिताब जीता?
उत्तर : उरुग्वे
8. इंटेल और किस देश ने 32.8 बिलियन डॉलर के चिप प्लांट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : जर्मनी
9. आई रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 40% से अधिक लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है?
उत्तर : बांग्लादेश
10. आखिर कौन-सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
उत्तर : मेंड्रक का पेड़
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
- खाली पेट जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
- वह कौन सा जीव है जो दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
Leave a Reply