Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए अब आपको, आखिर वो कौन-सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: ऐसा कौन-सा जानवर है जिसके पास 9 दिमाग होते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है जिसके पास 9 दिमाग होते हैं?
- Location :- India
1. आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
जवाब : टिटोडी ही वो एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता है.
2. कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब : वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
3. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब : दुनिया का सबसे महंगा फल यूबरी खरबूजा है.
4. दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है?
जवाब : दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है.
5. ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब : आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है.
6. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब : वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है.
7. ऐसा कौन है, जो दूसरों को तो खाना खिलाता है पर खुद नहीं खाता?
जवाब : वो एकमात्र चीज है चम्मच, जो दूसरों को तो खाना खिलाता है पर खुद नहीं खाता है.
8. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता?
जवाब : वो चीज ज्ञान है, जिसे कोई भी इंसान चुरा नहीं सकता.
9. भारत के किस प्रदेश में आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं बनता है?
जवाब : वह प्रदेश जम्मू-कश्मीर है, जिसमें किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बनता है.
10. आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं?
जवाब : इस सवाल का जवाब ऑक्टोपस (Octopus) ही वो जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
- वह कौनसा देश है, जहां पर पेड़ों का कोई नामोनिशान नही है?
Leave a Reply