ACD Full Form – What is एसीडी – ACD Full Form in Hindi & English – इस लेख में आप एसीडी का फुल फॉर्म या क्या होता है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों क्या आप जानते हैं ACD Full Form in Hindi क्या होता है या ACD क्या होता है? यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी एसीडी क्या है इसके बारे में नहीं जानते हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें एसीडी फुल फॉर्म क्या है के बारे में नहीं पता है, तो आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं. क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ACD Full Form in Hindi – ACD क्या है? एसीडी फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में इससे संबंधित जानकारी देने जा रहा है, तो बने रहिये इस लेख के साथ अंत तक –
एसीडी फुल फॉर्म क्या है? (What is ACD Full Form Information)
ACD का Full Form “Automatic Call Distributor” होता है. जिसे हिंदी में “स्वचालित कॉल वितरक” कहा जाता है. आपको बता दें कि यह कंप्यूटर टेलीफोनी इंटीग्रेशन (Computer Telephony Integration) का एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल बड़ी कंपनियां करती हैं ताकि वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा या सर्विस प्रदान कर सकें.
एसीडी का मतलब in Hindi & English
English – ACD का पूर्ण नाम Automatic Call Distributor होता है.
- A – Automatic
- C – Call
- D – Distributor
Hindi – एसीडी का मतलब स्वचालित कॉल वितरक होता है. यह एक ऐसा उपकरण या सिस्टम है जो कॉल सेंटर की दक्षता में सुधार करने के लिए “उपलब्ध” जवाब देने के लिए उपलब्ध एजेंटों के बीच इनकमिंग कॉल की एक बड़ी मात्रा वितरित करता है.
- ए – स्वचालित
- सी – कॉल
- डी – वितरक
एसीडी क्या होता है? (What is ACD Information in Hindi)
ACD कंप्यूटर टेलीफोनी एकीकरण का एक हिस्सा है जिसका उपयोग आज की बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए करती हैं. यानी आपको बता दें कि एसीडी इनकमिंग कॉल को पहचानता है और रूट करता है. वे छोटी प्रणालियों से लेकर कुछ पंक्तियों को बनाए रखने वाले सिस्टम तक बड़ी संख्या में बड़े अनुप्रयोगों को बनाए रखते हैं.
एसीडी ग्राहकों की ओर से एजेंटों और अधिकारियों के बीच समान रूप से इनकमिंग कॉल वितरित करता है, यानी जब आप कॉल सेंटर पर कॉल करते हैं, तो ACD उपकरण का उपयोग आपके कॉल को एजेंट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है.
साथ ही बता दें कि सर्विस सपोर्ट या आफ्टर सेल्स सर्विस देने वाली ज्यादातर कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतरीन ग्राहक सेवा देने के लिए एसीडी का इस्तेमाल करती हैं.
आपको बता दें कि यह तकनीक सीमित संख्या में एजेंटों को बड़ी मात्रा में आने वाली कॉल को संभालने की अनुमति देती है और यह तकनीक दिन भर में प्राप्त कॉल की संख्या पर भी नज़र रखती है. इसलिए ACD को बहुत उपयोगी और आवश्यक सॉफ्टवेयर माना जाता है.
यही कारण है कि बिक्री और सेवा कंपनियां कॉलर की पहचान करने, ग्राहक को आउटगोइंग कॉल करने, एक से दूसरे को कॉल अग्रेषित करने, उपयोगकर्ता डेटा एकत्र करने और फोन लाइनों के उपयोग को प्रबंधित करने और विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए एसीडी का प्रयोग कर सक्षम बनती हैं.
वितरण के एसीडी प्रकार (ACD Type of Delivery)
रैखिक कॉल वितरण (Linear Call Distribution) :- यह कॉल क्रम में वितरित की जाती हैं, जो हर बार शुरुआत में शुरू होती हैं.
रोटरी कॉल वितरण या परिपत्र कॉल वितरण (Rotary call distribution or Circular call distribution) :- यह कॉल एक लूप में फैले हुए हैं या एक निश्चित पैटर्न पर आधारित हैं.
समान कॉल वितरण (Uniform Call Distribution) :- इसमें कॉलों को समय-समय पर वितरित किया जाता है, जिसकी शुरुआत उस व्यक्ति से होती है जिसने कम से कम कॉलों को संभाला है.
एक साथ कॉल वितरण (Simultaneous Call Distribution) :- सभी उपलब्ध एक्सटेंशन पर कॉल एक ही समय में की जाती हैं.
भारित कॉल वितरण (Weighted Call Distribution) :- विरोधाभासी क्षमताओं जैसे एक अनुकूलन योग्य भार के अनुसार ग्राहक सेवा के लोगों के बीच कॉल वितरित किए जाते हैं.
ACD फुल फॉर्म इन (Medical)
एसीडी अर्थ (ACD Meaning Medical) में Anemia of Chronic Disease (एनीमिया ऑफ क्रॉनिक डिजीज) होता है. जो एक प्रकार का सामान्य एनीमिया है जो संक्रामक, सूजन या नियोप्लास्टिक रोगों के रोगियों में होता है जो 1 या 2 महीने से अधिक समय तक बना रहता है.
साथ हम आपको बता दे की एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर के ऊतकों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए शरीर में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होती हैं.
एसीडी फुल फॉर्म इन Electricity
Electricity में एसीडी का फुल फॉर्म (Full form of ACD in Electricity) “Advance Consumption Demand (एडवांस कंजम्पशन डिमांड)” होता है.
Full form of ACD in Director
डायरेक्टर में एसीडी का फुल फॉर्म “Authorized Corporate Director” (अधिकृत कॉर्पोरेट निदेशक) होता है. कॉर्पोरेट क्षेत्र में डायरेक्टर पद के लिए इस शब्द को उपयोग में लिया जाता है. यदि कोई भी व्यक्ति अधिकारिक डायरेक्टर पद पर नियुक्त होता है, तो उसे “अधिकृत कॉर्पोरेट निदेशक” (ACD) के रूप में पैचाना जाता है.
एसीडी के अन्य फुल फॉर्म (Other Full Forms of ACD)
सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर और नेटवर्किंग के श्रेणी में एसीडी का फुल फॉर्म :- आटोमेटिक कॉल डिस्ट्रीब्यूटर (Automatic Call Distributor) होता है.
दूरसंचार (Telecommunication) Category में ACD फुल फॉर्म :- Apex Collaborative Dialing (एपेक्स सहयोगात्मक डायलिंग) होता है.
ACD Full Form in Medical Category :- Allergic Contact Dermatitis (एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस) होता है.
Military and Defence श्रेणी में ACD फुल फॉर्म :- Angular Canopy Density होता है.
भौतिकी संबंधित श्रेणी में ACD पूर्ण स्वरूप :- Air Constrained Dampening होता है.
केमिस्ट्री श्रेणी में ACD फुल फॉर्म :- एडवांस्ड केमिस्ट्री डेवलपमेंट (Advanced Chemistry Development) होता है.
Animal Category में ACD फुल फॉर्म :- ऑस्ट्रेलियन कैटल डॉग (Australian Cattle Dog) होता है.
Job Title श्रेणी में ACD फुल फॉर्म :- आर्ट क्रिएटिव डिजाइनर (Art Creative Designer) होता है.
Finance श्रेणी में ACD पूर्ण स्वरूप :- Additional Cash Deposit होता है.
Computer Hardware श्रेणी में एसीडी फुल फॉर्म :- एप्पल सिनेमा डिस्प्ले (Apple Cinema Display) होता है.
ACD से जुड़े FAQs
Question – ACD का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एसीडी का फुल फॉर्म Automatic Call Distributor होता है.
Question – मेडिकल में ACD फुल फॉर्म क्या है?
Answer – ACD Meaning Medical में Anemia of Chronic Disease (एनीमिया ऑफ क्रॉनिक डिजीज) होता है.
Question – एसीडी फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Answer – ACD फुल फॉर्म इन हिंदी ऑटोमेटिक कॉल डिस्ट्रीब्यूटर या स्वचालित कॉल वितरक होता है.
Question – एसीडी का मतलब क्या है?
Answer – ACD का मतलब ऑटोमेटिक कॉल डिस्ट्रीब्यूटर (Automatic Call Distributor) या स्वचालित कॉल वितरक होता है. जो कंप्यूटर टेलीफोनी इंटीग्रेशन (Computer Telephony Integration) का एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल बड़ी कंपनियां करती हैं ताकि वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा या सर्विस प्रदान कर सकें.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में ACD Full Form – एसीडी क्या होता है? ACD Full Form in Hindi & English इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- एसीडी फुल फॉर्म क्या है?
- ACD का मतलब in Hindi & English
- एसीडी क्या होता है?
- वितरण के एसीडी प्रकार
- ACD फुल फॉर्म इन (Medical)
- एसीडी फुल फॉर्म इन Electricity
- Full form of ACD in Director
- एसीडी के अन्य फुल फॉर्म
- ACD से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने ACD Full Form – एसीडी क्या होता है? ACD Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ACD Full Form जानने के लिए यह लेख उपयोगी साबित हो सकता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ हो सकें तो अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- ASHA का फुल फॉर्म
- Police का फुल फॉर्म
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
- MRI फुल फॉर्म
Leave a Reply