ADFA Course Kya Hai Details in Hindi – ADFA Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yanha Eligibility, Fees, Syllabus, Job, Salary – इस लेख में आप एडीएफए कोर्स क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों ऐसे बहुत से युवा हैं जिन्हें आज भी ADFA Course के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे युवाओं के लिए यह लेख बहुत उपयोगी होने वाला है. क्योंकि इस कोर्स में आपको फाइनेंस से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है. जिसे पूरा करने के बाद आप वित्तीय लेखा (Financial Accounting) क्षेत्र या बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) में अच्छे वेतन के साथ नौकरी कर सकते हैं.
अगर आप भी एडीएफए कोर्स करने की सोच रहे हैं, और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ADFA Course Kya Hai Details in Hindi – ADFA Course Karne Ke Liye Kya Kare साथ ही इसके लिए हम योग्यता, फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी आदि से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ADFA Full Form in Hindi & English
- English – Advance Diploma in Financial Accounting
- Hindi – वित्तीय लेखा में अग्रिम डिप्लोमा
- A – Advance
- D – Diploma in
- F – Financial
- A – Accounting
- ए – अग्रिम
- डी – डिप्लोमा इन
- एफ – वित्तीय
- ए – लेखा
एडीएफए कोर्स क्या है (ADFA Course Kya Hai Details in Hindi)
ADFA का पूर्ण नाम “Advance Diploma in Financial Accounting” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “वित्तीय लेखा में अग्रिम डिप्लोमा” होता है. यह एक अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स की अवधि 1 से 1.5 साल की होती है.
इस कोर्स में आपको फाइनेंशियल से संबंधित हर तरह की जानकारी सिखाई जाती है. जिसे पूरा करने के बाद छात्र वित्तीय या बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाकर अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं.
क्योंकि एडीएफए कोर्स के बाद छात्रों के लिए वित्तीय या बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. जिसमें सैलरी भी काफी अच्छी होती है. इसलिए अधिकतर स्टूडेंट्स Financial Accounting के क्षेत्र में अधिक रूचि ले रहे है
एडीएफए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for ADFA Course)
इच्छुक स्टूडेंट्स जो एडीएफए कोर्स करना चाहते हैं उनके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो इस प्रकार है.
- एडीएफए कोर्स करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. लेकिन अगर आप 12वीं क्लास कॉमर्स स्ट्रीम से अच्छे अंकों से पास करते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा रहेगा.
- क्योंकि 12वीं कॉमर्स में अकाउंटिंग से जुडी जानकारी पढ़ाई जाती है. इसलिए आपको इस कोर्स को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
एडीएफए कोर्स की फीस (ADFA Course Fees)
एडीएफए कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है. लेकिन ज्यादातर कॉलेजों या संस्थानों में उनकी सुविधाओं के अनुसार फीस तय की जाती है. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस 10 हजार से 15 हजार तक होती है.
ADFA Course Syllabus
- एडवांस इंडस्ट्रियल कंप्यूटर एप्लीकेशन (AICA)
- एडवांस एक्सेल विद मिस ट्रेनिंग
- टैली ईआरपी 9
- बेसिक कंप्यूटर और बेसिक इंटरनेट
- एडवांस एक्सेल
- एमएस वर्ड (+ एडवांस)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावर प्वाइंट
ADFA कोर्स अवधि (ADFA Course Duration)
एडीएफए यानी (Advance Diploma in Financial Accounting) कोर्स की अवधि अधिकतर एक साल की होती है. जिसे दो सेमेस्टर में शामिल किया गया है लेकिन कुछ संस्थान ऐसे है जंहा इस कोर्स की पढाई 1.5 साल तक पढाते है.
एडीसीए कोर्स में आपको क्या पढ़ाया जाता है? (What are you taught in ADCA Course)
एडीसीए कोर्स में आपको बेसिक कंप्यूटर के बारे में तथा Financial Accounting के बारे सारी जानकारी प्रदान की जाती है. जिसमे कुछ निचे बताये गए टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है.
- बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (Basic Computer Knowledge)
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- इंटरनेट अवधारणा (Internet Concept)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
- एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल, एक्सेस (MS word, Power Point, Excel, Access)
एडीएफए अकाउंटिंग में आपको
- लेखांकन सिद्धांतों (Accounting Principals
- लेखांकन के सुनहरे नियम (Golden rules of Accounting)
- बही प्रविष्टियाँ (Ledger entries)
ADFA E – Filling में आपको
- आय कर रिटर्न (Income – tax return)
- टीडीएस ई – भरना (TDS e – filling)
- वैट ई – भरना (VAT e – filling)
एडीएफए कोर्स के बाद जॉब (Jobs after ADFA Course)
एडीएफए कोर्स पूरा करने वाले छात्र के लिए वित्तीय या बैंकिंग क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है. चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, हमने नीचे कुछ पोस्ट लिस्ट दिए हैं, जिनके लिए आप कोशिश कर सकते हैं.
- खाता कार्यपालक (Account Executive)
- मुनीम (Accountant)
- कर सलाहकार (Tax Consultant)
- टैली ऑपरेटर (Tally Operator)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry operator)
- अकॉउटिंग प्रबंधक (Accounting Manager)
- इवेन्ट्री क्लर्क (Inventory Clerk)
- बैंकिंग Clerk (Banking Clerk)
- बिलिंग क्लर्क (Billing Clerk)
- बहीखाता (Bookkeeping)
एडीएफए कोर्स के बाद सैलरी (Salary after ADFA Course)
एडीएफए कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो यह आपके जॉब पोस्ट और एक्सपीरियंस पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि इस फील्ड में अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से सैलरी भी अलग-अलग तय की जाती है. साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस सेक्टर में काम करते हैं. फिर भी ADFA कोर्स के बाद उम्मीदवार की शुरुआती सैलरी 15 हजार से 30 हजार तक होती है. समय के साथ जैसे-जैसे काम और अनुभव बढ़ता है, वेतन भी बढ़ता जाता है.
ADFA कोर्स से जुड़े FAQs
Question – एडीएफए का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of ADFA?)
Answer – ADFA का फुल फॉर्म Advance Diploma in Financial Accounting होता है.
Question – ADFA Course Fees कितनी होती है?
Answer – एडीएफए कोर्स की फीस हर संस्थान में अलग-अलग होती है. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से 15 हजार तक होती है.
Question – एडीएफए कंप्यूटर कोर्स क्या है? (What is ADFA Computer Course)
Answer – ADFA Computer Course यह एक अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 1 से 1.5 साल की होती है. जिसमे आपको फाइनेंशियल से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद वित्तीय या बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी कर सकते है.
Question – एडीसीए फुल फॉर्म क्या है? (What is ADCA full form in English)
Answer – ADCA का फुल फॉर्म Advance Diploma in Computer Applications होता है.
Question – ADFA फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?
Answer – एडीएफए का फुल फॉर्म हिंदी में “वित्तीय लेखा में अग्रिम डिप्लोमा” होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में ADFA Course Kya Hai Details in Hindi – ADFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी आपके सामने मैंने प्रस्तुत की है, जो इस प्रकार है –
- ADFA Full Form in Hindi & English
- एडीएफए कोर्स क्या है?
- ADFA कोर्स के लिए योग्यता
- एडीएफए कोर्स की फीस
- ADFA Course Syllabus
- ADFA कोर्स अवधि
- एडीसीए कोर्स में आपको क्या पढ़ाया जाता है?
- ADFA कोर्स के बाद जॉब
- एडीएफए कोर्स के बाद सैलरी
- ADFA कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने ADFA Course Kya Hai Details in Hindi – ADFA Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी ADFA Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- ECC कोर्स क्या है
- DCA कोर्स क्या है
- CCC कोर्स क्या है? कैसे करे
- MSCIT कोर्स क्या है? कैसे करे
- BCC कोर्स क्या है
- DFA कोर्स क्या है
Leave a Reply