Affidavit Letter Kya Hai | Shapath Patra Kaise Banaye Aur Kitne Prakar Ke Hote Hai – दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शपथ पत्र क्या है? शपथ पत्र कैसे बनाया जाता है और इसके प्रकार क्या हैं, इससे संबंधित जानकारी हम देने जा रहे हैं.
शपथ पत्र क्या है? (What is Affidavit in Hindi)
शपथ पत्र Affidavit यानी लिखित शपथ पत्र या प्रतिज्ञा है. जिसका सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इस तरह के बयान की प्रामाणिकता और इस तरह के नोटरी पब्लिक द्वारा शपथ लेने वाले के हस्ताक्षर या शपथ आयुक्त के रूप में शपथ लेने वाले व्यक्ति को प्रामाणिक के रूप में देखा जाता है.
इसके अलावा इसे हम सरल शब्दों में कहें तो हलफनामा (Affidavit Letter) महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में एक प्रमाण पत्र है. जिसमें व्यक्ति अपने और अपने ज्ञान से संबंधित जानकारी के आधार पर अपना बयान लिखकर सत्य की घोषणा करता है, अर्थात शपथ लेता है.
शपथ पत्र लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और वे इस शपथ पत्र को जरूरी कामों के रूप में प्रयोग करते है. जिसे Affidavit या हलफनामा भी कहा जा सकता है.
क्योंकि इस शपथ पत्र का प्रयोग कई जगहों पर किया जाता है, चाहे वह सरकारी हो या फिर गैर सरकारी दोनों कामों में किया जाता है. लेकिन इसका खास तौर पर उपयोग बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने या जाति प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने या फिर राशन कार्ड बनवाने के लिए किया जाता है.
इसलिए महत्वपूर्ण कामों के लिए यह 50 से लेकर 100 के स्थान पर शपथ पत्र दिया जा सकता है, पहले शपथ पत्र रू 10 के स्टाम्प पर भी दिया जाता था. लेकिन आजकल Affidavit कम से कम रु50 स्थान पर दिये जाते हैं.
शपथ पत्र कितने प्रकार के होते है
वैसे अगर शपथ पत्र की बात करें तो ये तीन प्रकार के होते हैं. तो आइए जानते हैं उन तीन Affidavit Letter की जानकारी.
1. प्रथम शपथ पत्र वह होता है जहां हम किसी भी सरकारी संस्थान या गैर-सरकारी संगठन के अंदर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र या अधिवास प्रमाण पत्र आदि बनाते हैं.
इसके अलावा इस का उपयोग निजी कार्यालयों में भी किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे शपथ पत्र के अंदर जानकारी हमेशा सही एवंम सत्य होनी चाहिए. अन्यता आपने जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है, तो वह अथॉरिटी के द्वारा ख़ारिज भी कर दिया जाता है.
2. द्वितीय शपथ पत्र वह होता है जो कोर्ट के सामने दिया जाता है. वैसे कोर्ट में दो तरह के एफिडेविट लिए जाते हैं. एक Affidavit वह होता है जो मौखिक रूप से शपथ पर बयान देता है, जिसे अदालत के समक्ष लिखित रूप में देना होता है.
और दूसरा Affidavit Letter गवाह के लिए होता है, जो कोर्ट में NI Act की धारा 138 के तहत दिया जाता है यानि ज्यादातर चेक बाउंस होने के मामलों में या दीवानी वाद में गवाही के रूप में शपथ पत्र दिया जाता है, यह हलफनामा साधारण पाई कागज़ पर दिया जाता है. जिस पर न्यायालय का नाम लिखा हो और आयुक्त द्वारा प्रमाणित हो, जिस पर हम नया वाद या एनआई एक्ट की नई शिकायत दर्ज करते हैं, तो इसके साथ ही शपथ पत्र जोड़ दिया जाता है जिसमें सूचना पूर्णतः सत्य होनी चाहिए.
3. तृतीय Affidavit High Court में दिया जाता है जो Supreme Court के अंदर याचिका के साथ दिया जाता है, जिसमें सभी तथ्य और जानकारी पूरी तरह से सही और सत्य होनी चाहिए.
शपथ पत्र शुल्क (Affidavit Fee)
अपने भारत के सभी राज्यों ने अपना-अपना ‘स्टांप शुल्क अधिनियम’ लागू किया है, जिसके कारण सभी राज्यों में फीस का निर्धारण भी अलग-अलग किया गया है. आम तौर पर देखा जाए तो 10 रुपये या 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर हलफनामा तैयार किया जाता है. यानी संबंधित प्राधिकारी की मांग के मुताबिक शपथ पत्र के लिए कई जगह स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया जाता है.
यह बी पढ़े
शपथ पत्र कैसे बनाएं (How to Make Affidavit Information)
अगर आप शपथ पत्र या हलफनामा बनवाना चाहते हैं, तो आप इसे दो तरह से बनवा सकते हैं. आप चाहें तो इसे Online or Offline दोन्हो तरह बना सकते हैं. अगर आप इसे ऑफलाइन बनाना चाहते हैं तो कोर्ट में जाकर बना सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन घर बैठे ही बना सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया
Online Affidavit
- Online के माध्यम से Affidavit बनाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा.
- उस होम पेज पर आपको मांगी गई जानकारी पूरी सही-सही भरनी है.
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के बाद आप एक बार भरी गई जानकारी सही है या नहीं देख लें, यदि सही है तो सबमिट पर क्लिक करें.
- लेकिन ध्यान रहे कि सबमिट पर क्लिक करने से पहले भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
ऑफलाइन (Offline) Affidavit
अगर आप ऑफलाइन हलफनामा बनाना चाहते हैं तो आपको 50 या 100 रुपये की शपथ लेकर कचहरी में जाकर किसी टाइपराइटर से अपना बयान लिखवाना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि इसमें जो भी जानकारी दी जा रही है वह पूरी तरह से सच हो. लिखने के बाद आपको अपना हस्ताक्षर करना है, उसके बाद यह शपथ आयुक्त या नोटरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित हो जाता है. जिसके बाद इसे प्राप्त कर उपयोग किया जा सकता है.
Affidavit प्रारूप
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Affidavit हमेशा स्टाम्प पेपर पर ही लिखा जाता है, चाहे वह 10 रुपये 50रुपये या फिर 100 रुपये वाला क्यों न हो हमेशा स्टाम्प पेपर पर ही लिखा जाता है. तो आइए हम आपको शपथ पत्र के प्रारूप की इमेज के माध्यम से बताते हैं.
शपथ पत्र की भाषा (Language of Affidavit)
खासकर देखा जाए तो शपथ पत्र (Affidavit) हिंदी, अंग्रेजी या अपने राज्य की भाषा में बनाया जाता है. लेकिन सभी राज्यों के उच्च न्यायालयों (High Courts) और भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में, शपथ आमतौर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही लिखी जाती है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Affidavit Kya Hai | Shapath Patra Kaise Banaye Aur Kitne Prakar Ke Hote Hai इससे जुड़ी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- शपथ पत्र क्या है?
- शपथ पत्र कितने प्रकार के होते है
- Affidavit Fee
- शपथ पत्र कैसे बनाएं
- Online Affidavit
- ऑफलाइन (Offline) Affidavit
- Affidavit प्रारूप
- शपथ पत्र की भाषा
दोस्तों इस लेख में मैंने Affidavit Kya Hai | Shapath Patra Kaise Banaye Aur Kitne Prakar Ke Hote Hai इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है.
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी Affidavit Kya Hai | Shapath Patra Kaise Banaye जानने के लिए या फिर बनवाने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ शेयर करे. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply