
Interesting GK Quiz: आज के इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
प्रतियोगिता भगवान से संबंधित प्रश्नोत्तरी
1. किस दिन भगवान शिव अर्धरात्रि में लिंग स्वरूप प्रकट हुए थे?
जवाब : महाशिवरात्रि
2. गणेश और कार्तिकेय की बहन कौन है?
जवाब : अशोक सुंदरी
3. भगवान श्री गणेश जी के पुत्र कौन है?
जवाब : लाभ और शुभ
4. भगवान कार्तिकेय की विश्व में सर्वाधिक ऊंची प्रतिमा कहां स्थित है ?
जवाब : बातू गुफाएं जो कि मलेशिया के गोम्बक जिले में स्थित है
5. किस देवता का एक नाम मुरूगन भी है?
जवाब : कार्तिकेय
यह भी पढ़े : किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
6. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव की पत्नी कौन है?
जवाब : छाया
7. यमराज की जीवन साथी कौन है?
जवाब : धूमोरना
8. देवताओं के चिकित्सक कौन माने जाते हैं?
जवाब : धन्वंतरी
9. विश्राम करते समय श्री कृष्ण को किसने गलती से तीर मारा था?
जवाब : जर नामक शिकारी ने
10. आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही? जानिए जवाब
जवाब : चंद्रमा को मामा कहने के पीछे धार्मिक, पौराणिक और भौगोलिक कारण हैं। चांद को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है। हम सभी मां लक्ष्मी को मां कहकर संबोधित करते हैं, ऐसे में अगर हम अपने रिश्ते के नजरिए से देखें तो चांद से रिश्ता मामा का हो जाता है। इसलिए चंदा को मामा कहा जाता है. दूसरी बात यह है कि जहां तक हम भूगोल में पृथ्वी को धरती माता कहकर संबोधित करते हैं और चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह होने के कारण पृथ्वी की परिक्रमा करता है। जिसे भाई-बहन का रिश्ता कहा जाता है, यही कारण है कि चंद्रमा को चंदा मामा कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर क्यों चाँद को चंदा मामा कहा जाता है चाचा, ताऊ या फूफा क्यों नही? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नागिन झील (Nagin Jheel) कहाँ पर स्थित हैं?
- हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?
- वह कौन सी गुफा है जहाँ त्रिमूर्ति के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है?
- धन की देवी लक्ष्मी जी का वाहन क्या है?
- अंबाजी माता मंदिर कौन से पर्वत पर स्थित है?
Leave a Reply