Agneepath Scheme Kya Hai – Agneepath Eligibility, Selection Process, Salary and its Benefits and Features – दोस्तों बहुत से युवा सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं, लेकिन किसी कारणवश वे सेना में भर्ती नहीं हो पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए “अग्निपथ योजना” (Agneepath Scheme) शुरू की है.
जिससे देश के लाखों युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. आपको बता दें कि इस अग्निपथ योजना के तहत सेना, नौसेना, वायु सेना के लिए ही भर्ती की जाएगी, जो चार साल के लिए होगी.
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के माध्यम से अब दसवीं और बारहवीं पास युवाओं को थल सेना, नौसेना और वायु सेना की तीनों शाखाओं में अग्निवीर के रूप में 4 साल तक पेशेवर सैनिक के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा.
तो आइए जानते हैं डिटेल में Agneepath Scheme Kya Hai साथ ही इसके लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी तथा इसके लाभ और विशेषताएं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताने जा रहे है. अगर आप जानना चाहते हैं कि अग्निपथ योजना क्या है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
अग्निपथ योजना क्या है? (What is Agneepath Scheme in Hindi)
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के तीन विंगों में जवानों, वायुसैनिकों और नाविकों के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा लाई गई एक नई योजना है. जिसमें भर्ती किए गए युवकों को अग्निवीर रूप के नाम से जाना जाएंगा, जिनका कार्यकाल केवल चार साल का होगा.
इस अग्निपथ योजना के शुभारंभ की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने की है. इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.
आपको बता दें कि इस अग्निपथ योजना को शुरू करने का फैसला सरकार ने 14 जून 2022 को लिया था और यह योजना रोजगार के अवसर बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी. साथ ही इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी.
क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों में युवाओं को शक्ति प्रदान करना और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) आने के बाद अब सेना में सिपाही के पद पर नई भर्तियां अग्निपथ योजना के तहत की जाएंगी.
इतना ही नहीं इसके साथ ही भविष्य में योग्यता और संगठन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सेना में 4 साल की सेवा के बाद भी 25 प्रतिशत तक अग्निवीर सैनिकों को बरकरार रखा जाएगा.
वहीं, चार साल की सेवा के बाद शेष 75 प्रतिशत युवाओं को एकमुश्त राशि के साथ-साथ सरकार की ओर से तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी पाने में मदद मिलेगी.
अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for Recruitment in Agneepath Yojna)
अगर आप अग्निपथ योजना में भर्ती होना चाहते हैं तो सरकार के नियमानुसार इस योजना में भर्ती के लिए कुछ पात्रता रखी गई है जिसे पूरा करना बेहद जरूरी है, जो इस प्रकार है.
- अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास करें.
- 12वीं कक्षा पास करें न्यूनतम 50% अंकों के साथ
- इस योजना में भर्ती होने के लिए व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- अगर आपकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच है तो आप इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए 23 वर्ष तक का कोई भी युवा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है.
- अग्निपथ योजना में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
- इसमें अन्य शैक्षणिक योग्यताएं और शारीरिक मानक भारतीय वायुसेना द्वारा जारी किए जाएंगे, भारतीय वायु सेना में आवेदन करने के लिए अग्निशामकों को चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा.
Important Documents to Join Agneepath Scheme
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आयु का प्रमाण
- 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
अग्निपथ योजना के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Agneepath Scheme)
अग्निपथ योजना भर्ती के लिए पुरानी सेना पद्धति का पालन किया जाएगा. इसलिए आपको युवाओं के लिए फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना होगा. अग्निपथ पात्रता मानदंड के अनुसार अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा पर नजर डालें तो इस योजना के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है. लेकिन कोरोना काल की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से सरकार ने केवल इस वर्ष 2022 के लिए 23 वर्ष रखी गई है.
Agneepath Scheme भर्ती के तहत युवाओं को प्रशिक्षण अवधि सहित कुल 4 वर्षों तक सशस्त्र सेवा बल में पूर्णकालिक कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए सेना द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि इस योजना के तहत सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं.
इस योजना में आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से कर सकते है. इसमें आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in./ Joinindianarmy.nic.in launch कर दी गई है. जिसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
इस योजना के तहत उम्मीदवारों का चयन सेना द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, Interview आदि के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. मेरिट सूची के अनुसार उम्मीदवारों का चयन Agneepath Scheme में किया जायेगा.
अग्निपथ या अग्निवीर में नया बदलाव (Agneepath Yojana New Update 2023)
केंद्र सरकार ने अग्निवीर में कुछ नए बदलाव किए हैं, जिसमें उसने अब इस अग्निवीर योजना में आईटीआई या पॉलिटेक्निक पास करने वाले छात्रों को शामिल करने का बड़ा फैसला लिया है. इसलिए आईटीआई या पॉलिटेक्निक पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे अग्निवीर भारती के लिए आवेदन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए आप इस आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 तक है और चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को होगी. आपको बता दें कि भारतीय लश्कर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 16 फरवरी को जारी किया गया है. इसके लिए 10वीं पास छात्र भी जनरल ड्यूटी के पद पर आवेदन कर सकते हैं, जबकि 12वीं पास छात्र अग्निवीर नर्व के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा क्लर्क के पद के लिए 12वीं कक्षा के छात्र के कम से कम 60% अंक होने चाहिए, साथ ही अग्निवीर ट्रेड्समैन के पद पर 8वीं और 10वीं कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
अग्निपथ योजना के लाभ और विशेषताएं (Benefits and Features of Agneepath Scheme)
- भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू की गई है.
- इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में बड़ी संख्या में भर्तियां की जाएंगी जो थल सेना, नौसेना और वायु सेना हैं.
- यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी. जो चार साल के लिए होगी.
- इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान किया जाएगा.
- Agneepath Scheme को शुरू करने की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने की है.
- योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा.
- सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का निर्णय 14 जून 2022 को लिया गया था.
- अग्निशामकों का चयन भी टेक संस्थान के माध्यम से किया जाएगा.
- इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों का सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना पूरा होगा.
- अग्निवीरों को 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
- नागरिकों को एक अच्छा वित्तीय पैकेज प्रदान किया जाएगा.
- Agniveers को मासिक वेतन के साथ कठिनाई भत्ता, वर्दी भत्ता, कैंटीन और चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही अग्निवीरों को यात्रा भत्ता भी मिलेगा. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें वायुसेना के एक नियमित जवान की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी.
- साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, उन्हें अलग से चिकित्सा अवकाश दिया जाएगा.
- अग्निपथ योजना के तहत चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी. अग्निपथ योजना 2022 के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती होने वालों की आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है.
- इस नई योजना के तहत 4 वर्ष की सेवा के दौरान लगभग 2.5 माह से 6 माह की प्रशिक्षण अवधि होगी.
- अगर अग्निवीर की चार साल की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा कवर दिया जाएगा, जिसके तहत उसके परिवार को करीब 1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- अच्छे खाशा वेतन के रूप में अग्निवीरों को 30-40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
- यदि जवान ड्यूटी के दौरान विकलांग हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी, साथ ही बाकी नौकरी की पूरी सैलरी और सर्विस फंड पैकेज भी मिलेगा.
- Agniveers का कुल 48 लाख का बीमा होगा. यदि कोई सैनिक ड्यूटी के दौरान शहीद होता है, तो सरकार द्वारा अलग से 44 लाख रुपये की एकमुश्त राशि और एक सेवा कोष पैकेज दिया जाएगा. इसके अलावा बची हुई नौकरी का पूरा वेतन दिया जाएगा.
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स में होने वाली भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी.
- इसके अलावा गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट की भी घोषणा की है.
- इस योजना के माध्यम से भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के लिए लगभग 46,000 सैनिकों की भर्ती की जानी है.
- 4 साल पूरे होने पर अग्निवीर को 11.71 लाख रुपये की राशि दी जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी.
अग्निपथ योजना की सैलरी (Agneepath Yojana Salary)
अग्निपथ योजना के वेतन की बात करें तो प्रथम वर्ष में अग्निवीर को 4.76 लाख का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा. यह पैकेज 4 साल में 6.92 लाख हो जाएगा.
अग्निवीरों को पहले वर्ष में 30,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. जिसमें 30 फीसदी यानी 9000 पीएफ की कटौती होगी और उतनी ही राशि का पीएफ अंशदान सरकार मुहैया कराएगी.
जिसके बाद 21000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. सरकार की ओर से एक साल में सैलरी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. अग्निवीर को चौथे वर्ष में 40000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
इस योजना में 4 साल बाद 11.71 लाख रुपये का एकमुश्त सेवा कोष भी अग्निवीर को प्रदान किया जाएगा. जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
इसके अलावा यदि दुर्गम स्थान पर पोस्टिंग है तो इस स्थिति में भी सेना के अन्य जवानों की तरह हाईशिप भत्ता दिया जाएगा. अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा और 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिवार को 1000000 रुपये की राशी दी जाएगी.
FAQs Related to Agneepath Scheme
Question – अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या हैं?
Answer – अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास हो साथ ही 12वीं कक्षा पास करें न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
Question – Agneepath Scheme के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?
Answer – अग्निपथ योजना के लिए उम्र 17.5 साल से 21 साल तक निर्धारित की गई है. लेकिन वर्ष 2022 तक 23 वर्ष तक का कोई भी युवा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है.
Question – इस योजना के तहत इस साल कितने जवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा?
Answer – इस योजना के तहत इस साल सैन्य मामलों के विभाग के मुताबिक, पहले साल यानी इस साल सेना की तीनों शाखाओं में कुल 46,000 जवानों की भर्ती की जाएगी.
Question – अग्निपथ योजना में नौकरी कितने साल के लिए मिलेगी?
Answer – नौकरी चार साल के लिए होगी, हालांकि 04 साल बाद इनमें से 25 फीसदी युवाओं को बरकरार रखा जाएगा यानी 25 फीसदी युवाओं को पूर्णकालिक नौकरी मिल जाएगी.
Question – अग्निपथ योजना में क्या-क्या भत्ते दिये जायेंगे?
Answer – अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को जोखिम और कठिनाई, राशन, पोशाक और यात्रा भत्ता जैसे प्रमुख भत्ते मिलेंगे.
Question – अग्निपथ योजना में किन तीनों शाखाओं में मिलेगी नौकरी?
Answer – अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को सेना की तीनों शाखाओं यानी थल सेना, वायु सेना और नौसेना में नौकरी मिलेगी.
Question – अग्निपथ योजना के शुभारंभ की घोषणा किसने की है?
Answer – Agneepath scheme के शुभारंभ की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने की है.
Question – क्या पुरुष और महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल इस योजना के लिए पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं.
Question – अग्निपथ योजना शुरू करने का निर्णय कब लिया गया था?
Answer – 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया था.
Question – अग्निपथ योजना कब लागू होगी?
Answer – अग्निपथ योजना के तहत चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी. अग्निपथ योजना 2022 के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती होने वालों की आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है. साथ ही नई योजना के तहत 4 वर्ष की सेवा के दौरान लगभग 2.5 माह से 6 माह की प्रशिक्षण अवधि होगी.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Agneepath Scheme Kya Hai – Eligibility, Selection Process, Salary and its Benefits and Features से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- अग्निपथ योजना क्या है?
- अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए योग्यता
- Important Documents to Join Agneepath Scheme
- Selection Process for Agneepath Scheme
- New Variation in Agnipath or Agniveer 2023
- अग्निपथ योजना के लाभ और विशेषताएं
- अग्निपथ योजना की सैलरी
- FAQs Related to Agneepath Scheme
दोस्तों इस लेख में मैंने Agneepath Scheme Kya Hai – Eligibility, Selection Process, Salary and its Benefits and Features से संबंधित जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Agneepath Scheme Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने
- आर्मी का फुल फॉर्म
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- पैरा कमांडो क्या है? कैसे बने
Leave a Reply