Agricultural Scientist Kaise Bane | Krishi Vaigyanik Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है. कृषि की सहायता से ही हमारे देश को खाद्यान्न प्राप्त होता है. इसलिए भारत में कृषि को अधिक महत्व दिया जाता है.
क्योंकि किसानों की वजह से ही किसी भी देश के लोगों को अनाज मिल पाता है. जिसके लिए किसान दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. और देखा जाए तो आज के समय हर चीज में विज्ञान की जरूरत होती है.
इसलिए आधुनिक तकनीकों की मदद से किसान को काफी मदद मिल रही है. जिस कारण अधिकांश लोग कृषि का कार्य करके अपना जीवन यापन करते है.
वैसे तो हमारे भारत में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि आज के समय में युवा पीढ़ी कृषि की ओर अधिक आकर्षित हुई है. इसलिए सरकार किसानों को कृषि में भी सहायता प्रदान करती है.
अगर आप भी कृषि के क्षेत्र में किसानों की मदद करना चाहते हैं तो आप कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) बनकर किसानों की मदद कृषि के क्षेत्र में कर सकते हैं.
क्योंकि अगर आपको कृषि में अधिक रुचि है और आपको कृषि का अच्छा ज्ञान है, तो आप एक अच्छे करियर के रूप में कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) को चुन सकते हैं.
अगर आपकी रूचि Agricultural Scientist बनने की है और आप कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कृषि वैज्ञानिक क्या होता है? Agricultural Scientist Kaise Bane | Krishi Vaigyanik Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही उनके कार्य क्या हैं? बनने के लिए कौन से कोर्स की आवश्यकता है? और इसे करने के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज कौन से है. इसके अलावा इनकी सैलरी कितनी है? इससे जुड़ी तमाम जानकारियों से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें –
कृषि वैज्ञानिक क्या है? (What is an Agricultural Scientist in Hindi)
कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) पेड़-पौधों तथा जानवरों और मिट्टी की जांच करके शोध (Research) करते हैं और भोजन, खेती और कृषि से जुड़ी हर चीज में सुधार करते हैं. क्योंकि आप सभी जानते हैं कि कृषि किसानों पर टिकी है.
इसलिए कृषि वैज्ञानिकों का कार्य कृषि किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए हमारे देश के कृषि उद्योग को विकसित करना और नई तकनीकों की खोज करके अनुसंधान करना है. और साथ ही कृषि वैज्ञानिक हमारी धरती की मिट्टी पर रिसर्च करते हैं. ताकि हमारी मिट्टी को और उपजाऊ बनाया जा सके.
इसलिए आज के समय में सरकार कृषि वैज्ञानिक के लिए अधिक मांग कर रही है ताकि किसानों को कृषि में अधिक लाभ मिल सके और अधिक से अधिक किसान कृषि में विकसित हो सकें.
तो आइए आगे जानते हैं कि कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
कृषि वैज्ञानिक के लिए आवश्यक योग्यता (Essential Qualification for Agriculture Scientist)
अगर आप कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. तो आइए आगे जानते हैं कि कृषि वैज्ञानिक के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
कृषि वैज्ञानिक के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी चाहिए. उसके बाद आप B.Sc Agriculture या बी.एससी कृषि (ऑनर्स) में भी प्रवेश लेकर कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इसमें Agriculture, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Forestry, Horticulture, Food Science and Home Science. से कोई एक विषय ले सकते हैं.
या आप इस क्षेत्र में डिग्री पूरी करने के बाद मास्टर्स कोर्स (Masters Course) में एडमिशन ले सकते हैं, मास्टर्स के बाद आप PhD भी कर सकते हैं. और पीएचडी के बाद आप चाहे तो कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) बनने के लिए कोई रिसर्च सेंटर (Research Center) से जुड़ सकते हैं.
Entrance Examinations
अगर आप Agricultural Scientist बनना चाहते है, तो Entrance Exam आप राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर दोनों ही स्तर पर होती है. जिसमे कुछ Entrance Exam इस प्रकार है.
- AGRICET
- MP PAT
- EAMCET
- UPCATET
- JET
इसने अलावा भी इसमें प्रवेश परीक्षाएं ऐसे बहुत सारे होते है. लेकिन हमने कुछ मुख्य प्रवेश परीक्षाएं के नाम बताये आप चाहे तो इन Entrance Exam की तैयारी कर अन्य Entrance Exam की भी तैयारी कर सकते है.
कृषि वैज्ञानिक कैसे बने? (Agricultural Scientist Kaise Bane in Hindi)
अगर आप कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको पहले अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास करनी होगी. उसके बाद आप अपने किसी भी नजदिकि कृषि महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं.
लेकिन उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ सकती है. इसलिए यदि आप कृषि महाविद्यालय में प्रवेश लेने से पहले प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.
अगर आपको कृषि महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है तो आपको अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करना होगा. क्योंकि आप अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करते हैं तो आप उसमें आसानी से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद अगर आप Masters Agricultural में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको उन विषयों का चुनाव करना चाहिए जिनमें आपकी रुचि अधिक हो.
हालांकि इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लग सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि आपको इसमें कम से कम 55% से 60% अंकों के साथ पास करना आपके लिए बहुत जरूरी है.
उसके बाद, यदि आप चाहते हैं, तो आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, या इसके साथ-साथ, आप विभिन्न यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी कोर्स का संचालन किया जाता है. जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे कि पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है. और आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना होगा.
इसके बाद ही आपको कॉलेज में PhD Course करने के लिए प्रवेश दिया जाएगा. इसलिए आपको प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.
अगर आपको पीएचडी में एडमिशन मिल जाता है तो आपको उस कॉलेज के प्रोफेसर की देखरेख में रिसर्च करनी होगी. तभी आप अधिक अनुभव प्राप्त कर पाएंगे.
इसके परीक्षण में सफल होने के बाद जब आप पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं, तो उसके बाद आप भारतीय अनुसंधान केंद्र (Indian Research Center) द्वारा निकाले गए पद यानी सहायक वैज्ञानिकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Agricultural Scientist Course Fee
कृषि में स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस लगभग 2 या 2.5 लाख से लेकर 3 लाख तक हो सकती है. हालांकि इस कोर्स की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है. इसलिए एडमिशन लेने से पहले आप कॉलेज फीस के बारे में जान लें. साथ ही यह आपके कॉलेज के चयन पर निर्भर करता है.
कृषि वैज्ञानिक के लिए प्रमुख कोर्स (Major Courses for Agricultural Scientist)
- बीएससी कृषि – B.Sc. Agriculture
- B.Sc. crop physiology
- एमएससी कृषि – M.Sc. Agriculture
- M.Sc. (Agriculture Botany/Biological Sciences)
- MBA in Agri-Business Management
- Certificate Course in Bio-Fertilizer Production
- सर्टिफिकेट in Agriculture Science
- Certificate Courses in Food and Beverages Service
- Certificate Courses in Agriculture (One Year)
कृषि में डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses in Agriculture (2 Years)
- कृषि में डिप्लोमा – Diploma in Agriculture
- Diploma in Agriculture and Allied Practices
- खाद्य प्रसंस्करण में डिप्लोमा – Diploma in Food Processing
- कृषि में विज्ञान स्नातक- Bachelor of Science in Agriculture
- Bachelor of Science in Crop Physiology (3 Years)
- बैचलर of Science (Hons) in Agriculture (3 Years)
- Bachelor Courses in Agriculture (3 Years)
- Master’s Courses in Agriculture (2 Years)
- मास्टर of Science in Biological Sciences
- Master of Science in Agriculture Botany
- कृषि में मास्टर ऑफ साइंस – Master of Science in Agriculture
- Doctor of Philosophy in Agriculture (3 Years)
- डॉक्टर of Philosophy in Agricultural Entomology
- Doctor of Philosophy in Agriculture Biotechnology
- Doctoral Courses in Agriculture (3 Years)
कृषि वैज्ञानिक कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College to do Agricultural Scientist Course)
- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKVV) कृषक नगर, रायपुर
- कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर
- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
- केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई
- केरल कृषि विश्वविद्यालय
- विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल
- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड
- आनंद, कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात
- गुजरात कृषि विश्वविद्यालय, सरदार कृषि नगर, दंतीबारा (बनासकांठा)
Job Fields in Agriculture
- कृषि इंजीनियर – Agricultural Engineer
- कृषि शोधकर्ता – Agricultural Researcher
- फार्म मैनेजर – Farm Manager
- फसल विशेषज्ञ – Crop Specialist
- खाद्य शोधकर्ता – Food Researcher
- खाद्य सूक्ष्म जीवविज्ञानी – Food Microbiologist
- पादप आनुवंशिकीविद् – Plant Geneticist
- मृदा सर्वेक्षक- Soil Surveyor
- उर्वरक बिक्री प्रतिनिधि – Fertilizer Sales Representative
कृषि वैज्ञानिक का वेतन (Agricultural Scientist Salary)
Agricultural Scientist के वेतन की यदि हम बात करें, तो कृषि वैज्ञानिक का वार्षिक वेतन 10 लाख से 12 लाख तक हो सकता है. अगर आपको कृषि का अच्छा अनुभव है तो आपकी सैलरी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है. क्योंकि आपकी सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Agricultural Scientist Kaise Bane | Krishi Vaigyanik Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- कृषि वैज्ञानिक क्या है
- Agricultural Scientist के लिए आवश्यक योग्यता
- Agricultural Scientist Ke Liye Entrance Examinations
- कृषि वैज्ञानिक कैसे बने
- Agricultural Scientist Course Fee
- कृषि वैज्ञानिक के लिए प्रमुख कोर्स
- कृषि में डिप्लोमा कोर्स
- Agricultural Scientist कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज
- Job Fields in Agriculture
- कृषि वैज्ञानिक का वेतन
दोस्तों इस लेख में मैंने Agricultural Scientist Kaise Bane | Krishi Vaigyanik Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आप Agricultural Scientist बनने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
Leave a Reply