Agriculture Field Officer Kaise Bane – Krushi Shetra Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Selection Process, Salary – इस लेख में आप एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने? कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए क्या करे? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, यहां ज्यादातर लोग कृषि कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं. इसलिए सरकार कृषि कार्यों के विकास और किसानों के सहयोग तथा प्रोत्साहन के लिए कृषि अधिकारियों की नियुक्ति करती है.
आपको बता दें कि कृषि क्षेत्र में भी नौकरी के कई अवसर हैं, जिसमें आप नौकरी करके अच्छा वेतन पैकेज कमा सकते हैं. क्योंकि आज के समय में अधिकांश छात्र कृषि क्षेत्र में अधिक रुचि रखते हैं, ऐसे छात्रों के लिए कृषि क्षेत्र में अधिकारी बनने के कई मौक़े उपलब्ध होते हैं. जिसमें वे Agriculture Field Officer बनकर अच्छा करियर बना सकते हैं.
यदि आप भी एग्रीकल्चर फील्ड में अधिक रुचि रखते हैं और आप कृषि क्षेत्र अधिकारी कैसे बने? इसके बारे में जानकारी तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Agriculture Field Officer Kaise Bane – Krushi Shetra Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही चयन प्रक्रिया, इनके कार्य और वेतन से जुड़ी तमाम जानकारी भी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कौन होता है? (Who is an Agriculture Field Officer in Hindi)
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की बात करें तो Agriculture Field Officer को कृषि क्षेत्र अधिकारी भी कहा जाता है. जिनकी नियुक्ति बैंको मे Scale 1 के नाम से की जाती हैं. जो किसान और बैंक के बीच एक लिंक या संपर्क का काम करता है. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की स्थिति में सुधार की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.
इस अधिकारी का मुख्य कार्य कृषि रोपण की जांच करना, सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को सूचित करना, यदि कोई किसान बैंक से ऋण लेना चाहता है तो मदद करना, किसानों से मिलना और उनके लिए ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करना आदि जैसे कार्य भी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर/कृषि क्षेत्र अधिकारी को दिए जाते हैं.
कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप कृषि क्षेत्र अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
- उसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से एग्रीकल्चर में Graduation किया हो या फिर एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग किया हो.
- कृषि अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार के पास कृषि विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें SC/ST और OBC के उम्मीदवारों को नियमानुसार कुछ वर्ष कि छूट प्रदान की गई है.
आपको बता दें कि जो उम्मीदवार कृषि क्षेत्र अधिकारी बनना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पाठ्यक्रमों में से किसी एक में स्नातक होना चाहिए. उसके बाद आप कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Agriculture
- Agro-Forestry
- एग्रीकल्चर Engineering
- Horticulture
- Animal Husbandry
- Veterinary Science
- Dairy Science
- Fishery Science
- Co-operation & Banking
- Food Science
- Food Technology
- Diary Technology
- एग्रीकल्चर Business Management
- Agriculture Biotechnology
- Agri Marketing and Corporation etc.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने? (How to Become Agriculture Field Officer Information in Hindi)
यदि आप एग्रीकल्चर फील्ड में ऑफिसर बनना चाहते है, तो सर्वप्रथम 12वीं कक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर एग्रीकल्चर में स्नातक उत्तीर्ण करना होगा.
क्योंकि एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसलिए आपके लिए कृषि में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है.
जब समय-समय पर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए भर्ती की notification निकलती है, तो आपको उस समय एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद हेतु आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के बाद समयानुसार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होता है. अगर आप सफलतापूर्वक प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को पास करते है, तो आपको एरिया वाईस यानी क्षेत्र के अनुसार Agriculture Field Officer का पद दिया जाता है.
Selection Process for Agriculture Field Officer
उम्मीदवार जो कृषि क्षेत्र अधिकारी बनना चाहता है उसे तीन चरणों की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार, तो आइए इसकी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं जो नीचे दी गई है.
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए इस परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होता है. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न अंग्रेजी, मात्रात्मक दृष्टिकोण और तर्क से आते हैं, जिसमें प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होते हैं, इसमें 4 प्रश्न गलत होने पर 1 अंक काटा जाता है, जिसमें कुल 150 प्रश्न दिए जाते हैं जिन पर आपको 125 अंक दिए जाते हैं. और यह परीक्षा केवल 2 घंटे की होती है. अगर आप इस प्रारंभिक परीक्षा को पास करते है, तो आपको आगे मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है.
2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, आपको दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. जिसमें आपसे कृषि, करेंट अफेयर्स, भारत में ग्रामीण कल्याण गतिविधियों, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि लघु उद्योग, पशुपालन और प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर 45 मिनट का होता है. जिसे आपको पास करना होता है. यदि आप इस मुख्य परीक्षा को पास करते है, तो आपको अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
3. इंटरव्यू (Interview)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करते हैं, आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जो कुल 20 मिनट का होता है. जिसमें बैंकिंग सेक्टर, करेंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यदि आप उन प्रश्नों का सही उत्तर देते हैं, तो आपको साक्षात्कार में पास कर दिया जाता हैं. और कृषि क्षेत्र अधिकारी (Agriculture Field Officer) का पद शौंपा जाता है.
Agriculture Field Officer Work
- कृषि क्षेत्र अधिकारी के मुख्य कार्य की बात करें तो उनका काम कृषि के बीज रोपण की जांच करना, बीज के नमूने लेना और उसका परीक्षण करना है.
- सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को सूचित करना.
- यदि कोई किसान बैंक से लोन लेना चाहता है तो उसकी मदद करना.
- किसानों से मिलना और उनके लिए ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करना.
- किसानों को लोन मिलने के बाद समय-समय पर किसानों से उनकी किश्त जमा करने के लिए मिलते रहना.
How to Apply for Agriculture Field Officer Post
उम्मीदवार जो कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए आईबीपीएस (Institute of Banking Personal Selection) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसके लिए आप गूगल में ibps.in सर्च करके इन वेबसाइट पर जाएं जहां पर आपको सभी लेटेस्ट वैकेंसी देखने को मिलेगी. जिसके बाद आप जिस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप उस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Application Fees for the Post of Agriculture Field Officer
यदि आप कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आपको कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जो सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लगभग 600 रुपये और एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सैलरी (Agriculture Field Officer Salary)
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत व्यक्ति की सैलरी काफ़ी अच्छी-खासी होती है. जो उन्हें प्रतिमाह सैलरी 30,000 से 40, 000 तक दी जाती है. साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाते है. और जैसे-जैसे समयानुसार अनुभव होता है, उनके सैलरी में बढ़ोतरी होती है.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर से रिलेटेड FAQs
Question – एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को क्या कहा जाता है?
Answer – Agriculture Field Officer को कृषि क्षेत्र अधिकारी भी कहा जाता है.
Question – कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
Answer – जो उम्मीदवार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना चाहता है उस उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से एग्रीकल्चर में Graduation किया हो या फिर एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग किया हो. क्योंकि कृषि विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
Question – कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?
Answer – एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है.
Question – एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के क्या काम होते है?
Answer – कृषि रोपण की जांच करना, सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को सूचित करना, यदि कोई किसान बैंक से ऋण लेना चाहता है तो मदद करना, किसानों से मिलना और उनके लिए ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करना आदि जैसे काम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर/कृषि क्षेत्र अधिकारी के होते है.
Question – कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए परीक्षा कौन आयोजित करता है?
Answer – Agriculture Field Officer के पद के लिए परीक्षा आईबीपीएस (बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान) द्वारा आयोजित की जाती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Agriculture Field Officer Kaise Bane – Krushi Shetra Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कौन होता है?
- कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए योग्यता
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बने?
- Selection Process for Agriculture Field Officer
- 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- 2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- 3. इंटरव्यू (Interview)
- Agriculture Field Officer Work
- How to Apply for Agriculture Field Officer Post
- Application Fees for the Post of Agriculture Field Officer
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सैलरी
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर से रिलेटेड FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Agriculture Field Officer Kaise Bane – Krushi Shetra Adhikari Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- न्यूज़ रिपोटर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- सिंगर कैसे बने
- होटल मैनेजर कैसे बने
- एयर होस्टेस कैसे बने
- टीवी एंकर कैसे बने
- कस्टमर सर्विस एजेंट एयरपोर्ट में कैसे बने
- फायर सेफ्टी इंजीनियर कैसे बने
Leave a Reply