Agriculture General Knowledge Se Jude Prashn Aur Uttar – दोस्तों इस लेख में हम कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उत्तर के बारे में जानेंगे, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कृषि से संबंधित विभिन्न प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं.
जिसमें IAS/PCS/SSC/CDS जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में भारतीय कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसके लिए अधिकांश छात्र गूगल पर सर्च करते रहते हैं.
इसलिए हम आपके लिए भारतीय कृषि सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं. ताकि कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सके.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं. और जानते हैं कृषि सामान्य ज्ञान (Agriculture General Knowledge) से संबंधित प्रश्न और उत्तर के बारे में जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयुक्त होने वाली है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
कृषि सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न और उत्तर (Agriculture General Knowledge Questions and Answers in Hindi)
Questions – भारत में कौन सी फसल अधिक उगाई जाती है?
Answers – भारत में चावल की फसल अधिक उगाई जाती है. जिसे हम धान कहते है.
Questions – चावल किस क्षेत्र में वाणिज्यिक कृषि की फसल है?
Answers – हरियाणा और पंजाब
Questions – हरित क्रांति किस फसल पर अधिक उपयोगी रही है?
Answers – गेहूं और चावल कि फसल पर अधिक उपयोगी रही है.
Questions – राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
Answers – राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र झांसी, उत्तर प्रदेश में स्थित है.
Questions – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?
Answers – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1967 और 1968 में हुई.
Questions – भारत में श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
Answers – डॉ. वी. कुरियन को
Questions – भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
Answers – डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन को माना जाता है.
Questions – स्वतंत्रता के बाद भारत ने कौन से उत्पादन में सर्वाधिक प्रगति की है?
Answers – स्वतंत्रता के बाद भारत ने गेहूं उत्पादन में सर्वाधिक प्रगति की है.
Questions – ब्लू बॉक्स किससे संबंधित है?
Answers – ब्लू बॉक्स कृषि सब्सिडी संबंधित है.
Questions – फल उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
Answers – फल उत्पादन में भारत का द्वितीय स्थान है.
Agriculture GK से जुड़े प्रश्न और उत्तर
Questions – किसान का मित्र’ और ‘प्रकृति का हल चलाने वाला’ किसे कहा जाता है?
Answers – केंचुआ को कहा जाता है.
Questions – भारत में कहवा उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन सा है?
Answers – कर्नाटक राज्य है.
Questions – सोयाबीन में कितने प्रतिशत प्रोटीन होता है?
Answers – सोयाबीन में 42 प्रतिशत प्रोटीन होता है.
Questions – स्वर्ण क्रांति का संबंध किस फसल से है?
Answers – बागवानी और शहद उत्पादन से
Questions – भारत में कुल कामकाजी आबादी का कितना हिस्सा कृषि में लगा हुआ है?
Answers – 64. 5% हिस्सा कृषि में लगा हुआ है.
Questions – भारत के किस राज्य में गेहूं की खेती नहीं की जाती है?
Answers – तमिलनाडु राज्य में
Questions – चावल उत्पादन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है?
Answers – जलोढ़ मिट्टी चावल उत्पादन के लिए सबसे अच्छी है.
Questions – चावल किस प्रकार की कृषि का उपज है?
Answers – जीवन निर्वाह कृषि का उपज है.
Questions – मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है?
Answers – खरीफ के मौसम में
Questions – विश्व का सबसे बड़ा ‘कृषि उत्पाद निर्यातक’ राष्ट्र कौन सा है?
Answers – अमेरिका
Agriculture Question & Answer
Questions – भारत में कौन सा राज्य 70% से अधिक कॉफी का उत्पादन करता है?
Answers – कर्नाटका राज्य
Questions – टमाटर किसकी उपस्थिति के कारण पकने पर लाल हो जाता है?
Answers – लाइकोपिन के कारण
Questions – कपास के संकर बीज का उत्पादन करने वाला पहला देश कौन सा था?
Answers – भारत
Questions – विश्व में सबसे अधिक किस फल का उत्पादन होता है?
Answers – अंगूर फल का अधिक उत्पादन होता है.
Questions – चावल उगाने के लिए आवश्यक तापमान कितना होना चाहिए है?
Answers – 25° सेल्सियस से ऊपर होना चाहिए.
Questions – भारत में सबसे ज्यादा चाय कहाँ उगाई जाती है?
Answers – दार्जिलिंग
Questions – शांति निकट का संबंध किससे है?
Answers – कृषि समझौता से
Questions – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कहाँ स्थित है?
Answers – नई दिल्ली में स्थित है.
Questions – किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता है?
Answers – छत्तीसगढ़ राज्य को
Questions – कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है?
Answers – काली मिट्टी सबसे उपयुक्त है.
Questions – चावल का कटोरा किस क्षेत्र को कहा जाता है?
Answers – कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को “चावल का कटोरा” कहा जाता है.
Questions – भारत में किस प्रकार की कॉफी उगाई जाती है?
Answers – अरेबिका
Questions – किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है किन्तु जमाव नही?
Answers – चाय के फसल के लिए
Questions – गेहूँ की बुवाई के लिए उपयुक्त मौसम कौन सा है?
Answers – अक्टूबर और नवंबर का मौसम
Questions – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Answers – वाराणसी में
Questions – हरित क्रांति का क्या अर्थ है?
Answers – कृषि के आधुनिक तरीकों का उपयोग करके प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना है.
Questions – भारत में सर्वाधिक सिंचाई किस विधि से की जाती है?
Answers – कुआं और नलकूप से
Questions – भारत की सिंचाई क्षमता का 48 प्रतिशत किससे पूरा होता है?
Answers – लघु एवं बड़ी परियोजनाओं से पूरा होता है.
Questions – रेशे वाली फसलें कौन-कौन सी होती है?
Answers – जूट, सन, कपास आदि
Questions – भारत में वर्ष में दो बार कितने प्रतिशत क्षेत्र में फसले उगाया जाता है?
Answers – 15 प्रतिशत क्षेत्र में
Questions – सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन सा है?
Answers – सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक करने वाला देश भारत है.
Questions – विश्व में वन्य दिवस कब मनाया जाता है?
Answers – विश्व में वन्य दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है.
Questions – यूरिया के मामले में भारत कितना आत्मनिर्भर?
Answers – सौ प्रतिशत आत्मनिर्भर है.
Questions – काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Answers – केरल राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.
Questions – भारत का नारियल राज्य किसे कहा जाता है?
Answers – भारत का नारियल राज्य केरल को कहा जाता है.
Questions – किस कृषि का पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
Answers – कार्बनिक का पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Questions – असम, मेघालय, मिजोरम आदि राज्यों में अपरूपण दहन कृषि प्रणाली को क्या कहा जाता है?
Answers – झूम कहा जाता है.
Questions – भारत में लंबे रेशे का कपास का आयात मुख्यतः कहा से होता है ?
Answers – सयुक्त राज्य अमिरिका से
Questions – अनाज की रानी किसे कहा जाता है?
Answers – मक्का को अनाज की रानी कहा जाता है.
Questions – सबसे पुराना फल कौन सा है?
Answers – खजूर
Questions – फलों के मीठे होने का मुख्य कारण क्या है?
Answers – फ्रुक्टोज
Questions – किस राज्य को “मसालों का बगीचा” कहा जाता है?
Answers – केरल राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है.
Questions – रजत क्रांति किससे संबंधित है?
Answers – अंडा उत्पादन से
Questions – पीली क्रांति किससे संबंधित है?
Answers – तिलहन उत्पादन से
Questions – सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक राज्य कौन सा है?
Answers – आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्य है.
Questions – दुग्ध उत्पादक में भारत का कौन सा स्थान है?
Answers – प्रथम स्थान है
Questions – दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Answers – डॉ. वर्गीज कुरियन
Questions – केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Answers – हैदराबाद में स्थित है.
Questions – मूंगफली के दाने का औसत प्रतिशत क्या है?
Answers – 70 प्रतिशत
Questions – वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि और संबद्ध क्षेत्र का योगदान कितना है?
Answers – 13. 67%
Questions – तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब की गई थी?
Answers – तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना 1986 में की गई थी.
Questions – लाल सड़न (Red Rot) रोग किस फसल से संबंधित है?
Answers – गन्ना की फसल से संबंधित है.
Questions – मसालों की रानी किसे कहा जाता है?
Answers – इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है.
Questions – खरीफ की फसलें कौन सी हैं?
Answers – चावल, मक्का, बाजरा, ज्वार, तिल
Questions – रबी की फसलें कौन सी हैं?
Answers – चावल, मटर, सरसों, चना, गेहूं, आलू
Questions – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Answers – कानपूर स्थित है
Questions – वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ स्थित है?
Answers – देहरादून में स्थित है
Questions – पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की आवश्यकता होती है?
Answers – 16 आवश्यक तत्वों की आवश्यकता होती है.
Questions – देश का पहला केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था?
Answers – 1993 में देश का पहला केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था.
Questions – गेहूं का वानस्पतिक नाम क्या है?
Answers – ट्रिटिकम एस्टीवम
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में मैंने Agriculture General Knowledge Se Jude Prashn Aur Uttar से संबंधित जानकारियों रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको कृषि सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न तथा उत्तर की यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको कृषि सामान्य ज्ञान से जुड़ी यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
Leave a Reply