इस लेख में आप Air Force Preparation – How to Prepare for Air Force – वायु सेना में कैसे जाए? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों अपनी रुचि के अनुसार हर युवा का सपना अलग-अलग होता है. जिसमें कोई Army ज्वाइन करना चाहता है तो कोई Navy में जाना चाहता है तो कोई एयरफोर्स में अपना भविष्य बनाना चाहता है. इस लेख में हम आपको वायुसेना से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
हालांकि Air Force बनना इतना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है, अगर आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास करने के बाद कड़ी मेहनत के साथ Air Force की तैयारी करते हैं, तो यकीनन आप Air Force बन सकते हैं.
तो, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वायु सेना की तैयारी कैसे करें? (Air Force Preparation) – Air Force में कैसे जाएं? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
Air Force Full Form in Hindi & English
- Indian Air Force
- भारतीय वायु सेना
वायु सेना की तैयारी कैसे करें? (Air Force Preparation Kaise Kare in Hindi)
भारतीय वायुसेना में जाने के लिए आपको कुछ परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत से तैयारी करनी होगी. क्योंकि इसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करना होता है.
यदि आप नियमित रूप से इंडियन एयर फ़ोर्स की तैयारी करते हैं तो आप Indian Air Force ज्वाइन कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि भारतीय वायुसेना की तैयारी कैसे करें?
- भारतीय वायु सेना की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस और लिखित परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझना होगा.
- परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद योजना बनाकर टाइम टेबल तैयार करें और टाइम टेबल के अनुसार अध्ययन करें.
- वायु सेना की तैयारी के लिए रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे नियमित अध्ययन करें.
- मुद्दों को अधूरा छोड़े बिना विषयों का पूरी तरह से अध्ययन करें.
- Indian Air Force की तैयारी के लिए दो से तीन साल पुराने प्रश्नपत्रों को एकत्रित करके हल करने का प्रयास करें, जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा.
- Air Force preparation के लिए सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय पर अधिक ध्यान दें.
- इसके लिए मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स को परफेक्ट बनाने की कोशिश करें. क्योंकि इन दोन्हो विषयों को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.
- एयरफोर्स की तैयारी करते समय उसके विषयों का अध्ययन करने के बाद मॉक टेस्ट देने की कोशिश करें. इससे आपको लिखित परीक्षा पास करने में अधिक सहायता होगी.
- एयर फोर्स की तैयारी के लिए आप इंटरनेट या यूट्यूब की मदद ले सकते हैं.
- आप चाहें तो इंडियन एयरफोर्स की तैयारी के लिए किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से जुड़ सकते हैं.
- अगर भारतीय वायुसेना की तैयारी से जुड़ा कोई संदेह हो तो उसे समझने के लिए भारतीय वायुसेना के मुख्य अधिकारी से जानकारी या सलाह ले सकते है.
- वायु सेना की परीक्षा देते समय घबराएं नहीं, अपना आत्मविश्वास बनाए रखें.
- Air Force Preparation में फिजिकल टेस्ट के लिए प्रतिदिन एक्सरसाइज करे.
- रोजाना टाइम सेट कर दौड़ लगाये.
- छाती का आकार बढ़ाने के लिए रोजाना 10 पुश-अप्स करें.
- प्रतिदिन ऊंची कूद व लंबी कूद का अभ्यास करें.
- वायुसेना के लिए खुद को शारीरिक, एवं मानसिक रूप से फिट रखें.
- आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए.
- अगर आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो कर वायुसेना के परीक्षा में सफल होते है तो आप Air Force में शामिल हो सकते है.
वायु सेना के लिए योग्यता (Eligibility)
यदि आप वायु सेना में जाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए जो इस प्रकार हैं –
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से कम से कम 50% से 55% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- जो इच्छुक उम्मीदवार वायु सेना में जाना चाहता है उसे भारतीय, भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए.
- अभार्थी को अंग्रेजी तथा गणित की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी की Height कम से कम 162.5 सेमी होनी चाहिए. साथ ही वजन हाइट के अनुसार होना चाहिए.
- वायुसेना के लिए उम्मीदवार का सीना कम से कम 82 cm होना चाहिए.
- आवेदक उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए.
- उम्मीदवार को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ एवं फिट होना चाहिए.
- किसी भी बीमारी से ग्रस्त नही होना चाहिए.
Air Force में कैसे जाएं? (How to Join Air Force)
- वायुसेना में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पीसीएम यानी Physics, Chemistry, Mathematics विषय में कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद वायुसेना भर्ती के लिए UPSC प्रतिवर्ष एनडीए परीक्षा आयोजित करती है. जिसके लिए आपको आवेदन करना है.
- NDA परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- एनडीए एग्जाम फॉर्म भरने के बाद NDA लिखित परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होगा.
- अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको SSB Interview Exam उत्तीर्ण करनी होगी.
- इंटरव्यू में फिजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्क्रिप्शन और पर्सनल इंटरव्यू टेस्ट होता है. जिसे पास करने के बाद ही मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
- medical test में आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है. जिसमे पास होना बहुत जरुरी है.
- मेडिकल टेस्ट पास करते ही आपके अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
- मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामिल होता है उनका चयन Air Force में किया जाता है.
- Air Force में चयनित उम्मीदवारों को NDA यानी नेशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defense Academy) ट्रेनिग के लिए भेज दिया जाता है.
- 3 साल के एनडीए ट्रेनिंग के दौरान कई टेस्ट देने होते हैं. यदि आप सभी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो आपको भारतीय वायु सेना में Joining मिल जाती है.
यह भी पढ़े – Indian Air Force officer कैसे बने?
वायु सेना के लिए लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल (Popular Job Profiles for Air Force)
Indian Air Force के योग्य उम्मीदवारों को तीन मुख्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है. जैसे Flying Branch, Technical Branch एंड Ground Duty Branch आदि. तो आइए जानते हैं एयर फोर्स के लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल के बारे में. जो इस प्रकार है –
- लड़ाकू पायलट (Fighter Pilots)
- Pilots
- परिवहन पायलट (Transport Pilots)
- नाविक (Navigators)
- वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी (Air Traffic Control Officer)
- लॉजिस्टिक अधिकारी (Logistic Officer)
- शिक्षा शाखा पदाधिकारी (Education Branch Officer)
- माप विज्ञान शाखा अधिकारी (Metrology Branch Officer)
वायु सेना में सैलरी (Salary in Air Force)
भारतीय वायु सेना की सैलरी की बात करे, तो इन्हें सैलरी ट्रेनिग के दौरान प्रतिमाह 15 हजार तक मिलती है. ट्रेनिग ख़त्म हो जाने के बाद इन्हें प्रतिमाह वेतन 35 हजार से 40 हजार तक मिलती है. साथ ही अन्य भत्ते एवं सुविधाए भी दी जाती है.
Air Force FAQs
Question – वायु सेना के लिए कौन-कौन से विषय है?
Answer – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट आदि है.
Question – Air Force के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
Answer – वायु सेना के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष तक होनी चाहिए.
Question – वर्तमान में Air Force चीफ कौन है?
Answer – मार्शल विवेक राम चौधरी (Marshal Vivek Ram Chowdhary) है.
Question – वायु सेना के लिए Height कितनी होनी चाहिए?
Answer – वायु सेना के लिए अभ्यर्थी की Height कम से कम 162.5 सेमी होनी चाहिए. साथ ही वजन हाइट के अनुसार होना चाहिए.
Question – Air Force में कैसे जॉब पाए?
Answer – अगर आप एयरफोर्स में नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले 10वीं+12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से अच्छे अंकों से पास करें. तभी आप वायुसेना के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं. आपको बता दें कि वायुसेना को तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है. जैसे फ्लाइंग ब्रांच, टेक्निकल ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच आदि. तो आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कोई भी ब्रांच चुन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका भारत का नागरिक होना बहुत जरूरी है. साथ ही आपको स्नातक और अविवाहित होना चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र 20 साल से 24 साल होनी चाहिए, उसके बाद ही आप CDS या AFCAT परीक्षा पास करके इसमें अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में Air Force Preparation Kaise Kare – वायु सेना में कैसे जाए? इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- Air Force Full Form in Hindi & English
- वायु सेना की तैयारी कैसे करें?
- Eligibility for Air Force
- Air Force में कैसे जाएं?
- वायु सेना के लिए लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल
- वायु सेना में सैलरी
- Air Force FAQs
इस लेख में मैंने Air Force Preparation Kaise Kare – वायु सेना में कैसे जाए? इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी वायु सेना की तैयारी के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- Army आर्मी में ड्राइवर कैसे बने
- आर्मी का फुल फॉर्म
- डॉक्टर कैसे बने
- इंडियन आर्मी से जुड़े प्रश्न & उत्तर
- भारतीय सेना स्टोर कीपर कैसे बने?
- सेना में क्लर्क कैसे बने
Leave a Reply