इस लेख में आप Air Hostess Kaise Bane – Air Hostess Banne Ke Liye Kya Kare – Qualification, Courses, Fees, Career & Salary इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर लड़कियों का सपना एयर होस्टेस बनने का होता हैं. लेकिन उन्हें सही दिशा-निर्देशों एंव सही जानकारी न मिलने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है. हालांकि यह नौकरी युवा लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस क्षेत्र में अच्छे अनुभव के साथ ही करियर भी बनाया जा सकता है.
आपको बता दें कि हवाई जहाज को आसमान में उड़ता देख हमारे मन में काफी उत्सुकता पैदा होती है और एयर होस्टेस बनना किसी एंग युवती के लिए किसी सपने के सच होने जैसा होता है. अगर आपका भी एयर होस्टेस बनने का सपना है और आप एयर होस्टेस बनने की पूरी जानकारी तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Air Hostess Kaise Bane – Air Hostess Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम आपको कोर्स, फीस, कॉलेज, करियर और सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारीयों से रूबरू कराएँगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एयर होस्टेस क्या है? (What is an Air Hostess in Hindi)
आपने कभी न कभी विमान से यात्रा की होगी, तो आपने देखा होगा उस विमान में यात्रा के समय कुछ स्टाफ आपको सेवा प्रदान करते हैं, जिन्हें आप उनकी विशेष पोशाक से पहचान सकते हैं.
हालांकि, ये ड्रेसेस एयरक्राफ्ट कंपनी और देश के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. आपको बता दें कि एयर होस्टेस हवाई जहाज में बैठे हर यात्री को सुरक्षा प्रक्रिया और आपातकालीन नियमों को समझाती है.
इतना ही नहीं ये लोग हवाई जहाज से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी को दूर करने में सहायता करते हैं. ऐसे विशेष पोशाक स्टाफ को ही Air Hostess कहा जाता है. क्योंकि एयर होस्टेस का काम फ्लाइट की सभी सेवाओं को हवाई जहाज में बैठे हर यात्री तक पहुंचाना होता है.
एयर होस्टेस के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. तो आइए आपको बताते हैं कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं, जो इस प्रकार हैं –
- एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ 10वीं और 12वीं पास करनी होगी.
- आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल की शिक्षा पूरी नहीं की है, उन्हें GED टेस्ट यानी सामान्य शिक्षा विकास परीक्षा देनी होगी.
- आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन (Travel and Tourism) में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
- आपके पास अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषा में अच्छी कमांड होनी चाहिए.
- उम्मीदवार ने एयरलाइन द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर 3 से 6 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया हो.
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
एयर होस्टेस के लिए शारीरिक व मेडिकल मापदंड (Physical and Medical Standards for Air Hostess)
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको पूर्व निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा. एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक शारीरिक और चिकित्सा मानदंड निम्नलिखित है.
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की हाइट कम से कम 5 फीट या 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए
- आपका वजन आपकी ऊंचाई के अनुसार हो
- आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए
- अभार्थी अविवाहित हो
- आपकी आंखों की रोशनी भी 6/9 लेवल की होनी चाहिए. अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करते है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं
- शरीर पर कोई टैटू या पियर्सिंग नहीं होनी चाहिए
- उम्मीदवार को पेय पदार्थ या खाद्य ट्रॉली उठाने और आपातकालीन खिड़की और आपातकालीन द्वार खोलने में सक्षम होना चाहिए
- उम्मीदवार को डीओटी फिंगरप्रिंटिंग और ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है
- आपके पास अच्छी बात करने की गुणवत्ता और अच्छी सुनने की क्षमता होनी चाहिए
- एयर होस्टेस के लिए सभी मेडिकल टेस्ट पास करने होते हैं जैसे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एड्स, अल्ट्रासाउंड और चेस्ट एक्स-रे आदि.
Skills Required for Air Hostess
एक बेहतरीन एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कौशल और गुणों का होना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- आपका पेशेवराना अंदाज के साथ लोगों से बातचीत करने में प्रवीणता होनी चाहिए
- टीम के साथ व्यवस्थित रूप से काम करने में सक्षम होना चाहिए
- समस्या का सामाधान करने की कला और विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ मिलकर काम करने की कला हो
- बुजुर्गों, बच्चों और बीमार यात्रियों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए
- उच्च गति और संकीर्ण स्थान पर काम करने के लिए अच्छी याददाश्त और त्वरित सोचने की क्षमता हो
- यह सुनिश्चित करना कि यात्री वायु अशांति, यांत्रिक समस्याओं जैसी तनावपूर्ण स्थितियों में शांत रहते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करे
एयर होस्टेस कैसे बने? (How to Become an Air Hostess Information in Hindi)
अगर आप किसी भी एयरपोर्ट में एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ 10+2 पास करना होगा.
लेकिन यह जरूरी नहीं है कि एयर होस्टेस बनने के लिए आपके लिए किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना अनिवार्य नहीं है, आप बिना किसी कोर्स के डायरेक्ट एयरलाइंस कंपनियों में एयर होस्टेस बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
हालांकि आज के समय में एयर होस्टेस बनना थोड़ा नामुमकिन सा लगता है. लेकिन अगर आपके पास 12वीं के बाद अच्छी कम्युनिकेशन स्किल है तो आप एयर होस्टेस बन सकती/ सकता हैं.
इसमें आपको बता दें कि एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या स्टीवर्ड, केबिन क्रू बनने के लिए आपको भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. सही आवेदकों का चयन करने के लिए, एयरलाइंस द्वारा आयोजित किया जाता है. क्योंकि एक एयरलाइन कंपनी आवेदकों के अंदर उन सभी चीजों की जांच करती है जिनका मैंने ऊपर उल्लेख किया है.
आज के इस दौर में, सभी शिक्षा करियर में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि नौकरी पाना मुश्किल हो गया है. इसलिए Air Hostess बनने के लिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप 12वीं के बाद किसी भी Institute या Academy में एडमिशन लेकर एयर होस्टेस से जुड़ा कोर्स पूरा करें.
इसके अलावा अगर आपको खुद पर पूरा भरोसा है कि मैं बिना कोई कोर्स किए एयर होस्टेस ज्वाइन कर सकती या कर सकता हूं, तो आप बिल्कुल कोशिश कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त अगर आप किसी एयरलाइन में एयर होस्टेस बनने की ख्वाहिश रखते हैं. या इसके बारे में जानकारी खोज कर एयरलाइन की वेबसाइट पर करियर पेज को पढ़कर आप उनकी भर्ती प्रक्रिया और योग्यता को समझ सकते हैं.
यदि आपके पास एयर होस्टेस बनने के लिए ग्राहक सेवा से संबंधित कार्य में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव है तो आप वरीयता प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहें तो एयर होस्टेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ही आपका आवेदन देखा जाता है, एयरलाइन आपको कॉल करती है, तो आपको साक्षात्कार और समूह चर्चा के लिए निर्धारित स्थान पर जाना होगा.
इसके साथ ही आपकी ड्रग और पृष्ठभूमि की जांच भी की जाती है और यदि आप साक्षात्कार में सफल होते हैं, तो आपको अपने पसंदीदा प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश दिया जाता है.
एयर होस्टेस के लिए भर्ती और चयन प्रक्रिया (Recruitment and Selection Process for Air Hostess)
- 12th पास करने के बाद एयर होस्टेस कोर्स करना होगा. भारत में कई ऐसे संस्थान है, जो एयर होस्टेस कोर्स कराते हैं.
- 12th पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स या ग्रेजुएशन के बाद डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते है. एडमिशन मिलने के बाद आपको एयर होस्टेस कोर्स की पढाई अच्छे तरह से पढ़ाई करनी है.
- जैसे ही आप कोर्स पूरा करते हैं, आप एयर होस्टेस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- क्योंकि एयरलाइन कंपनी (Airline Company) समय-समय पर अपने एयर होस्टेस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी करती रहती है. तब एयर होस्टेस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकलते है, उस समय आपको आवेदन करना होता है.
- .आवेदन करने के बाद एयरलाइन कंपनियां एयर होस्टेस की भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से पूरी करती है. इसलिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा (Written Test) उत्तीर्ण करना होगा.
- जैसे ही आप लिखित परीक्षा पास करते है, तो आपको ग्रुप डिस्कशन क्लियर करना होता है. और फिर इंटरव्यू पास करना होता है.
- इंटरव्यू में सफलतापूर्वक सफल होने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है, जो प्रशिक्षण एयरलाइन कंपनी करवाती है. जैसे आप ट्रेनिंग पूरा कर लेते है, तो आप Air Hostess बन जाते हैं.
Air Hostess के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations)
एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है. जो इस प्रकार है –
- AIAEE
- NCHMCT
- JEE
- AEEE
Air Hostess Course
सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)
- Air Hostess Management
- Air Hostess Training
- Airlines Hospitality
- Cabin Crew or Flight Attendant
- Aviation Management and Hospitality
यह कोर्स 3 महीने से 6 महीने या फिर 1 वर्ष तक होते है.
डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)
- Diploma in Air Hostess Training
- डिप्लोमा in Hospitality and Travel Management
- Diploma in Aviation and Hospitality Management
- डिप्लोमा in Cabin Crew or Flight Attendant Training
- PGDM in Airport Ground Services
- पीजीडीएम in Aviation and Hospitality Services
- PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
डिप्लोमा कोर्स को पुरा करने के लिए 1 वर्ष की समय अवधि लगती है.
डिग्री कोर्स (Degree Course)
- B.Sc. in Air Hostess Training
- BSc Aviation
- Bachelor of Travel and Tourism Management
- Bachelor of Hospitality and Travel Management
- BBA in Aviation
- BBA in Airport Management
- MBA in Aviation
- MBA in Aviation Management
यह कोर्सेज़ 2-3 वर्ष के अवधि के होते है.
Air Hostess Course Fees
एयर होस्टेस बनने के लिए अगर हम इसके कोर्स फीस की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस कोर्स में एडमिशन लिया है, जैसे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स, क्योंकि इनकी फीस अलग-अलग कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है.
बात करे सर्टिफिकेट कोर्स फीस की तो इसकी फीस लगभग 50 हजार रुपये तक होती है. वहीं डिप्लोमा कोर्स फीस 1 लाख से 1.5 लाख तक होती है. इसके अलावा डिग्री कोर्स के फीस की बात करे, तो इसकी फीस सर्वाधिक अधिक होती है जो 1.5 लाख से 2 लाख करीब-करीब होती है.
भारत में एयर होस्टेस संस्थान (Air Hostess Institute in India)
- एयर होस्टेस अकादमी, दिल्ली
- एयर होस्टेस अकादमी, पुणे
- यूनिवर्सल एयर होस्टेस अकादमी, चेन्नई
- इंदिरा गांधी वैमानिकी संस्थान, दिल्ली
- एवलॉन अकादमी, देहरादून
- जेट एयरवेज प्रशिक्षण अकादमी, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता
- राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
- नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र (सीसीएटी), दिल्ली
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एयरलाइन, कोलकाता
एयर होस्टेस के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता कंपनियां (Top Recruiting Companies for Air Hostess)
- Air India
- Air Asia
- SpiceJet
- IndiGo
- GoAir
- Lufthansa
- Virgin Atlantic
- Jet Airways
- Singapore Airlines
- Emirates Airlines
- Vistara
- Cathay Pacific
- Qatar Airways
- British Airways
यह कुछ प्रसिद्ध भर्तीकर्ता कंपनियां है जहां आप एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
एयर होस्टेस का क्या काम होता है? (What is the Job of an Air Hostess)
आपको बता दें कि एक एयर होस्टेस का काम इतना आसान नहीं होता जितना आप सोच रहे है, क्योंकि एयर होस्टेस के पास प्लेन में कई जिम्मेदारियां होती हैं. जिसका एयर होस्टेस को जिम्मेदारी से पालन करना होता है. तो आइए जानते हैं कि एयर होस्टेस की क्या जिम्मेदारियां होती हैं.
- विमान में अशांति होने पर उड़ान के दौरान यात्रियों को आश्वस्त करें.
- यात्रियों ने सीटबेल्ट ठीक से पहनी है या नहीं, यह सुनिश्चित करना, यदि नहीं तो उनकी मदद करना.
- पेय, भोजन या नाश्ता परोसना या यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखना.
- आवश्यकतानुसार आपातकालीन चिकित्सा देखभाल का प्रशासन और समन्वय करना
- आपातकालीन उपकरणों का पूर्व निरीक्षण करें.
- केबिन की स्थिति और उड़ान विवरण पर चर्चा करने के लिए आपको पायलटों के साथ प्रीफ्लाइट ब्रीफिंग करनी होती है.
- विमान लैंडिंग होने के बाद एयर होस्टेस यात्रियों को उनका सामान उतारने व उन्हें विमान से उतरने में भी सहायता करती हैं.
- बीमार यात्रियों की ज़रूरतों का भी ख्याल रखना होता है.
एयर होस्टेस करियर और जॉब विकल्प (Air Hostess Career & Job Options)
एयर होस्टेस के इस क्षेत्र में लड़कों और लड़कियों के लिए बेहतर करियर और नौकरी के विकल्प हैं. क्योंकि एयरलाइन उद्योग की बढ़ती प्रकृति के कारण, एयर होस्टेस की मांग सबसे अधिक बढ़ गई है. इसलिए इस क्षेत्र में करियर के कई अवसर देखे गए हैं.
आपको बता दें कि आज घरेलू एयरलाइंस के साथ-साथ कई इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी कई मौके हैं. जिनमें से कुछ प्रमुख घरेलू एयरलाइंस हैं जिनमें आप कैरियर अवसर देख सकते हैं.
- भारतीय एयरलाइन
- एयर इंडिया
- इंडिगो एयरलाइंस
- गो एयर
- जेट एयरवेज
- स्पाइस जेट एयरलाइन
- विस्तारा एयरलाइन
- ब्रिटिश एयरवेज
- क्वाटर एयरवेज
एयर होस्टेस सैलरी (Air Hostess Salary)
एयर होस्टेस की सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किन एयरलाइन्स के लिए काम करती/करता हैं. अगर आप घरेलू एयरलाइन में काम करते हैं तो आपकी औसत सैलरी 30 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये प्रति माह तक हो सकती है.
वहीं अगर आप घरेलू एयरलाइन में वरिष्ठ पद पर कार्यरत एयर होस्टेस हैं तो उनकी सैलरी करीब 50 हजार से 65 हजार रुपये के बीच होती है.
इसके अलावा अगर इंटरनेशनल एयरलाइंस (International Airlines) में एयर होस्टेस की सैलरी की बात करें तो उनकी औसत सैलरी 60 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होती है.
इसके साथ ही एयरलाइन की ओर से अन्य भत्ते और बीमा भी उपलब्ध हैं. इस करियर में आपको ढेर सारी छुट्टियां भी मिलती हैं. एयर होस्टेस के तौर पर काम करते हुए आपको हर महीने करीब 12 से 17 दिन की छुट्टी मिलती है. इस जॉब में आपको हेल्थ इंश्योरेंस का भी प्रावधान दिया गया है.
Air Hostess FAQs
Question – एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनने के लिए आवेदन कैसे करें?
Answer – अगर आप एयर होस्टेस बनने के लिए एयरलाइंस में अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं. पहला तरीका यह है कि आप जिस एयरलाइन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आप सीधे उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दूसरा तरीका यह है कि आप इसे किसी भी जॉब पोर्टल यानी Naukri.com पर अपना रिज्यूम देकर कर सकते हैं.
Question – एयर होस्टेस बनने की कितनी उम्र होती है?
Answer – एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – ये कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल या 3 साल तक के होते हैं. क्योंकि यह आपके पाठ्यक्रम की पसंद पर निर्भर करता है
Question – एयर होस्टेस सिर्फ लड़कियां ही क्यों होती हैं?
Answer – लड़कियां पुरुषों से ज्यादा विनम्र होती हैं. तभी तो यात्रियों की नजर में एयरलाइंस की छवि बेहतर हो, इसलिए महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाती है. दूसरे, केबिन क्रू के लिए आवश्यक पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक उदार और आकर्षक होती हैं
Question – एयर होस्टेस को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – एयर होस्टेस को हिंदी में “विमान परिचारिका” कहा जाता है, जो हवाई जहाज के प्रवेश द्वार पर यात्रियों का मुस्कान के साथ स्वागत करती है और उन्हें उनकी सीट खोजने में मदद करती है या किसी अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करती है. वहीं विमान परिचारिका यानी एयर होस्टेस कहलाती है.
Question – एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
Answer – Air Hostess बनने के लिए Height कम से कम 157.5 सेमी होनी चाहिए.
Question – एयर होस्टेस को कितने साल बाद प्रमोशन मिलता है?
Answer – एयर होस्टेस को 7 साल या 10 साल बाद प्रमोशन मिलता है.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में Air Hostess Kaise Bane – Air Hostess Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एयर होस्टेस क्या है?
- Air Hostess के लिए शैक्षणिक योग्यता
- एयर होस्टेस के लिए शारीरिक व मेडिकल मापदंड
- Skills Required for Air Hostess
- एयर होस्टेस कैसे बने
- एयर होस्टेस के लिए भर्ती और चयन प्रक्रिया
- Air Hostess के लिए प्रवेश परीक्षा
- Air Hostess Course
- 1. सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)
- 2. डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)
- 3. डिग्री कोर्स (Degree Course)
- Air Hostess Course Fees
- भारत में एयर होस्टेस संस्थान
- एयर होस्टेस के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता कंपनियां
- Air Hostess का क्या काम होता है?
- एयर होस्टेस करियर और जॉब विकल्प
- Air Hostess Salary
- Air Hostess FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Air Hostess Kaise Bane – Air Hostess Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एयर होस्टेस बनने के लिए उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को तथा अन्य लोगों को जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने
- कस्टमर सर्विस एजेंट एयरपोर्ट में कैसे बने
- सिंगापुर में जॉब कैसे पाए
Leave a Reply