Air Ticketing Staff Kaise Bane – Air Ticketing Staff Banne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप एयर टिकटिंग स्टाफ कैसे बने? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों बहुत से कैंडिडेट एयर टिकटिंग स्टाफ में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, जिसके लिए वो काफी जद्दोजहद भी करते हैं. लेकिन इसकी पूरी जानकारी न होने के कारण वे एयर टिकटिंग स्टाफ में नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं.
वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि एयरपोर्ट सेक्टर में कई तरह की नौकरियां होती हैं और अलग-अलग पदों के हिसाब से काम भी अलग-अलग होता है. लेकिन आज के समय में देखा जाए तो कम्पटीशन कुछ हद तक बढ़ गया है. जिसकी वजह से एयरपोर्ट सेक्टर में नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है.
अगर आप भी एयरपोर्ट सेक्टर में एयर टिकटिंग स्टाफ की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको अच्छे से पढ़ाई करनी होगी. जिसमें आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. और यदि आप Air Ticketing Staff की नौकरी पाने के लिए जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो आप इस लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Air Ticketing Staff Kaise Bane -Air Ticketing Staff Banne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही प्रक्रिया और उनके वेतन से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एयर टिकटिंग स्टाफ क्या होता है (What is Air Ticketing Staff in Hindi)
एयरपोर्ट के काउंटर पर 2 से 4 प्रत्याशी बैठे होते हैं, वहीं एयर टिकटिंग स्टाफ है. इन एयर टिकटिंग स्टाफ की भर्ती एयरपोर्ट और बैक ऑफिस में की जाती है. जिनका काम एयरपोर्ट पर टिकट देना है.
वैसे तो अधिकतर लोग अपना टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं इसलिए एयरपोर्ट पर टिकटिंग स्टाफ बहुत कम देखने को मिलता है और इसके लिए बहुत कम वैकेंसी होती हैं. लेकिन आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर वही उम्मीदवार टिकट लेते हैं जिन्हें इमरजेंसी होती है.
इसके अलावा आपको बता दें कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर और ट्रैवल एजेंसियां होती हैं जिनका अपना बैक ऑफिस होता है जैसे की yatra.com, मेक माय ट्रिप आदि.
साथ ही इसमें इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर आदि कई एयरलाइंस भी हैं, जहाँ बैक ऑफिस यात्रियों को टिकट से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराता है.
आप अपना टिकट ऑनलाइन या इन ट्रैवल एजेंसियों या बैक ऑफिस में कॉल करके बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, बैक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की सहायता से अगर आपको टिकट से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप उसका समाधान पा सकते हैं. यही कारण है कि एयरपोर्ट की तुलना में बैक ऑफिस में एयर टिकटिंग स्टाफ के लिए अधिक रिक्तियां हैं.
एयरटिकटिंग स्टाफ के लिए योग्यता
जो उम्मीदवार एयर टिकटिंग स्टाफ की नौकरी पाना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. इसके बाद ही एयर टिकटिंग स्टाफ की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इच्छुक छात्र जो एयर टिकटिंग स्टाफ की नौकरी पाना चाहते हैं, उस उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- छात्र के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इस पद के लिए एयरलाइन टिकटिंग में 6 महीने या 1 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए.
- एयर टिकटिंग स्टाफ के लिए अगर आपने ट्रैवल टूरिज्म मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है तो भी आप एयर टिकटिंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- एयर टिकटिंग में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होने के साथ-साथ अन्य विदेशी भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए.
- कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए.
- टिकट से जुड़े नियमों की जानकारी होनी चाहिए.
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के साथ बेहतरीन बात करने का हुनर हो.
एयर टिकटिंग स्टाफ कैसे बने? जानिए पूरी प्रोसेस (Air Ticketing Staff Kaise Bane in Hindi)
अगर आप एयर टिकटिंग स्टाफ बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. उसके बाद आपको एयरलाइन टिकटिंग में 6 महीने या 1 साल का डिप्लोमा कोर्स करना होगा. या आप ट्रैवल टूरिज्म मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं.
जब एयर टिकटिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकलता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि समय-समय पर एयर टिकटिंग स्टाफ के पद के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर और ट्रैवल एजेंसियों या बैक ऑफिस में भर्ती किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एयर टिकटिंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के बाद आपको कॉल या मेल द्वारा बुलाया जाता है, जिसमें आपको कुछ टेस्ट और इंटरव्यू क्वालिफाई करना होता है. अगर आप टेस्ट और इंटरव्यू सफलतापूर्वक क्वालिफाई करते है, तो आपको एयर टिकटिंग स्टाफ (Air Ticketing Staff) के पद पर चयनित किया जाता है.
दुनिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सूची (List of International Airport of the World)
हम नीचे दुनिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची दे रहे हैं, जहां आप अपने मन मुताबिक एयर टिकटिंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Birsa Munda International Airport
- Indira Gandhi International Airport
- Netaji Subhas Chandra Bose International Airport
- Sir Seebsagar Ramgoolam Airport
- JBS Hartzog Airport
- DF Malan Airport
- King Abdul Aziz Airport
- Simón Bolivar International Airport
- Ministro Pistarini Airport
- Vantaa Airport
- Kestrap Airport
- El Alto Airport
- Subang Airport
- Portela Airport
- Baniasaa Airport
- Yaffa Airport
- Changi Airport
- Jomo Kenyatta Airport
- Narita Airport
- Morelos Airport
- Dorval Airport
- Jia Airport
- Khwaja Rawab Airport
- Chiang Kai Shek Airport
- Eldorado Airport
- Jose Marati Airport
- Orly Airport
- Tegel Airport
- Hellinikon Airport
- Ferihegi Airport
- Sukano Hatta Airport
- Seeb Airport
- OKC Airport
- King Khalid Airport
- Katunayake Airport
- Broma Airport
- Heathrow Airport
- Belp Airport
- Ataturk Airport
- Assenbona Airport
- Antibes Airport
- borispol airport
- Salé Airport
- Njili Airport
- Marco Polo Airport
- Schweishat Airport
- Ruegen Airport
- Bol Airport
- Kotoka Airport
- La Aurora Airport
- Logan Airport
- McCarran Airport
- Dallas Airport
- hopping airport
- La Guardia Airport
- Sahar Airport
- Amarillo Airport
- Carthage Airport
- Sappleton Airport
- Minabakkam Airport
- Columbus Airport
- Domodedov Airport
- Fornebu Airport
- Reflavik Airport
- Lester B. Pearson Airport
- Mirabel Airport
- Sunan Airport
- Tribhuvan Airport
- Kingsford Airport
- Queen Elia Airport
- Augusto Sendino Airport
- Murtala Muhammed Airport
- Jan Smuts Airport
- Lewis Bodha Airport
- Barajas Airport
- Schiphol Airport
- Mehrabad Airport
- Ben Gurion Airport
- Kai Tak Airport
- Kimpo Airport
एयर टिकटिंग स्टाफ सैलरी (Air Ticketing Staff Salary)
Air Ticketing Staff Salary की बात करें तो उनकी सैलरी अलग-अलग एयरलाइन्स में राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. फिर भी एयरपोर्ट सेक्टर में एयर टिकटिंग स्टाफ की नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को औसतन वेतन 25 हजार से 30 हज़ार करीब-करीब मिलता है. और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ यह सैलरी बढ़ते जाती है.
Air Ticketing Staff से जुड़े FAQs
Question – एयर टिकटिंग स्टाफ किसे कहते हैं?
Answer – एयरपोर्ट के काउंटर पर 2 से 4 उम्मीदवार बैठे होते हैं, उन्हें एयर टिकटिंग स्टाफ कहा जाता है. जिनका काम एयरपोर्ट पर टिकट देना है.
Question – एयर टिकटिंग स्टाफ के लिए योग्यता क्या है?
Answer – Air Ticketing Staff के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50% से 55% अंको से पास होना चाहिए. उसके बाद एयरलाइन टिकटिंग में 6 महीने या 1 साल का डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होने के साथ-साथ अन्य विदेशी भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए. और इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
Question – Air Ticketing Staff की सैलरी कितनी होती है?
Answer – एयर टिकटिंग स्टाफ को औसतन 25 हजार से 30 हजार के आसपास सैलरी मिलती है. और जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, यह वेतन बढ़ता जाता है.
Question – एयर टिकटिंग स्टाफ के लिए चयन कैसे किया जाता है?
Answer – Air Ticketing Staff के लिए आपको कुछ टेस्ट और इंटरव्यू क्वालिफाई करना होता है. अगर आप टेस्ट और इंटरव्यू सफलतापूर्वक क्वालिफाई करते है, तो आपको एयर टिकटिंग स्टाफ के पद पर चयनित किया जाता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Air Ticketing Staff Kaise Bane – Air Ticketing Staff Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एयर टिकटिंग स्टाफ क्या होता है?
- Air Ticketing Staff के लिए योग्यता
- एयर टिकटिंग स्टाफ कैसे बने? जानिए प्रोसेस
- दुनिया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सूची
- एयर टिकटिंग स्टाफ सैलरी
- Air Ticketing Staff से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Air Ticketing Staff Kaise Bane – Air Ticketing Staff Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Air Ticketing Staff Kaise Bane इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथं जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए
- क्रिकेटर कैसे बने
- वैज्ञानिक कैसे बने
- चीफ मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
Leave a Reply