Airport Ground Staff Kaise Bane – एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए क्या करें? Airport Ground Staff Me Career Kaise Banaye – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी जानेंगे.
दोस्तों आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में होते हैं. ऐसे में अगर उन्हें एयरपोर्ट में नौकरी मिल जाती है तो वे खुद को बहुत भाग्यशाली समझते हैं, क्योंकि अगर उन्हें हवाई सेवा के क्षेत्र में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी मिल जाए तो वे आसानी से इसमें अपना करियर बना सकते हैं.
इस लेख में आप जानेंगे. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ क्या है? एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) कैसे बनें? इसके लिए योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा क्या होनी चाहिए? और साथ ही एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाएं और उनकी सैलरी (Salary) क्या होती है. इससे जुड़ी जानकारी बताई जा रही है.
यदि आप भी हवाई सेवा के क्षेत्र में या एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में जॉब पाकर अपना करियर बनाना चाहते हैं. या फिर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) कैसे बनें? इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने (Airport Ground Staff Kaise Bane) इसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ क्या है? (What is an Airport Ground Staff in Hindi)
अगर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) की बात करें, तो एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का काम बहुत जिम्मेदार होता है. जैसे एयरपोर्ट का रखरखाव करना और एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करना. इसके अलावा एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ यात्रियों का सामान उतरवाने से लेकर कार्गो स्टॉक का भी काम करता है.
इसके साथ ही यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी भी देनी होती है. ऐसी कई जिम्मेदारियां एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पर दी जाती हैं. जिसे एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बखूबी से अपना कार्य को जिम्मेदारियों से पूरा करते है.
तो आइए आगे जानते हैं एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff) के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए?
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए योग्यता
अगर आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) में नौकरी पाना चाहते हैं, या एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनकर करियर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास जरूरी योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए छात्र को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए
- साथ ही छात्र को कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
- इसके अलावा अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, या एयरपोर्ट से जुड़ा कोई कोर्स कर लिया है, तो एयरपोर्ट पर नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
- साथ ही ग्राउंड स्टाफ के लिए आपको अंग्रेजी भाषा तथा हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ कंम्यूनकेशन स्किल भी बेहतर होना बहुत जरूरी है.
- एयरपोर्ट में नौकरी के लिए पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) की नौकरी के लिए आवेदक को शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट और स्वस्थ होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
अगर हम एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए आयु सीमा की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए आपकी आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा एयरपोर्ट के नियमों के मुताबिक उम्र में कुछ छूट दी जा सकती है.
यह भी पढ़े
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? (How to become an Airport Ground Staff in Hindi)
अगर आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पास करना चाहिए. साथ ही 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे. उसके बाद यदि आप चाहें तो डिप्लोमा कोर्स या ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं.
अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है. इसमें उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है.
इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एयरपोर्ट से जुड़ा कोई कोर्स कर लेते हैं, तो आपको एयरपोर्ट में नौकरी मिलने के चांस कुछ ज्यादा होते हैं.
अगर आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनना चाहते हैं, तो आपको सिलेक्शन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, तथा एचआर राउंड से गुजरना होगा.
जिसके लिए आपको कुछ अधिक स्टडी करने की जरूरत होती है. यदि आप इन सभी को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपका चयन एयरपोर्ट विभाग के माध्यम से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए होता है.
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और स्वस्थ रहें.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाएं? (How to find a Job in Airport Ground Staff)
अगर आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की नौकरियों की भर्तियां समय-समय पर निकलती रहती हैं. जिसकी जानकारी एयरपोर्ट की वेबसाइट या रोजगार समाचार पत्रों पर दी जाती है. जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के पश्चात आपको कुछ परीक्षणों के लिए बुलाया जाता है. जिसे आपको पास करना है. जो इस प्रकार है.
- समूह चर्चा (Group Description)
- व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)
- एचआर राउंड (HR Round)
इन परीक्षणों में आपसे सामान्य प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके साथ ही आपकी रीजनिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और आपके व्यवहार की भी परीक्षा होती है. यदि आप सभी को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. और ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात आपका सिलेक्शन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ Airport Ground Staff के पोस्ट पर होता है.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Airport Ground Staff)
अगर आप एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की तैयारी के लिए सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा 50% या 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अगर आप एयरपोर्ट से संबंधित या ग्राउंड स्टाफ से संबंधित कोई कोर्स करते हैं, तो ग्राउंड स्टाफ के नौकरी के लिए बेहतर होगा.
- आपको एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी. क्योंकि अगर कोई एयरपोर्ट से संबंधित सवाल पूछे तो उसका जवाब आपको तुरंत देना आना चाहिए.
- आप में संचार कौशल क्षमता होनी चाहिए.
- साथ ही आपके पास लिखने, सुनने और बात करने की क्षमता होनी चाहिए.
- किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए.
- आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for Airport Jobs)
अगर आप एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं.
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उसके अनुसार विज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुरूप फॉर्म भरें.
- सर्वप्रथम आपको भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) द्वारा जारी विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको अच्छी तरह से पढ़कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको अपना आईडी तथा पासवर्ड जनरेट करना है.
- आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद उस पद का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
- उसके बाद आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
- साथ ही आपको अपने हस्ताक्षर तथा फोटो स्कैन करके अपलोड करें.
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का भुगतान करना होगा और आप भुगतान चेक द्वारा या ऑनलाइन पे के माध्यम से भी कर सकते है.
- पेमेंट करने के बाद आपको उस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट करें.
- फॉर्म को पूरी तरह से भरने और सबमिट करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड 15 या 20 दिनों के बाद जारी किया जाता है. जिससे आपको यह पता चल जाता है कि आपका परीक्षा केंद्र कहां दिया गया है.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर कैसे बनाएं? (How to Build a Career in Airport Ground Staff)
अगर आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद एयरपोर्ट फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर छात्र एयरलाइन या एयरपोर्ट में करियर बनाना चाहते हैं. हालांकि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का काम बहुत जिम्मेदार है. लेकिन करियर बनाने के लिए यह एक बेहतर और अच्छा विकल्प है.
क्योंकि एयरलाइंस के क्षेत्र में कई कंपनियां बिजनेस के लिए आगे आ रही हैं. इसलिए हवाई अड्डे के इस क्षेत्र में तेजी से विकास होने के कारण, इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर काफी हद तक बढ़ गए.
इसलिए आज युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर मिल रहे हैं. क्योंकि निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने एयरलाइन कारोबार को बढ़ावा दिया है. इसलिए आप इन कंपनियों जैसे जेट एयरवेज, सहारा, इंडिगो, स्पाइसजेट आदि में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की नौकरी पा सकते हैं. और आप अपना करियर आसानी से बना सकते हैं.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का वेतन (Airport Ground Staff Salary)
अगर हम एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी की बात करें, तो सभी एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की सैलरी अलग-अलग होती है. फिर भी यदि हम भारत के एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी की बात करें, तो इनकी सैलरी लगभग 25,000 से 30,000 प्रति माह तक होती है. और जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे उनकी सैलरी में वृद्धि होते जाती है.
Airport Ground Staff FAQs
Question – एयरपोर्ट में कौन-कौन सी नौकरियां होती हैं?
Answer – अकाउंटेंट क्लर्क, टिकेट कलेक्टर, ग्राउंड स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, अपरेंटिस, केबिन क्रू, हेल्पर आदि जैसी नौकरियां एयरपोर्ट में होती है.
Question – एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – Airport Ground Staff के लिए छात्र को 12वीं कक्षा कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ 12वीं पास हो, अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, या एयरपोर्ट से जुड़ा कोई कोर्स कर लिया है, तो एयरपोर्ट पर नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही अंग्रेजी भाषा तथा हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ कंम्यूनकेशन स्किल होना बहुत जरूरी है.
Question – Airport Ground Staff का क्या काम होता है?
Answer – एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का काम बहुत जिम्मेदार होता है. जैसे एयरपोर्ट का रखरखाव करना और एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करना. इसके अलावा एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ यात्रियों का सामान उतरवाने से लेकर कार्गो स्टॉक का भी काम करता है. साथ ही यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी भी देनी होती है. ऐसी कई जिम्मेदारियां एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पर दी जाती हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने Airport Ground Staff Kaise Bane | Airport Ground Staff Me Job Pane Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ क्या है?
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए योग्यता
- Airport Ground Staff के लिए आयु सीमा (Age limit)
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाएं
- Airport Ground Staff की तैयारी कैसे करें?
- एयरपोर्ट जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?
- Airport Ground Staff में करियर कैसे बनाएं
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का वेतन
- Airport Ground Staff FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Airport Ground Staff Kaise Bane | Airport Ground Staff Me Job Pane Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह लेख एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff ) बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
Leave a Reply