General Knowledge Quiz: दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको आज का सवाल – कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको सबसे नीचे प्रश्न क्रं 10 में मिलेगा)
Interesting Trending Question: ऐसा कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जवाब हिंदी में
1. सवाल : वह कौनसा देश हैं जहाँ पर सूअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी हैं?
जवाब : फ्रांस
2. सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है?
जवाब : लोंग एक ऐसी चीज है जिसे इंसान खा भी सकता है और इससे महिलाये अपनी नाक में लगाती है.
3. सवाल : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब : औरत अपने पति को कभी राखी नहीं दे सकती है.
4. सवाल : लड़कियों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहा पाए जाते हैं?
जवाब : अफ्रीका में
5. सवाल : यदि कोई 18 साल की लड़की ढीले-ढाले कपड़े पहन कर आपके आगे झुक के प्रणाम करे तो सबसे पहले आपको क्या दिखेगा?
जवाब : उस लड़की का आचरण बहुत अच्छा है.
6. सवाल : जो कभी पानी नहीं पीता उस जानवर का क्या नाम है?
जवाब : रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है.
7. सवाल : कौन सा देश में सूरज आधी रात को चमकता है?
जवाब : नार्वे
8. सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब : जी हां, बिलकुल खा सकते है. क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं.
9. सवाल : शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है.
10. सवाल : ऐसा कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है?
जवाब : हाथी – Elephant जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर ऐसा कौन है जो अपना सारा काम हाथों की बजाय नाक से करता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से जुड़े प्रश्न उत्तर
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- मंत्रिपरिषद से जुड़े प्रश्न उत्तर
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते
Leave a Reply