दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको आज का सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते इस सवाल का जवाब बताते है. (इस सवाल का जवाब आपको सबसे नीचे प्रश्न क्रं 10 में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते?
- Location :- India
1. ऐसा कौन सा देश है जहाँ मात्र 27 लोग रहते है?
उत्तर: सी लैंड
2. ऐसी कौन सी ऐसी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
उत्तर: दांत
3. अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
उत्तर: नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
4. दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है?
उत्तर: बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है.
5. भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
उत्तर: नवापुर, जो महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है.
6. वह कौन है जो अपना सारा काम हाथो की जगह नाक से करता है?
उत्तर: हाथी
7. बताइए 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा, बताओ कैसे?
उत्तर: 888 + 88 + 8 + 8 + 8 = 1000
8. ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदलता रहता है?
उत्तर: टाइम क्या हुआ
9. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती?
उत्तर: सड़क
10. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते
उत्तर: खयाली पुलाव
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से जुड़े प्रश्न उत्तर
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- मंत्रिपरिषद से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply