GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
प्रतियोगी अजब-गजब सवाल जवाब
1. वह कौन सी पूजा है जिसे करने से हमारा पेट भर जाता है?
जवाब : पेट पूजा, जिसे करने से हमारा पेट भर जाता है.
2. बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन?
जवाब : चूना
3. क्या ऐसी चीज है जिसके पास Head भी है Tail भी है पर Body नहीं है?
जवाब : सिक्का (Coin)
4. ऐसी कौन दो Keys किसी भी दरवाजे को नहीं खोल सकती हैं?
जवाब : Monkey And Donkey
5. अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो आप बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा?
जवाब : पैदा हुए बच्चे के दांत ही नहीं थे, तो क्या रंग होगा.
6. संजय और धनंजय के बीच क्या है?
जवाब : दोनों के बीच “और” शब्द है.
7. ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नही होती है?
जवाब : स्क्रू-ड्राइवर
8. काली हूँ पर कोयल नहीं, लम्बी हूँ पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बंधी जाती है, मैया मेरा नाम बताती है?
जवाब : चोटी
9. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है?
जवाब : कसम
10. ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, डांट-फटकार
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है? (Aisi Kaun Si Chij Hai Jo Saare Bacche Khate Lekin Acchi Kisi Ko Nahi Lagti Hai), इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं शहर है घर नहीं?
- तीन पैरों वाला मैं हरपल चलता जाता हूँ 24 घंटे करता काम कभी न करूँ मैं आराम
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
Leave a Reply