Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन-सी जगह है, जहाँ पर सड़कें है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा).
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं, शहर है घर नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी जगह है जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं, शहर है घर नहीं?
- Location :- India
बुद्धिमानी जीके ट्रिकी सवाल IAS इंटरव्यू
1. पुलिस को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब : पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.
2. GST काउंसिल की 49वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
जवाब : नई दिल्ली में
3. हाल ही में किस बैंक ने ‘इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी योजना’ शुरू की है?
जवाब : इंडियन ओवरसीज बैंक
4. किस AIIMS ने हाल ही में ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुँचाने का ट्रायल किया है?
जवाब : AIIMS ऋषिकेश
5. वस्त्र मंत्रालय हाल ही में कहाँ ‘टेक्नोटक्स 2023’ का आयोजन करेगा?
जवाब : मुंबई में
यह भी पढ़े : ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं तो वापस 101 लोग आते हैं?
6. हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है?
जवाब : HDFC बैंक
7. हाल ही में शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
जवाब : बांग्लादेश के
8. हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और बांधों के लिए अंतराष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?
जवाब : IIT रूड़की
9. कौन सा भारी है: एक टन सोने की ईंट या एक टन रुई?
जवाब : दोनों का वजन एक टन है.
10. ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़कें है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, नक्शा जहाँ पर सड़कें है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन-सी जगह है, जहाँ पर सड़कें है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन है जो पहले लोगों से माफी मांगता है फिर उन्हें मार देता है?
- वह क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
- कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है?
- मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ बच्चे को खाए, बताओं क्या?
Leave a Reply