वो कौन सी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं?
Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वो कौन सी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अजब सवाल का गजब जवाब जाने
1. किस देश ने हाल ही में क्रिप्टो फर्मो को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है?
जवाब : अल सल्वाडोर
2. किस राज्य को हाल ही में गोंड पेंटिंग का GI टैग मिला है?
जवाब : मध्य प्रदेश
3. हाल ही में कौनसा राज्य सावरकर के जन्मदिन को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगा?
जवाब : महाराष्ट्र
4. हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब : 5.9%
5. कौनसा देश हाल ही में ‘अंतिम शेष परमाणु सयंत्रों’ को बंद करेगा?
जवाब : जर्मनी देश
यह भी पढ़े : भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
6. हाल ही में भारतीय नौसेना ने ‘सिक्योर मेरीटाइम कम्युनिकेशन’ विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब : रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट से
7. सबसे बेहतर रखरखाव वाला ‘टाइगर रिज़र्व’ हाल ही में किसे घोषित किया गया है?
जवाब : पेरियार टाइगर रिज़र्व
8. अंटार्कटिका में जन्म लेने वाले पहले शख्स का नाम क्या है?
जवाब : एमिलो पल्मा
9. हाल ही में निशा दहिया ने कजाकिस्तान में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : रजत पदक
10. ऐसी कौन सी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं?
जवाब : इस सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार है, अक्षर – म+र्द , औ+र+त
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौनसी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
- वह कौनसा देश है, जहां पर पेड़ों का कोई नामोनिशान नही है?
Leave a Reply