ऐसी कौन सी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे पड़े हुए हैं? बताओ तो जाने
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, ऐसी कौनसी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे पड़े हुए हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
1. भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब : अग्नि-5 भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल है.
2. ऊंट (Camel) पानी पीने के पश्चात गर्दन क्यों हिलाता है?
जवाब : ताकि गर्दन में रुका पानी उसके पेट में चला जाए.
3. मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : क्षण कहते है.
4. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे कभी इंसान खाना नहीं चाहता, लेकिन दूसरे लोगों से खा लेता है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, “धोखा” जो अक्सर लोग खाते है.
5. दही हांडी को किस राज्य में आधिकारिक खेल का दर्जा दिया गया है?
जवाब : महाराष्ट्र राज्य में
यह भी पढ़े : वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
6. भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी मालगाड़ी को क्या नाम दिया है?
जवाब : सुपर वासूकी नाम दिया है.
7. रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा है?
जवाब : बांग्लादेश के लिए लिखा है
8. ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाब : Larry.
9. हिंदी में बैंक (Bank) को क्या कहा जाता है?
जवाब : अधिकोष कहा जाता है.
10. ऐसी कौन सी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे हुए हैं?
जवाब : वर्ल्ड मैप (World Map) में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौनसी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे पड़े हुए हैं? (Aisi Kaunsi Jagah Hai Jaha Sabhi Nadiya Aur Samudra Sukhe Pade Huye Hai) इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
- किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
Leave a Reply