वह कौनसी चीज है जिसे आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, वह कौनसी चीज है जिसे आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
आश्चर्यजनक जीके प्रश्न उत्तर
1. कौनसी मछली पानी के बाहर कई दिन तक जीवित रह सकती है?
जवाब : एशिया की मेंडक मछली
2. दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौनसा है?
जवाब : चीता 60 कि मी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है
3. पशुओं का राजा, पक्षियों का राजा तथा मछलियों का राजा किसे माना जाता है?
जवाब : पशुऒ का राजा ‘सिंह’, पक्षियों का राजा ‘बाज’, मछलियों का राजा ‘शार्क’
4. टोर्च जैसी रोशनी लेकर चलने वाली मछली का क्या नाम है?
जवाब : जाइटेंटेक
5. पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर कौन है?
जवाब : अफ्रीकी हाथी
यह भी पढ़े : विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मच्छर नहीं हैं?
6. पक्षी कितनी ऊँचाई तक उड़ सकते है?
जवाब : समुद्र की सतह से 8848 मीटर अर्थात एवेरेस्ट की ऊँचाई के बराबर
7. पानी में रहने वाला सबसे बड़ा जीव कौनसा होता है?
जवाब : ब्लू हेल
8. वह कौनसा जानवर है जिसकी गर्दन सबसे लम्बी होती है?
जवाब : जिराफ़
9. वह कौनसा जानवर है जो खतरा महसूस होने पर अपने बच्चो को पेट में छिपा लेता है और फिर निकाल देता है?
जवाब : कंगारू
10. ऐसी कौन सी चीज है जो आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है?
जवाब : रात की नींद
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौनसी चीज है जिसे आदमी और औरत दोनों रात को लेना पसंद करते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सुबह उगते हुए सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
- भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है?
- वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
- दुनिया का ऐसा कौन सा सागर है जिसमें कोई डूब नहीं सकता है?
Leave a Reply