ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है? जानिए
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक सवाल के जवाब
1. प्रधानमंत्री पद से त्याग-पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब : श्री मोरारजी देसाई
2. मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त शुद्धिकरण के लिए उत्तरदाई है?
जवाब : वृक्क
3. गुलरुखी’ के नाम से किसे जाना जाता हैं?
जवाब : सिकन्दर लोदी
4. मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केंद्र क्या होता है?
जवाब : सेरेब्रम
5. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का नाम क्या था?
जवाब : महावीर
यह भी पढ़े : भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का क्या नाम है?
6. “सत्यमेव जयते” उक्ति कहाँ से ली गई थी?
जवाब : मुण्डकोपनिषद्
7. कुतुबमीनार के कार्य को किस शासक ने पूरा किया था?
जवाब : इल्तुतमिश
8. अशोक के ‘धम्म’ की परिभाषा कहाँ से ली गई है?
जवाब : राहुलोवादसुत्त
9. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन का होना अनिवार्य माना गया है?
जवाब : 33 प्रतिशत
10. बताइए, ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे भी देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है?
जवाब : ज्ञान जो आप किसी को दे भी देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन सी चीज है जो आप किसी को दे भी देते हैं, फिर भी आपके पास रहती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दिल्ली का पुराना नाम क्या था?
- भारत के किस नदी में हीरे पाए जाते हैं?
- संसार का सबसे बड़ा फुल कौन सा है
- छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
- ऐसा कौन सा देश है जहां सफेद कौवा पाया जाता है?
Leave a Reply