GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
Today Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हुए भी चढ़ती उतरती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हुए भी चढ़ती उतरती है?
- Location :- India
सवाल : चार टांग की हूँ एक नारी, छलनी सम मेरे छेद, पीड़ित को आराम मैं देती, बतलाओ भैया यह भेद?
जवाब : खटिया (चारपाई)
सवाल : दिन में सोये, रात को रोये जितना रोये उतना खोये बताओ क्या है?
जवाब : मोमबत्ती
सवाल : एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया लाए चाकू काटी गर्दन फिर से चलने लग गया बताओ क्या?
जवाब : पेन्सिल
सवाल : बताओ मैं हूँ हरे रंग की रानी, देखकर आये मुँह में पानी, जो भी मुझको चबाएँ
उसका मुँह लाला हो जाए?
जवाब : पान
सवाल : हरा चोर लाल मकान उसमें बैठा काला शैतान गर्मी में वह है, दिखाता सर्दी में गायब हो जाता बताओ क्या?
जवाब : तरबूज
सवाल : पैर नहीं पर चलती हूँ, कभी न राह बदलती हूँ, नाप-नाप कर चलती हूँ, तो भी न घर से टलती है?
जवाब : घड़ी
सवाल : भरा बदन रेखाएं तीन दाना खाती हाथ से बीन बताओ क्या?
जवाब : गिलहरी
सवाल : चलने को तो चलाता हूं गर्मी में सुख पहुंचाता हूं, पैर भी है मेरे तीन मगर आगे बढ़ नहीं पाता?
जवाब : पंखा
सवाल : तारों की जो ओढ़ चुनरिया, साँझ ढले आ जाती है, बच्चों, बोलो कौन हैं वो, जो चाँद से मिलवाती है?
जवाब : रात
आज के सवाल का जवाब (Ajab-Gajab Quiz) ऐसी कौन-सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हुए भी चढ़ती उतरती है?
जवाब : शराब
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसी कौन-सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हुए भी चढ़ती उतरती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
- किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं?
Leave a Reply