GK Quiz in Hindi : जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल SSC, Banking, Railway व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
इंसान के मरने के बाद दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
सवाल 1 – बाबर का मकबरा कहा स्थित है?
जवाब : काबुल
सवाल 2 – बसरा किसकी नस्ल है?
जवाब : मुर्गी की
सवाल 3 – बरमूडा त्रिकोण किस महासागर में स्थित है?
जवाब : अटलांटिक महासागर में
सवाल 4 – बांस क्या है?
जवाब : घास
सवाल 5 – बांध के जल को नीचे गिराकर टरबाइन को घूमाने में किस ऊर्जा का रूपांतरण गतिज ऊर्जा में होता है?
जवाब : स्थितिज ऊर्जा का
सवाल 6 – बाध की गुफा का निर्माण किस काल में करवाया गया?
जवाब : गुप्त काल
सवाल 7 – बाजार में मिलनेवाली गर्भनिरोधक गोलियों में क्या होता है?
जवाब : एस्टीरॉयड हार्मोन
सवाल 8 – बाजरे की फसल कब काटी जाती है?
जवाब : अक्टूबर-नवम्बर
सवाल 9 – बांदीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य कर्नाटक के किस जिले में हैं?
जवाब : मैसूर में
सवाल 10 – मरने के बाद इंसान का दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?
जवाब : मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक जिंदा रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे इंसान के मरने के बाद दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इस संसार में कितने भगवान हैं?
- भगवान से पहले इस दुनिया में कौन था?
- चीन में हिंदुओं की संख्या कितनी है?
Leave a Reply