GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
किस जानवर को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
सवाल : सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है”?
जवाब : बाल गंगाधर तिलक
सवाल : मोहनजोदड़ो को अन्य किस एक नाम से भी जाना जाता है?
जवाब : माउण्ट ऑफ डेड
सवाल : ‘शाहनामा’ किसकी कृति है?
जवाब : फिरदौस
सवाल : 1930 की प्रसिद्ध नमक नमक यात्रा सत्याग्रह यात्रा का नाम क्या था ?
जवाब : दांडी यात्रा
सवाल : वन्दे मातरम् गीत के लेखक थे
जवाब : बंकिमचन्द्र
सवाल : कौन सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था?
जवाब : सी. राजगोपालाचारी
सवाल : किसे सीमान्त गांधी कहा जाता है?
जवाब : अब्दुल गफ्फार खाँ
सवाल : महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी?
जवाब : 30 जनवरी, 1948
सवाल : वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था?
जवाब : पाटलिपुत्र
सवाल : किस जानवर को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है?
जवाब : हाथी को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है. यानी आपको बता दें कि शेर को हाथी से डर लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे किस जानवर को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
- किस जानवर का दिल दिमाग में होता है?
- ऐसा कौन सा जानवर है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं सोता है?
Leave a Reply