General Knowledge Question Answer : देश की नदियों के बारे में आप कितना जानते हैं ये आज के इस प्रश्नोत्तरी से ही पता चल जाएगा. तो फिर पता करिए आपको इन सवालों के जवाब मालूम हैं या नहीं.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
Interesting GK Questions: भारत में ऐसी कौन-सी नदी धरती के नीचे बहती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत में ऐसी कौन-सी नदी धरती के नीचे बहती है?
- Location :- India
सवाल : भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब : भारत की सबसे लंबी नदी ब्रह्मपुत्र है. इसकी लंबाई करीब 2,900 किलोमीटर है.
सवाल : गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ?
जवाब : कुतुबुदीन ऐबक
सवाल : कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब : नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है.
सवाल : साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है?
जवाब : राजस्थान
सवाल : भारत की प्रमुख नदियों के क्या नाम हैं?
जवाब : सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, नर्मदा और कृष्णा भारत की प्रमुख नदिया हैं.
सवाल : खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए?
जवाब : चंदेल
सवाल : घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
जवाब : भरतपुर (राजस्थान)
सवाल : गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब : गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से होता है.
सवाल : ‘गीत गोबिंद’ किसने लिखी?
जवाब : जयदेव
सवाल : भारत में कौन-सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब : इस चमत्कार को वैज्ञानिक भी समझने में फेल हैं. इसमें शॉकिंग बात ये है कि ये नदी धरती के नीचे बहती है और दिखाई नहीं देती है. इस नदी का नाम सरस्वती (Saraswati) है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में भारत में ऐसी कौन-सी नदी धरती के नीचे बहती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और कहां है?
- पहाड़ों की मल्लिका किस राज्य को कहा जाता है?
- ऐसा कौन सा फल जो इंसान का मांस खाता है?
Leave a Reply