Interesting GK Quiz : आप कहीं भी जाइए कुछ भी कीजिए इतिहास हमेशा एक जैसा ही रहता है. आज हम आपको रोचक जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जिनके जवाब अतरंगी है.
जीके ट्रेंडिंग क्विज (GK Trending Quiz): जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए रोचक कुछ प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
- Location :- India
सवाल 1 – ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब : नमक
सवाल 2 – ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब : सोते हुए सपना
सवाल 3 – कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब : मेंढक
सवाल 4 – सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है?
जवाब : रोम
सवाल 5 – ऐसा कौन सा अंग है जो पत्नी अपने पति को कभी नहीं छूने देती?
जवाब : अपने पैर
सवाल 6 – शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया?
जवाब : 22 मार्च 1957
सवाल 7 – अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा
सवाल 8 – कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है?
जवाब : 165 मी.
सवाल 9 – एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है?
जवाब : कुलनाम
सवाल 10 – 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
आज के सवाल का जवाब : आपको बता दें कि चीन के शांझी में हेंग माउंटेन पर एक ऐसा मंदिर है जो 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर अजीबगरिब तरीके से लटका हुआ है। इसे Hanging Monastery के नाम से भी जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून सफेद रंग का होता है?
- भारत के किस शहर को ‘मिर्ची का शहर’ कहा जाता है?
- उस पक्षी का नाम बताइए जो उड़ने की कोशिश करता है तो मर जाता है?
Leave a Reply