Interesting GK Quiz: इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमाग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – हनुमानजी के गदे का क्या नाम है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: हनुमानजी के गदे का क्या नाम है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: हनुमानजी के गदे का क्या नाम है?
- Location :- India
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किस देश ने विश्व का पहला मीथेन-ईंधन वाला अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है?
जवाब : चीन
2. 13 जुलाई 2023 को एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) के कार्यकारी बोर्ड की 11वीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया?
जवाब : कोलंबिया के कार्टाजेना
3. विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक देवेश उत्तम को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?
जवाब : लिथुआनिया
4. उत्तर प्रदेश सरकार ने 18000 करोड़ रूपये की 2 थर्मल पॉवर परियोजनाओं को कहाँ स्थापित करने की मंजूरी दी है?
जवाब : सोनभद्र के ओबरा
5. किस राज्य की ग्रामीण आजीविका मिशन को गोल्ड श्रेणी में “स्टेट ऑफ गवर्नेंस इंडिया 2047” थीम के अंतर्गत स्कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
जवाब : जम्मू- कश्मीर
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया?
जवाब : फ्रांस
7. 12 जुलाई, 2023 को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता?
जवाब : ज्ञानेश्वरी यादव
8. पेरिस में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक किसने जीता?
जवाब : निषाद कुमार
9. नागरिकों की सुविधा के लिए हाल ही में ‘मोबाइल दोस्त ऐप’ किस राज्य में लॉन्च किया गया है?
जवाब : जम्मू और कश्मीर
10. क्या आप जानते हैं कि आखिर हनुमानजी के गदे का क्या नाम था?
जवाब : हनुमान जी के गदे का नाम कौमोदकी गदा था, उन्हें यह गदा धन के देवता कुबेर द्वारा दिया गया था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर हनुमानजी के गदे का क्या नाम है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सी बीमारी होने के बाद हमें पपीता नहीं खाना चाहिए?
- कौन सा जीव आग में जलने पर बम की तरह फटता है?
- भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है?
Leave a Reply